UP : बिजनौर के शेरकोट कस्बे में दीवार फांदकर घर में घुसा गुलदार, परिवार के लोगों ने गुलदार को किया कमरे में बंद, देखें वीडियो
Updated: Aug 12, 2023, 13:21 IST
|
बिजनौर के शेरकोट कस्बे में बीती रात उस वक्त हड़कंप मच गया जब एक खूंखार गुलदार घर की दीवार फांदकर कमरे में घुस गया, जिससे घर में अफरा-तफरी मच गई। और गुलदार को देखने के लिए शेरकोट के हजारों लोग मोहल्ला हकीमान पहुंच गए।READ ALSO:-मेरठ-दोहरा हत्याकांड : एलएलबी के छात्र और उसके साथी ने की व्यापारी दंपति की हत्या, लूटे के पैसों से कारोबार शुरू करना चाहते थे, दोनों गिरफ्तार
कई घंटों की कड़ी मशक्कत के बाद रात दो बजे वन विभाग की टीम ने गुलदार को रेस्क्यू किया और अपने साथ ले गई।
@khabreelal_news बिजनौर के शेरकोट कस्बे में दीवार फांदकर घर में घुसा गुलदार, परिवार के लोगों ने गुलदार को किया कमरे में बंद, pic.twitter.com/cvJrJ5Tf9m
— MK Vashisth-Managing Editor-Khabreelal Media & PR) (@vadhisth) August 12, 2023
दरअसल, शेरकोट के मोहल्ला हकीमान निवासी हाजी चुन्नू के घर में बीती रात करीब साढ़े 11 बजे एक गुलदार घर की दीवार फांदकर कमरे में घुस गया और जैसे ही कमरे में बैठे लोगों की नजर पड़ी। घर में अचानक खूंखार गुलदार को देख कर घर में भगदड़ मच गई, जिसके बाद घर के समझदार लोगों ने समझदारी दिखाते हुए गुलदार को कमरे में बंद कर दिया और गुलदार के घर में घुसने की सूचना पुलिस को दी। स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और वन विभाग को सूचना दी।
जिसके बाद रात 12 बजे DFO बिजनौर अरुण कुमार वन विभाग की टीम के साथ मौके पर पहुंचे और 2 घंटे के रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद गुलदार को पिंजरे में कैद कर अपने साथ ले गए। बता दें कि इन दिनों बिजनौर में गुलदार ने आतंक मचा रखा है, जिसके चलते आम जनता में गुलदार का खौफ बना हुआ है। बिजनौर में गुलदार अब तक 13 लोगों को मौत की नींद सुला चुका है।