UP : हाथरस में दर्दनाक हादसा, भोले बाबा के सत्संग में भगदड़, मची चीख-पुकार...80 से ज्यादा श्रद्धालुओं की हुई मौत,150 घायल
उत्तर प्रदेश के हाथरस के एक गांव में भोले बाबा का सत्संग आयोजित किया गया था। इस सत्संग में अचानक भगदड़ मचने से 27 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई है जबकि कई लोग गंभीर रूप से घायल हैं। घायलों को अस्पताल ले जाया जा रहा है।
Updated: Jul 2, 2024, 18:30 IST
|
उत्तर प्रदेश के हाथरस में आज बड़ा हादसा हुआ है। मंगलवार को रतिभापुर गांव में भोले बाबा के सत्संग के समापन समारोह में भगदड़ मच गई। एटा के सीएमओ उमेश त्रिपाठी ने हादसे में 80 लोगों की मौत की पुष्टि की है। हादसे की वजह से पूरे इलाके में हड़कंप मचा हुआ है। Read also:-UP : घर में थी चार पत्नियां, फिर भी हुसैन ने की हिंदू लड़की से शादी, CCTV कैमरे वाले बेडरूम में दोस्तों के साथ मिल कर किया गैंगरेप...अब होगी कार्रवाई.....
वहीं, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हादसे का संज्ञान लेते हुए जांच के आदेश दिए हैं। एडीजी आगरा और अलीगढ़ कमिश्नर की अध्यक्षता में जांच टीम गठित की गई है। मृतकों में 25 महिलाएं बताई जा रही हैं। वहीं, कई लोग घायल हैं, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
VIDEO | Hathras Stampede: “We have received 27 bodies from the ‘satsang’ that was going on in Hathras. Out of these, 25 are female and two are male. Police are carrying out their proceedings and our team is ready to conduct post-mortem after they are done,” says Etah Chief… pic.twitter.com/1xkd9d1UuV
— Press Trust of India (@PTI_News) July 2, 2024
तेज़ गर्मी के कारण भगदड़ की आशंका सूत्रों के मुताबिक, पुलिस की टीमें और प्रशासन के अधिकारी राहत और बचाव कार्य में जुटे हैं। घायल महिलाओं, बच्चों, पुरुषों को बेहोशी की हालत में एटा, अलीगढ़, सिकंदराराऊ अस्पताल ले जाया गया है। सूत्रों के मुताबिक, पंडाल में भीषण गर्मी और उमस के कारण भगदड़ की स्थिति पैदा हुई।
देर रात पुलिस प्रशासन और एंबुलेंस मौके पर पहुंची। हालांकि लखनऊ में किसी बड़े जिम्मेदार अधिकारी ने अभी तक कोई अपडेट नहीं दिया है, लेकिन सीएमओ ने बताया है कि बड़ी संख्या लोगों के शव अस्पताल पहुंच चुके हैं। घायलों का इलाज किया जा रहा है। पूरे गांव को छावनी में तब्दील कर दिया गया है।
मुख्यमंत्री ने हादसे पर दुख जताया
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मृतकों के शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है। मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को तत्काल मौके पर पहुंचकर राहत कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए। घायलों के समुचित इलाज के निर्देश दिए। उन्होंने घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना भी की।
साथ ही उन्होंने आयोजन समिति समेत स्थानीय प्रशासन के खिलाफ कार्रवाई की तैयारी करने को भी कहा। आपको बता दें कि पूरी घटना पर मुख्यमंत्री कार्यालय से रिपोर्ट तलब की गई है। मुख्यमंत्री ने आदेश दिया है कि भगदड़ के लिए जिम्मेदार लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए। दोषियों को बख्शा न जाए।