UP : बकाया वसूली और मीटर रीडिंग के नाम पर बिजली उपभोक्ताओं से ज्यादती बर्दाश्त नहीं, मुख्यमंत्री योगी ने जारी किया आदेश
नियोजित प्रयासों से लाइन लॉस में लगातार कमी आ रही है। बिजली चोरी को रोकने के लिए हर सम्भव प्रयास किए जाएं। मीटर रीडर के काम की मॉनीटरिंग की जाए। बिजली मीटर की जांच अथवा बकाया बिल के नाम पर किसी उपभोक्ता का उत्पीड़न न किया जाए।
— Yogi Adityanath Office (@myogioffice) July 15, 2024
प्रत्येक उपभोक्ता के साथ हमारा सद्भावनापूर्ण व्यवहार… pic.twitter.com/ADANcNVibm
बिजली उत्पादन क्षमता में हुई वृद्धि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि विभिन्न जल विद्युत परियोजनाओं के अलावा आज प्रदेश में अनपरा, हरदुआगंज, ओबरा, पारीछा और जवाहरपुर में 22 तापीय परियोजनाएं सफलतापूर्वक चल रही हैं। घाटमपुर, पनकी, ओबरा-सी और जवाहरपुर में निर्माणाधीन इकाइयों का काम तेजी से पूरा किया जाए। एनटीपीसी (NTPC) के साथ संयुक्त उपक्रम के रूप में स्थापित की जा रही ओबरा डी, अनपरा ई और मेजा तापीय परियोजना-द्वितीय चरण के अलावा टीएचडीसी के साथ निर्माणाधीन खुर्जा तापीय परियोजना के काम में तेजी आने की उम्मीद है। इन प्रयासों से प्रदेश की विद्युत उत्पादन क्षमता में वृद्धि होगी।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि रिहंद डैम, ओबरा जलाशय और उसके आसपास के क्षेत्रों में पंप स्टोरेज प्लांट लगाने की संभावनाओं पर अध्ययन कराया जाए। बिजली की मांग तेजी से बढ़ रही है। वर्ष 2018-19 में एक दिन में अधिकतम मांग 20062 मेगावाट थी, जो इस सत्र में 13 जून को 30618 मेगावाट तक पहुंच गई। आम जनता की जरूरतों को ध्यान में रखते हुए इस वर्ष गर्मी के मौसम में निर्बाध विद्युत आपूर्ति की गई। नए सब-स्टेशन स्थापित करने से पहले किया जाए अध्ययन
बिजली कनेक्शन शुल्क के निर्धारण को लेकर लोग अक्सर असंतुष्ट रहते हैं। जरूरी है कि इसमें एकरूपता हो। इसके लिए नियमों में सुधार करें। अनावश्यक अवस्थापना शुल्क को कम किया जाए। आम आदमी की सुविधा और सहूलियत को प्राथमिकता दें। पावर कॉरपोरेशन के सामने सबसे बड़ी चुनौती सही बिल और समय पर बिल उपलब्ध कराना और सभी उपभोक्ताओं से बिल की राशि वसूलना है। हर हाल में यह सुनिश्चित किया जाए कि एक भी उपभोक्ता को गलत बिजली बिल न मिले और सभी को समय पर बिल मिले।
PM सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना का प्रचार-प्रसार किया जाए
ओवरबिलिंग या देरी से बिल आने से न केवल उपभोक्ता परेशान होता है, बल्कि सिस्टम के प्रति भी उसकी निराशा होती है और वह बिल चुकाने के प्रति उत्साहित नहीं होता। ऐसे में यह सुनिश्चित किया जाए कि बिल समय पर और सही दिया जाए। उपभोक्ताओं से संवाद करें। इसके लिए डिस्कॉम से लेकर फीडर तक सभी को ठोस प्रयास करने होंगे। पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना को लेकर लोगों में उत्साह है। इसका और प्रचार-प्रसार किया जाना चाहिए।