UP : वर्दी में पुलिस इंस्पेक्टर...जुबां पर एक्टर राजकुमार के जबरदस्त डायलॉग, रील बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे पुलिसवाले

 इन दिनों सोशल मीडिया पर रील्स बनाने का जुनून चरम पर है। लाइक और कमेंट के पीछे भागते लोग अक्सर ऐसी गलतियां कर बैठते हैं, जो बाद में उनके लिए महंगी साबित होती हैं।
 | 
BARANBANKI
इन दिनों सोशल मीडिया पर रील बनाने का शौक चरम पर है। लाइक और कमेंट के पीछे भागते लोग अक्सर ऐसी गलतियां कर बैठते हैं, जो बाद में उन्हें महंगी पड़ जाती हैं। READ ALSO:-UP : आंखें फोड़ दी, हड्डियां तोड़ दी, हाथ-पैर बांधकर गैंगरेप कर की हत्या, दलित लड़की के नग्न शव की हालत देख महिलाएं हुई बेहोश

 

ताजा मामला बाराबंकी जिले का है, जहां एक दीवान और एक सब इंस्पेक्टर ने रूट डायवर्जन के दौरान बैरियर पर खड़े होकर रील बना ली। इस रील में वे मशहूर अभिनेता राजकुमार के डायलॉग बोलते नजर आ रहे हैं। मामला तब चर्चा में आया जब लोगों ने देखा कि यह दीवान पहले भी अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर वर्दी और हथियारों के साथ कई वीडियो पोस्ट कर चुका है। बताया जा रहा है कि यह दीवान कोठी थाने में तैनात है। 


 

लोगों का कहना है कि वर्दी की मर्यादा को दरकिनार कर यह पुलिसकर्मी सोशल मीडिया पर रील बना रहा है और हथियारों का प्रदर्शन कर रहा है। वीडियो वायरल होने के बाद अब लोग बाराबंकी पुलिस से कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। सवाल यह उठता है कि क्या कानून के रक्षक सोशल मीडिया पर शोहरत पाने की होड़ में अपनी जिम्मेदारियों से भटकने लगे हैं।

देश दुनिया के साथ ही अपने शहर की ताजा खबरें अब पाएं अपने WHATSAPP पर, क्लिक करें। Khabreelal के Facebookपेज से जुड़ें, Twitter पर फॉलो करें। इसके साथ ही आप खबरीलाल को Google News पर भी फॉलो कर अपडेट प्राप्त कर सकते है। हमारे Telegram चैनल को ज्वाइन कर भी आप खबरें अपने मोबाइल में प्राप्त कर सकते है।