UP : 31 जुलाई से 6 अगस्त तक बिजली उपभोक्ता एवं जन प्रतिनिधि संपर्क अभियान चलाया जायेगा, उपभोक्ताओं की समस्याओं का होगा त्वरित समाधान

उत्तर प्रदेश के नगर विकास एवं ऊर्जा मंत्री अनिल कुमार शर्मा के निर्देश पर UP पावर कॉरपोरेशन लिमिटेड द्वारा विद्युत व्यवस्था को सुदृढ़ करने तथा जनसमस्याओं के समाधान हेतु विद्युत उपभोक्ताओं एवं जन प्रतिनिधियों के लिये 31 जुलाई से 6 अगस्त तक सम्पर्क अभियान चलाया जायेगा।
 | 
AK SHAMA
उत्तर प्रदेश में ऊर्जा एवं नगर विकास विभाग में नित नये प्रयोग किये जा रहे हैं, जिससे इन विभागों से करीब से जुड़े लोग भी अचंभित हैं, क्योंकि कभी भी ऐसे लगातार अभियान कम ही चलाये गये हैं। उत्तर प्रदेश के नगर विकास एवं ऊर्जा मंत्री अनिल कुमार शर्मा के निर्देश पर UP पावर कॉरपोरेशन लिमिटेड द्वारा विद्युत व्यवस्था को सुदृढ़ करने तथा जनसमस्याओं के समाधान हेतु विद्युत उपभोक्ताओं एवं जन प्रतिनिधियों के लिये 31 जुलाई से 6 अगस्त तक सम्पर्क अभियान चलाया जायेगा। इस दौरान बिजली व्यवस्था को लेकर जन प्रतिनिधियों से भी मार्गदर्शन प्राप्त किया जायेगा। READ ALSO:-भारत के बिना नहीं रह सकते, केंद्र की मोदी सरकार के एक फैसले से UAE से लेकर America तक खलबली!

 

ऊर्जा मंत्री अनिल कुमार शर्मा ने शक्ति भवन में बैठक करते हुए कहा कि अभियान के दौरान सभी जिलों के अधीक्षण अभियंता अपने क्षेत्र के जन प्रतिनिधियों से संपर्क कर उनके साथ बैठक करेंगे। विद्युत समस्याओं के निराकरण एवं विद्युत सुधार हेतु जन प्रतिनिधियों से चर्चा कर उनका मार्गदर्शन प्राप्त करेंगे, ताकि जन प्रतिनिधियों द्वारा दिये गये सुझावों पर अमल कर विद्युत सुधार हेतु RDSS योजना के तहत प्राथमिकता से कार्य किया जा सके।

 


ऊर्जा मंत्री ने यह भी निर्देश दिया है कि वितरण मंडल स्तर पर किसी भी दिन बैठक के लिए अधीक्षण अभियंता द्वारा अपने क्षेत्र के विधायक, सांसद, नगर निकायों के अध्यक्ष और महापौर को अपने कार्यालय या सर्किट हाउस में आमंत्रित किया जाएगा। बैठक में जन प्रतिनिधियों को बिजली आपूर्ति से संबंधित जानकारी दी जायेगी और आपूर्ति में सुधार के लिए उनके सुझाव भी लिये जायेंगे। साथ ही उन्हें RDSS, बिजनेस प्लान, शहरी बिजली व्यवस्था के संबंध में विभाग की कार्ययोजना की जानकारी देकर उनका फीडबैक भी लिया जायेगा। इसके साथ ही विभाग की अन्य समस्याओं, बिजली चोरी, बिल प्राप्ति आदि में भी जन प्रतिनिधियों का सहयोग लेने का प्रयास भी किया जायेगा।

 whatsapp gif

ऊर्जा मंत्री ने कहा कि यह अभियान मुख्य रूप से अधीक्षण अभियंता के स्तर पर चलाया जायेगा, लेकिन उनके अधीनस्थ अधिकारी भी इसमें सहयोग करेंगे। सभी मुख्य अभियंता (Distribution) भी अपने कार्य क्षेत्र में इसका पालन करेंगे तथा किसी एक दिन अपने क्षेत्र के प्रत्येक मण्डल की बैठक में भाग भी लेंगे। इसके साथ ही सभी डिस्कॉम के प्रबंध निदेशक एवं निदेशक भी इस अभियान की बैठकों में भाग लेंगे, जिसमें मुख्यालय स्तर के अधिकारी भी अपना सहयोग प्रदान करेंगे। 
monika

देश दुनिया के साथ ही अपने शहर की ताजा खबरें अब पाएं अपने WHATSAPP पर, क्लिक करें। Khabreelal के Facebookपेज से जुड़ें, Twitter पर फॉलो करें। इसके साथ ही आप खबरीलाल को Google News पर भी फॉलो कर अपडेट प्राप्त कर सकते है। हमारे Telegram चैनल को ज्वाइन कर भी आप खबरें अपने मोबाइल में प्राप्त कर सकते है।