UP : यूपी रोडवेज की बसों के यात्री किराए में हुई बढ़ोतरी, महंगा हुआ सफर, पड़ेगा यात्रियों की जेब पर असर, देखें क्या होगा किराया
रोडवेज बसों में यात्री किराया 25 पैसे प्रति किलोमीटर बढ़ाया गया है, जिससे यात्रियों की पॉकेट पर इसका असर पड़ेगा।
Tue, 31 Jan 2023
| 
रोडवेज बसों में यात्री किराया 25 पैसे प्रति किलोमीटर बढ़ाया गया है, जिससे यात्रियों की जेब ढीली होगी। मेरठ से लखनऊ के लिए 112 रुपये, दिल्ली के लिए 22 रुपये, बुलंदशहर, कौशांबी (गाजियाबाद) के लिए 19 रुपये और मुजफ्फरनगर जिले के लिए 14-14 रुपये वर्तमान किराए के अतिरिक्त देना होगा। इसी तरह अन्य जगहों का किराया बढ़ेगा।Read Also:-पेट्रोल और डीजल के वाहन चलाने वाले हो जाए सतर्क! एक फरवरी से ऐसी एक लाख से ज्यादा कारें जब्त की जाएंगी
इस माह की शुरुआत में परिवहन निगम की ओर से साधारण बसों का किराया बढ़ाने का प्रस्ताव दिया गया था। रोडवेज विभाग के अधिकारियों का कहना है कि किराया बढ़ने से रोडवेज को काफी फायदा होगा। डीजल और स्पेयर पार्ट्स के दाम पिछले कई सालों से बढ़ रहे हैं, लेकिन किराया नहीं बढ़ाया गया। किराया बढऩे से रोडवेज को हर महीने करोड़ों रुपए का मुनाफा होगा। वर्तमान में मेरठ क्षेत्र के पांच डिपो से प्रतिदिन करीब एक करोड़ की आय होती है। 25 पैसे प्रति किलोमीटर की वृद्धि से प्रतिदिन लाखों रुपये की आय में वृद्धि होगी। वहीं, पूर्वांचल एक्सप्रेस वे और आगरा नोएडा एक्सप्रेस वे पर बसों के परमिट संबंधी प्रस्ताव को फिलहाल के लिए टाल दिया गया है।
यह रहेगा मेरठ से किराया
रूट वर्तमान अनुमानित
किराया वृद्धि
बरेली 298 57
मुरादाबाद 163 32
दिल्ली 105 22
बुलंदशहर 98 19
कौशांबी (गाजियाबाद) 70 14
बड़ौत 63 14
मुजफ्फरनगर 76 14
गाजियाबाद 55 12
हापुड़ 35 07
प्रयागराज 748 162
लखनऊ 584 112
टनकपुर 439 77
हल्द्वानी 317 60
आगरा 99 60
10 साल में 5वीं बार किराये में होगी बढ़ोतरी
पिछले 10 साल में 5वीं बार किराया बढ़ेगा। साल 2012 में 4 पैसे प्रति किलोमीटर की बढ़ोतरी हुई थी। 2013 में फिर 4 पैसे की बढ़ोतरी हुई। 2017 में इसमें 9 पैसे प्रति किलोमीटर की बढ़ोतरी की गई थी। 2020 में 10 पैसे प्रति किलोमीटर की बढ़ोतरी की गई थी। अब तीन साल बाद अधिकतम दर में 25 पैसे प्रति किलोमीटर की बढ़ोतरी की गई है।
किराया वृद्धि
बरेली 298 57
मुरादाबाद 163 32
दिल्ली 105 22
बुलंदशहर 98 19
कौशांबी (गाजियाबाद) 70 14
बड़ौत 63 14
मुजफ्फरनगर 76 14
गाजियाबाद 55 12
हापुड़ 35 07
प्रयागराज 748 162
लखनऊ 584 112
टनकपुर 439 77
हल्द्वानी 317 60
आगरा 99 60
10 साल में 5वीं बार किराये में होगी बढ़ोतरी
पिछले 10 साल में 5वीं बार किराया बढ़ेगा। साल 2012 में 4 पैसे प्रति किलोमीटर की बढ़ोतरी हुई थी। 2013 में फिर 4 पैसे की बढ़ोतरी हुई। 2017 में इसमें 9 पैसे प्रति किलोमीटर की बढ़ोतरी की गई थी। 2020 में 10 पैसे प्रति किलोमीटर की बढ़ोतरी की गई थी। अब तीन साल बाद अधिकतम दर में 25 पैसे प्रति किलोमीटर की बढ़ोतरी की गई है।
