UP : वर्दी में पुलिस इंस्पेक्टर...जुबां पर एक्टर राजकुमार के जबरदस्त डायलॉग, रील बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे पुलिसवाले
इन दिनों सोशल मीडिया पर रील्स बनाने का जुनून चरम पर है। लाइक और कमेंट के पीछे भागते लोग अक्सर ऐसी गलतियां कर बैठते हैं, जो बाद में उनके लिए महंगी साबित होती हैं।
Feb 2, 2025, 18:05 IST
|

इन दिनों सोशल मीडिया पर रील बनाने का शौक चरम पर है। लाइक और कमेंट के पीछे भागते लोग अक्सर ऐसी गलतियां कर बैठते हैं, जो बाद में उन्हें महंगी पड़ जाती हैं। READ ALSO:-UP : आंखें फोड़ दी, हड्डियां तोड़ दी, हाथ-पैर बांधकर गैंगरेप कर की हत्या, दलित लड़की के नग्न शव की हालत देख महिलाएं हुई बेहोश
ताजा मामला बाराबंकी जिले का है, जहां एक दीवान और एक सब इंस्पेक्टर ने रूट डायवर्जन के दौरान बैरियर पर खड़े होकर रील बना ली। इस रील में वे मशहूर अभिनेता राजकुमार के डायलॉग बोलते नजर आ रहे हैं। मामला तब चर्चा में आया जब लोगों ने देखा कि यह दीवान पहले भी अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर वर्दी और हथियारों के साथ कई वीडियो पोस्ट कर चुका है। बताया जा रहा है कि यह दीवान कोठी थाने में तैनात है।
वर्दी में रील बनाने का शौक कहीं पड़ न जाए भारी, पुलिसकर्मियों की हरकत पर उठे सवाल@Uppolice #BreakingNews #UPNews #viralvideo pic.twitter.com/c4Sr7OOX9C
— Punjab Kesari-UP/UK (@UPkesari) February 2, 2025
लोगों का कहना है कि वर्दी की मर्यादा को दरकिनार कर यह पुलिसकर्मी सोशल मीडिया पर रील बना रहा है और हथियारों का प्रदर्शन कर रहा है। वीडियो वायरल होने के बाद अब लोग बाराबंकी पुलिस से कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। सवाल यह उठता है कि क्या कानून के रक्षक सोशल मीडिया पर शोहरत पाने की होड़ में अपनी जिम्मेदारियों से भटकने लगे हैं।