UP : ‘एक भी नहीं बचेगा, दूध का दूध-पानी का पानी होगा’, संभल हिंसा पर बोले मुख्यमंत्री योगी-मुस्लिम इलाकों में हिंदू जुलूस मुस्लिम इलाकों…
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को विधानसभा के शीतकालीन सत्र के दौरान संभल से लेकर बहराइच तक हुए सांप्रदायिक दंगों को लेकर विपक्ष के हमलों का करारा जवाब दिया।
Updated: Dec 16, 2024, 16:36 IST
|
उत्तर प्रदेश में विधानसभा का शीतकालीन सत्र चल रहा है। इस दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने समाजवादी पार्टी पर जमकर निशाना साधा और दंगों की क्रोनोलॉजी याद दिलाई। संभल और बहराइच मामले पर उन्होंने कहा कि एक भी दोषी को बख्शा नहीं जाएगा। मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि विपक्ष ने हमेशा बांटने और काटने की राजनीति की है, इसीलिए उन्होंने कहा कि न बांटेंगे, न काटेंगे। READ ALSO:-बॉलीवुड सुपरस्टार शक्ति कपूर थे अपहरणकर्ताओं के निशाने पर, गिरफ्तार अपराधियों ने किया चौंकाने वाला खुलासा!
संभल हिंसा पर मुख्यमंत्री योगी
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा, सत्य को कोई छुपा नहीं सकता, संभल में सर्वे पर ऐतराज क्यों, वहां देशी बनाम विदेशी मुस्लमानों का तकरार है, संभल हिंसा आपसी बर्चस्व के काऱण हुई, राम के बिना हमारा कोई काम नहीं, राम से आपलोगों को चिढ क्यों है। जय श्रीराम का नारा सम्प्रदायिक कब से हो गया , हिन्दुओं की हत्या पर एक शब्द नहीं निकल रहे हैं और अब घडियाली आंसू बहा रहे हैं , दंगा में शामिल किसी भी व्यक्ति को नहीं छोड़ा जाएगा
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा, सत्य को कोई छुपा नहीं सकता, संभल में सर्वे पर ऐतराज क्यों, वहां देशी बनाम विदेशी मुस्लमानों का तकरार है, संभल हिंसा आपसी बर्चस्व के काऱण हुई, राम के बिना हमारा कोई काम नहीं, राम से आपलोगों को चिढ क्यों है। जय श्रीराम का नारा सम्प्रदायिक कब से हो गया , हिन्दुओं की हत्या पर एक शब्द नहीं निकल रहे हैं और अब घडियाली आंसू बहा रहे हैं , दंगा में शामिल किसी भी व्यक्ति को नहीं छोड़ा जाएगा
संभल में एक भी गिरफ्तारी बिना साक्ष्य के नहीं हो रही है...
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) December 16, 2024
याद रखना! जिसने भी पत्थरबाजी की होगी, माहौल खराब किया होगा, उसमें से एक भी नहीं बचेगा... pic.twitter.com/c89eHYmBIW
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि संभल जिले में किस तरह माहौल खराब किया गया। इसका इतिहास 1947 से शुरू हुआ। 1947 में 1 और 1998 में 6 लोगों की मौत हुई। 1958 और 1962 में दंगे हुए। 1976 में 5 लोगों की मौत हुई। 1978 में 184 हिंदुओं की सामूहिक हत्या कर दी गई। उन्होंने सपा से कहा कि वे इस सच्चाई को स्वीकार नहीं करेंगे। 1980 और 82 में भी हिंसा हुई। 1986 में 4 लोगों की हत्या हुई। यह सिलसिला लगातार चलता आ रहा है। 1947 से अब तक 209 हिंदुओं की जान जा चुकी है: सीएम
उन्होंने आगे कहा कि 1947 से अब तक 209 हिंदुओं की जान जा चुकी है। उनके लिए किसी ने दो शब्द भी संवेदना के नहीं कहे। सीएम योगी ने कहा कि बहराइच में निर्दोष राम गोपाल मिश्रा की बेरहमी से हत्या कर दी गई। उनकी हत्या उनके घर में घुसकर की गई। सरकार भरोसा दिलाती है कि किसी भी दोषी को बख्शा नहीं जाएगा। जीरो टॉलरेंस की नीति अपनाई जाएगी। संभल और बहराइच की घटनाओं के वीडियो देखे जा सकते हैं, जिसमें घरों पर पत्थर एकत्र करके रखे गए।
मुस्लिम इलाकों में हिंदुओं के जुलूस क्यों नहीं निकल सकते?: मुख्यमंत्री योगी
मुख्यमंत्री ने कहा कि अगर मुस्लिम त्योहारों के जुलूस हिंदू इलाकों में निकल सकते हैं, तो फिर मुस्लिम इलाकों में हिंदू त्योहारों के जुलूस क्यों नहीं निकल सकते। कोई कैसे कह सकता है कि मुस्लिम इलाकों में हिंदुओं के जुलूस नहीं निकल सकते। सड़क किसी की नहीं है। जय श्री राम का नारा भड़काऊ नहीं है। अगर कोई हिंदू कहे कि अल्लाह-हू-अकबर का नारा मत लगाओ, तो कैसा लगेगा? क्या मुसलमान इसे स्वीकार करेंगे?
मुख्यमंत्री ने कहा कि अगर मुस्लिम त्योहारों के जुलूस हिंदू इलाकों में निकल सकते हैं, तो फिर मुस्लिम इलाकों में हिंदू त्योहारों के जुलूस क्यों नहीं निकल सकते। कोई कैसे कह सकता है कि मुस्लिम इलाकों में हिंदुओं के जुलूस नहीं निकल सकते। सड़क किसी की नहीं है। जय श्री राम का नारा भड़काऊ नहीं है। अगर कोई हिंदू कहे कि अल्लाह-हू-अकबर का नारा मत लगाओ, तो कैसा लगेगा? क्या मुसलमान इसे स्वीकार करेंगे?