भारत के बिना नहीं रह सकते, केंद्र की मोदी सरकार के एक फैसले से UAE से लेकर America तक खलबली!

भारत सरकार के एक फैसले से पूरी दुनिया हिल सी गई है. अमेरिका से लेकर अरब वर्ल्ड तक में इसकी आहट महसूस कर रही है. अब संयुक्त अरब अमीरात ( यूएई) को भी इस वजह से एक बड़ा फैसला लेना पड़ा है. 
 | 
RICE
अमेरिका में हाहाकार के बाद अब संयुक्त अरब अमीरात (UAE) भी चावल संकट की मार महसूस कर रहा है। UAE की सरकारी समाचार एजेंसी WAM की एक खबर के मुताबिक, अब देश से किसी भी तरह के चावल के निर्यात या आयात और दोबारा निर्यात पर प्रतिबंध लगा दिया गया है। इसमें ब्राउन चावल से लेकर मिल्ड और टूटे हुए चावल दोनों शामिल हैं।READ ALSO:-मेरठ: पश्चिमी UP के मशहूर न्यूरो फिजिशियन डॉ. भूपेन्द्र चौधरी का शनिवार दोपहर दिल का दौरा पड़ने से निधन

दरअसल, भारत सरकार ने पिछले हफ्ते ही देश से गैर-बासमती सफेद चावल और टूटे चावल के निर्यात पर प्रतिबंध लगा दिया है। इसकी वजह घरेलू बाजार में चावल की कीमतों पर नियंत्रण बनाए रखना है। देश में पिछले दिनों हुई मूसलाधार बारिश से धान की फसल को काफी नुकसान हुआ है। इसलिए सरकार को ये फैसला लेना पड़ा। 

 


अब कंपनियों को लेनी होगी इजाजत
WAM की रिपोर्ट के मुताबिक, जो भी कंपनी UAE से चावल का निर्यात या दोबारा निर्यात करना चाहती है। उसे आर्थिक मामलों के मंत्रालय में आवेदन कर परमिट लेना अनिवार्य होगा। इसके बिना वह UAE से चावल निर्यात नहीं कर सकेगी। UAE के स्थानीय बाजारों और सुपरमार्केट में चावल की कीमतें बढ़ने की आशंका है, इसलिए वहां की सरकार ने यह फैसला लिया है। 

 whatsapp gif

अरब जगत में बड़ी संख्या में भारतीय लोग काम करते हैं। इसमें भी दक्षिण भारतीयों की संख्या बहुत अधिक है और गैर-बासमती चावल उनके भोजन का मुख्य खाद्यान्न है। ऐसे में UAE और अन्य अरब देशों में चावल की बड़ी खपत है। भारत के प्रतिबंध से यहां चावल की कमी का संकट पैदा होने की आशंका है। 

 monika

अमेरिका में मच चूका बवाल 
भारत सरकार के इस फैसले का असर अमेरिका में देखने को मिला है। यहां सुपर मार्केट में चावल की कीमतें 3 गुना तक बढ़ गई हैं। आमतौर पर यहां चावल की 9 किलो की बोरी की कीमत 10 डॉलर तक होती थी, जो पिछले दिनों 35 डॉलर तक पहुंच गई है। वहीं, चावल खरीदने के लिए सुपर मार्केट के बाहर लंबी कतारों में खड़े लोगों के कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। कुछ सुपर बाज़ारों को यह नियम बनाना पड़ा कि एक परिवार केवल एक पैकेट चावल खरीद सकता है।

देश दुनिया के साथ ही अपने शहर की ताजा खबरें अब पाएं अपने WHATSAPP पर, क्लिक करें। Khabreelal के Facebookपेज से जुड़ें, Twitter पर फॉलो करें। इसके साथ ही आप खबरीलाल को Google News पर भी फॉलो कर अपडेट प्राप्त कर सकते है। हमारे Telegram चैनल को ज्वाइन कर भी आप खबरें अपने मोबाइल में प्राप्त कर सकते है।