बिजनौर : धामपुर में सुनार की दुकान पर काम करने वाले युवक की संदिग्ध अवस्था में मौत, परिजनों ने जताई हत्या की आशंका

बिजनौर के धामपुर में एक युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। युवक एक सुनार की दुकान पर काम करता था और उसे दुकान के पीछे बेहोशी की हालत में पाया गया। बाद में डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। युवक के परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है और पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
 | 
DHAMPUR
बिजनौर जिला प्रभारी अनिल कुमार शर्मा खबरी लाल मीडिया।बिजनौर जिले के धामपुर में नवयुवक अभिषेक की संदिग्ध अवस्था में मौत। धामपुर में सराफा बाजार में एक सुनार की दुकान पर अभिषेक नाम का युवक ग्राम भवानीपुर तरखोला का निवासी कार्य करता था उक्त दुकान पर नवजात की मौत हो गई। READ ALSO:-   बिजनौर में भीषण सड़क हादसा, स्कूटी और बस की टक्कर के बाद बस में लगी आग, स्कूटी सवार महंत बुरी तरह घायल                          

 

धामपुर पुलिस को सूचना मिलने पर अपर पुलिस अधीक्षक एवं अन्य पुलिस बल मौके पर पहुंचकर कार्रवाई शुरू कर दी बिजनौर से सूचना मिलने पर पहुंची फोरेंसिक टीम ने भी घटनास्थल पर अपनी जांच शुरू कर दी।                                        

 

अभिषेक उर्फ गुड्डू 3 दिन बाद सुनार की दुकान पर काम करने पहुंचा था किसी कार्य के लिए दुकान के पीछे हिस्से में गया जब काफी देर तक अभिषेक वापस दुकान पर नहीं आया तो सुनार ने अंदर पीछे जाकर देखा तो गुड्डू बेहोश पड़ा था उसको लेकर डॉक्टर के यहां पहुंचे तो वहां पर सूचना मिलने पर नवयुवक के परिजन भी पहुंच गए डॉक्टर ने जांच करने पर गुड्डू को मृत घोषित कर दिया 

 

घटना के विवरण:
  • स्थान: धामपुर, बिजनौर
  • पीड़ित: अभिषेक उर्फ गुड्डू
  • घटना: अभिषेक को दुकान के पीछे बेहोशी की हालत में पाया गया और बाद में उसकी मौत हो गई।
  • शक: युवक के परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है।
  • पुलिस की कार्रवाई: पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

 SONU

नवयुवक के परिजनों ने हत्या की आशंका जताई तथा कोतवाली धामपुर में हत्या की आशंका की तहरीर दी पुलिस ने जांच करके कार्रवाई करने की बात कही है गुड्डू के परिजनों का आरोप है कि गुड्डू के गले पर रस्सी के निशान थे। पुलिस ने सबको अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम की कार्यवाही के लिए बिजनौर भेजना सुनिश्चित किया। 

देश दुनिया के साथ ही अपने शहर की ताजा खबरें अब पाएं अपने WHATSAPP पर, क्लिक करें। Khabreelal के Facebookपेज से जुड़ें, Twitter पर फॉलो करें। इसके साथ ही आप खबरीलाल को Google News पर भी फॉलो कर अपडेट प्राप्त कर सकते है। हमारे Telegram चैनल को ज्वाइन कर भी आप खबरें अपने मोबाइल में प्राप्त कर सकते है।