UP रोडवेज में नौकरी पाने का सुनहरा मौका, मेरठ समेत इन जिलों में होगी 5 हजार महिला कंडक्टरों की भर्ती; जानें कैसे करें आवेदन

परिवहन राज्य मंत्री (Independent Charge) दयाशंकर सिंह ने बताया कि भर्ती के लिए इंटरमीडिएट योग्यता के साथ सीसीसी प्रमाण पत्र होना अनिवार्य है। इंटरमीडिएट में प्राप्त अंकों की मेरिट निर्धारित कर महिला अभ्यर्थियों को सीधे संविदा कंडक्टर के पद पर रखा जाएगा।
 | 
UP ROADWAYS
उत्तर प्रदेश परिवहन निगम में करीब 5 हजार महिला अभ्यर्थियों को सीधे संविदा कंडक्टर के पद पर रखा जाएगा। महिला अभ्यर्थियों की संविदा के लिए उन्हें उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन और यूपी कौशल विकास मिशन का सदस्य होना या एनसीसी बी प्रमाण पत्र, एनएसएस और स्काउट गाइड संस्थान का राज्य पुरस्कार और राष्ट्रपति पुरस्कार प्रमाण पत्र होना अनिवार्य है। READ ALSO:-बिजनौर : धामपुर में सुनार की दुकान पर काम करने वाले युवक की संदिग्ध अवस्था में मौत, परिजनों ने जताई हत्या की आशंका

 

परिवहन राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) दयाशंकर सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि भर्ती के लिए इंटरमीडिएट योग्यता के साथ सीसीसी प्रमाण पत्र होना अनिवार्य है। इंटरमीडिएट में प्राप्त अंकों की मेरिट निर्धारित कर महिला अभ्यर्थियों को सीधे संविदा कंडक्टर के पद पर रखा जाएगा। उन्होंने बताया कि एनसीसी बी प्रमाण पत्र, एनएसएस प्रमाण पत्र, भारत स्काउट एंड गाइड संस्थान का राज्य पुरस्कार और राष्ट्रपति पुरस्कार प्रमाण पत्र धारक महिला अभ्यर्थियों को भी इंटरमीडिएट प्राप्त अंकों का 5 प्रतिशत वेटेज दिया जाएगा। 

 

इन जिलों में होगी भर्ती 
उन्होंने कहा कि महिला कंडक्टरों को उसी दर से भुगतान किया जाएगा, जो संविदा चालक/कंडक्टर के लिए अनुमन्य पारिश्रमिक दरों पर है। परिवहन मंत्री ने कहा कि महिला अभ्यर्थियों को उनके गृह जिले के अंतर्गत आने वाले डिपो में नियुक्त किया जाएगा। उन्होंने बताया कि कंडक्टर के पद पर भर्ती के लिए 06 फरवरी, 17 फरवरी, 20 फरवरी और 04 मार्च, 2025 को रोजगार मेले भी आयोजित किए जाएंगे। 06 फरवरी को नोएडा, आगरा, मुरादाबाद, लखनऊ, गोरखपुर, 17 फरवरी को गाजियाबाद, अलीगढ़, बरेली, अयोध्या, वाराणसी, 20 फरवरी को मेरठ, इटावा, हरदोई, देवीपाटन, आजमगढ़ और 04 मार्च को सहारनपुर, झांसी, कानपुर, चित्रकूट धाम-बांदा, प्रयागराज क्षेत्रों में रोजगार मेले आयोजित किए जाएंगे।

 SONU

रोजगार मेले के जरिए होगी नियुक्ति
उन्होंने बताया कि रोजगार मेले के साथ ही निगम की वेबसाइट www.upsrtc.com पर क्षेत्रवार ऑनलाइन आवेदन के लिए अलग-अलग लिंक भी उपलब्ध कराए जाएंगे। प्रमाण पत्रों का सत्यापन ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरह से किया जाएगा। जानकारी के मुताबिक सभी मापदंड पूरे करने वाले अभ्यर्थियों को संविदा के आधार पर रखा जाएगा। हालांकि नियुक्त होने वाले अभ्यर्थियों को संविदा चालक और कंडक्टर के समान ही मापदंड दिए जाएंगे।

देश दुनिया के साथ ही अपने शहर की ताजा खबरें अब पाएं अपने WHATSAPP पर, क्लिक करें। Khabreelal के Facebookपेज से जुड़ें, Twitter पर फॉलो करें। इसके साथ ही आप खबरीलाल को Google News पर भी फॉलो कर अपडेट प्राप्त कर सकते है। हमारे Telegram चैनल को ज्वाइन कर भी आप खबरें अपने मोबाइल में प्राप्त कर सकते है।