UP : सिटी कार्ट मॉल में बंदर ने घंटों मचाया उत्पात, लड़की के पड़ा पीछे और खींचे बाल, किसी को मारे थप्पड़, देखें वीडियो वायरल
उत्तर प्रदेश के झांसी में सिटी कार्ट मॉल में एक बंदर घुस आया और उछल-कूद करता रहा। इस दौरान बंदर एक लड़की पर बैठ गया। उसने मॉल में एक घंटे तक खूब उत्पात मचाया। सोशल मीडिया पर यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है।
Jan 12, 2025, 07:00 IST
|
उत्तर प्रदेश के झांसी के मऊरानीपुर कस्बे के सिटी कार्ट मॉल में एक अनोखी घटना ने सभी को हैरान कर दिया। मॉल में अचानक एक बंदर घुस आया, जिससे वहां मौजूद लोगों में चीख-पुकार मच गई। खास तौर पर बंदर ने एक लड़की पर हमला कर दिया। इतना ही नहीं बंदर बार-बार उस पर कूदता रहा, जिससे लड़की जोर-जोर से चीखने लगी। कुछ लोगों ने इस घटना का वीडियो बना लिया।READ ALSO:-मेरठ में नो हेलमेट-नो फ्यूल : मेरठ में बिना हेलमेट के नहीं मिलेगा पेट्रोल! DM ने जारी किए निर्देश
@khabreelal_news उत्तर प्रदेश के झांसी में सिटी कार्ट मॉल में एक बंदर घुस आया और उछल-कूद करता रहा। इस दौरान बंदर एक लड़की पर बैठ गया। उसने मॉल में एक घंटे तक खूब उत्पात मचाया। सोशल मीडिया पर यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। pic.twitter.com/5AK4ilmU8w
— MK Vashisth-Managing Editor-Khabreelal Media & PR (@vadhisth) January 11, 2025
एक घंटे तक जमकर मचाया उत्पात
बंदर को काबू करने की काफी कोशिश की गई। वहां मौजूद लोगों ने कंबल डालकर उसे पकड़ने की कोशिश की, लेकिन बंदर कूदता रहा और किसी ने उसे नहीं पकड़ा। उसने करीब एक घंटे तक मॉल में खूब उत्पात मचाया। इस घटना के दौरान मॉल में मौजूद लोगों ने बंदर की हरकत का वीडियो बना लिया, जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। यह वीडियो झांसी में चर्चा का विषय बन गया है।
वन विभाग की टीम पकड़ने पहुंची
घटना की सूचना मिलने पर वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची, लेकिन तब तक बंदर वहां से भाग चुका था। फिलहाल वन विभाग इस बंदर को पकड़ने के लिए अभियान चलाने की तैयारी कर रहा है।
घटना की सूचना मिलने पर वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची, लेकिन तब तक बंदर वहां से भाग चुका था। फिलहाल वन विभाग इस बंदर को पकड़ने के लिए अभियान चलाने की तैयारी कर रहा है।
लोग डरे हुए हैं
इस घटना से मॉल में मौजूद लोग कुछ देर के लिए तो डर गए, लेकिन बाद में यह घटना उनके लिए मनोरंजन का विषय भी बन गई। मॉल प्रबंधन ने भविष्य में ऐसी घटनाओं से निपटने के लिए सतर्कता बरतने का आश्वासन दिया है।
इस घटना से मॉल में मौजूद लोग कुछ देर के लिए तो डर गए, लेकिन बाद में यह घटना उनके लिए मनोरंजन का विषय भी बन गई। मॉल प्रबंधन ने भविष्य में ऐसी घटनाओं से निपटने के लिए सतर्कता बरतने का आश्वासन दिया है।