UP : फर्जी ED अधिकारी बन कर पहुंचे कारोबारी के घर; सर्च वारंट दिखाया, कॉलर और बाल खींचे, बोले-स्मगलिंग करते हो, ऐसे हुआ खुलासा....
उत्तर प्रदेश के मथुरा में शुक्रवार को प्रवर्तन निदेशालय (ED) की फर्जी टीम एक सर्राफा व्यापारी के घर छापेमारी करने पहुंची। टीम में तीन पुरुष और एक महिला शामिल थी। एक व्यक्ति ने पुलिस इंस्पेक्टर की वर्दी पहन रखी थी। टीम का नेतृत्व करने वाले व्यक्ति ने पहले व्यापारी से हाथ मिलाया और फिर उसको सर्च वारंट दिखाया।
Updated: Aug 30, 2024, 19:20 IST
|
इन दिनों ईडी और सीबीआई की छापेमारी की घटनाएं आम हो गई हैं। ऐसा ही एक अजीबोगरीब मामला कृष्ण की नगरी मथुरा से सामने आया है। शुक्रवार को मथुरा के गोविंद नगर थाना क्षेत्र में प्रवर्तन निदेशालय (ED) की एक फर्जी टीम छापेमारी करने पहुंची। टीम में तीन पुरुष और एक महिला शामिल थे। READ ALSO:-गाजियाबाद : 14 साल की नाबालिग लड़की से बलात्कार के बाद बवाल, पुलिस ने चलाई लाठियां, उपद्रवियों पर दर्ज की FIR, पुलिस ने एक आरोपी को हिरासत में लिया
फर्जी प्रवर्तन निदेशालय (ED) टीम ने एक ज्वैलर्स के घर पर छापेमारी की। जब व्यापारी को फर्जी ईडी टीम पर शक हुआ तो वह चिल्लाने लगा। जब व्यापारी ने चिल्लाया तो फर्जी ईडी टीम भाग गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच और आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।
@khabreelal_news UP के मथुरा में शुक्रवार को ED की फर्जी टीम एक सर्राफा व्यापारी के घर छापेमारी करने पहुंची। टीम में तीन पुरुष और एक महिला शामिल थी।व्यापारी को शक हुआ और गेट खोलकर शोर मचाया। फर्जी ED को भागना पड़ा।घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। pic.twitter.com/KHkIcjBL80
— MK Vashisth-Managing Editor-Khabreelal Media & PR (@vadhisth) August 30, 2024
आपको बता दें कि शुक्रवार सुबह श्रीकृष्ण की नगरी मथुरा के गोविंद नगर थाना क्षेत्र के पास राधा आर्किड कॉलोनी में एक व्यापारी के घर पर फर्जी प्रवर्तन निदेशालय (ED) की टीम पहुंची। जहां उसने जांच करने की बात कही। फर्जी ईडी टीम में तीन पुरुष और एक महिला शामिल थे, जो दो अधिकारी और एक पुलिसकर्मी बनकर पहुंचे थे।
आज दिनांक 30.08.2024 को थाना गोविन्दनगर क्षेत्रांतर्गत राधा ऑरचिड कॉलोनी में एक व्यवसायी के घर स्वयं को ई.डी. का अधिकारी बता घर की तलाशी लेने की कोशिश करने वाले अज्ञात व्यक्तियो के सम्बन्ध में #ssp_mta @ShaileshP_IPS द्वारा दी गयी बाइट-
— MATHURA POLICE (@mathurapolice) August 30, 2024
@Uppolice @dgpup @adgzoneagra @igrangeagra pic.twitter.com/uFgzWYdKOV
प्रवर्तन निदेशालय (ED) की छापेमारी से कॉलोनी में मचा हड़कंप
फर्जी प्रवर्तन निदेशालय (ED) की टीम जब व्यापारी के घर पहुंची तो टीम में शामिल लोग खुद को प्रवर्तन निदेशालय के अधिकारी बताने लगे और व्यापारी को सर्च वारंट दिखाने लगे। सर्च वारंट दिखाने के बाद दोनों के बीच बातचीत शुरू हुई, बातचीत के दौरान व्यापारी को शक हुआ। शक होने के बाद व्यापारी घर से बाहर आया और मथुरा नगर निगम के मेयर से मदद की गुहार लगाने लगा। इसके बाद कॉलोनी में हड़कंप मच गया। कॉलोनी में शोर सुनकर सभी लोग इकट्ठा हो गए। लोगों को इकट्ठा होता देख फर्जी ईडी टीम मौके से फरार हो गई।
बातचीत से व्यापारी को हुआ शक मिली जानकारी के मुताबिक मथुरा की राधा आर्किड कॉलोनी में रहने वाले अश्विनी अग्रवाल के घर पर फर्जी प्रवर्तन निदेशालय (ED) टीम पहुंची थी। अश्विनी अग्रवाल सर्राफा व्यापारी हैं। वह रोजाना की तरह अपने घर में दैनिक क्रियाकलाप कर रहे थे, तभी अचानक गेट पर घंटी बजी, जिसके बाद वह गेट पर पहुंचे। जैसे ही उन्होंने गेट खोला तो उनके सामने खुद को ईडी (ED) अधिकारी बता रहे लोग खड़े थे। उन्होंने उन लोगों को अंदर बुलाया और उनसे बातचीत की, बातचीत के दौरान पता चला कि वह सभी फर्जी हैं। व्यापारी अश्विनी अग्रवाल ने शोर मचाया और पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई।
घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। पुलिस टीम पूरे मामले की जांच में जुट गई है। मौके पर पहुंचे एसएसपी ने व्यापारी अश्विनी अग्रवाल से बात कर घटना की जानकारी ली। फिलहाल पुलिस सीसीटीवी की मदद से आरोपियों को पकड़ने में जुटी है।