UP : चमत्कारी सिक्के के लालच में पेट-छाती में चाकू मार-मार कर दिया दोहरे हत्याकांड को अंजाम, फूफा-भतीजे हत्याकांड का खुलासा

उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर में कीमती सिक्कों की चाहत में हुए दोहरे हत्याकांड की गुत्थी पुलिस ने सुलझा ली है। पुलिस ने दोहरे हत्याकांड का पर्दाफाश करते हुए हत्या में शामिल नौकर समेत दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। आइए आपको बताते हैं कैसे जादुई सिक्के बने हत्या की वजह?
 | 
BSLR
बुलंदशहर पुलिस ने चाचा-भतीजा हत्याकांड का खुलासा करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस का कहना है कि चमत्कारी सिक्का पाने के लिए राजीव गर्ग के नौकर ऋषभ ने अपने दोस्त के साथ मिलकर राजीव और उसके चाचा सुधीर की हत्या कर दी थी। ​घटना का पर्दाफाश करने हेतु 05 टीमों का गठन किया गया। आरोपियों की निशानदेही पर आलाकत्ल चाकू और मृतक युवक की स्कूटी और मोबाइल फोन अड़ौली नहर से बरामद कर लिया गया है। READ ALSO:-उत्तर प्रदेश के 17 लाख छात्रों को बड़ी राहत, जानें क्या है मदरसा एक्ट जिस पर सुप्रीम कोर्ट ने सरकार को दिया नोटिस

 

दोहरे हत्याकांड की वजह बने जादुई सिक्के!
सबसे पहले हम आपको उन जादुई सिक्कों के बारे में बताएंगे। वो सिक्के जिनके लिए दो लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी. दरअसल, पूरा मामला जनपद बुलन्दशहर के कोतवाली देहात क्षेत्र का है। बता दें कि एक अप्रैल की रात पुलिस को गंगनहर पुल की पटरी पर दो लोगों के शव मिले थे। दोनों की बेरहमी से हत्या कर दी गई। मृतक की गर्दन काटने के साथ ही उसके पेट और सीने पर चाकू से 40 से ज्यादा बार वार किया गया। पुलिस ने मृतकों की पहचान बुलन्दशहर निवासी कारोबारी राजीव गर्ग और सुधीर गर्ग के रूप में की थी। 

 


जादुई सिक्के ढूंढने से बदल जाएगी आपकी किस्मत!
बुलंदशहर के एसएसपी श्लोक कुमार के मुताबिक दोहरे हत्याकांड को अंजाम देने वाला कोई और नहीं बल्कि मृतक राजीव गर्ग का नौकर ऋषभ था. जिसने अपने साथी तनु के साथ मिलकर इस हत्या को अंजाम दिया था. ऋषभ को यकीन था कि अगर उसे सुधीर और राजीव गर्ग वाले जादुई सिक्के मिल गए तो उसकी किस्मत बदल जाएगी। दरअसल, आरोपियों का मानना था कि चमत्कारी सिक्के मिलने के बाद उनकी आर्थिक दिक्कतें दूर हो जाएंगी। आरोपी नौकर का मानना था कि सिक्कों की कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में करोड़ों में है।

 KINATIC

नौकर ने अपने दोस्त के साथ मिलकर वारदात को अंजाम दिया
नौकर ऋषभ अपने साथी के साथ मिलकर कीमती जादुई सिक्कों के लिए दोहरा हत्याकांड किया है। पुलिस के मुताबिक, पुलिस ने फोन कॉल, रिकॉर्डिंग और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर मामले का खुलासा किया। पुलिस ने हत्या में शामिल आरोपी नौकर ऋषभ और उसके साथी तनु को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपी की निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त चाकू और खून से सने कपड़े बरामद कर लिये।
sonu

देश दुनिया के साथ ही अपने शहर की ताजा खबरें अब पाएं अपने WHATSAPP पर, क्लिक करें। Khabreelal के Facebookपेज से जुड़ें, Twitter पर फॉलो करें। इसके साथ ही आप खबरीलाल को Google News पर भी फॉलो कर अपडेट प्राप्त कर सकते है। हमारे Telegram चैनल को ज्वाइन कर भी आप खबरें अपने मोबाइल में प्राप्त कर सकते है।