UP : सड़क पर पड़ी थी कफन में लिपटी 'लाश', अचानक उठ खड़ी हुई 'लाश' और करने लगी डांस, सच्चाई सामने आई तो पहुंचा जेल-देखें Video
उत्तर प्रदेश के कासगंज में एक युवक ने मशहूर होने और रील बनाने के लिए चौराहे पर पुलिस बैरिकेड लगाकर मरने का नाटक किया। युवक कफन ओढ़कर सड़क पर लेट गया। उसने अपने ऊपर फूल-मालाएं भी रखवाईं। युवक को ऐसे देख चौराहे पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। इसी बीच युवक अचानक उठकर नाचने लगा।
Sep 16, 2024, 19:10 IST
|
उत्तर प्रदेश के कासगंज में इंस्टाग्राम रील बनाना एक युवक को महंगा पड़ गया। मशहूर होने की चाहत में उसने कुछ ऐसा कर दिया कि उसे सलाखों के पीछे जाना पड़ा। यहां एक शख्स ने बीच सड़क पर खुद का 'मरने' का वीडियो शूट कर लिया। रील वायरल होते ही पुलिस हरकत में आ गई। आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। मामले में आगे की कार्रवाई जारी है। READ ALSO:-Bijnor : रेलवे ट्रैक पर फंसे रेल इंजन को धक्का मारकर चलाते दिखे रेलवे कर्मी, रेलवे फाटक आधे घंटे तक बंद रहा, खूब वायरल हो रहा है ये वीडियो
मामला कासगंज जिले के कोतवाली सदर क्षेत्र के राज कोल्ड तिराहा के पास का है। जानकारी के मुताबिक यहां एक युवक ने मशहूर होने के लिए मरने का नाटक कर रील बनाई। इस दौरान वहां मौजूद ट्रैफिक पुलिस मूकदर्शक बनी खड़ी रही। कई लोग इसका वीडियो बनाने लगे। कुछ ही देर में वीडियो वायरल हो गया। वीडियो पुलिस के पास पहुंचा तो इस पर तुरंत कार्रवाई की गई।
@khabreelal_news UP के कासगंज में एक युवक ने मशहूर होने और रील बनाने के लिए चौराहे पर पुलिस बैरिकेड लगाकर मरने का नाटक किया। युवक कफन ओढ़कर सड़क पर लेट गया।अपने ऊपर फूल-मालाएं भी रखवाईं।फिर युवक अचानक कर नाचने लगा। इसके बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए, गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। pic.twitter.com/cBuwFEZ2dl
— MK Vashisth-Managing Editor-Khabreelal Media & PR (@vadhisth) September 16, 2024
पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया। यहां से उसे फिर जेल भेज दिया गया। बताया जा रहा है कि यह युवक मशहूर होने के लिए तरह-तरह के वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल करता रहता है। इस बार तो उसने सारी हदें पार कर दी। वह बीच सड़क पर कफन ओढ़कर अर्थी पर लेट गया। इस दौरान उसके साथी उसका वीडियो बनाते रहे। थोड़ी देर बाद वह उठकर बैठ गया।
जनपद के थाना कासगंज स्थित राजकोल्ड चौराहे पर एक युवक द्वारा अपने को शव जैसा प्रदर्शित करते हुए रील शूट किये जाने के सम्बन्ध में श्री राजेश भारती, अपर पुलिस अधीक्षक कासगंज द्वारा दी गयी बाईट । pic.twitter.com/xowsDWmGcZ
— KASGANJ POLICE (@kasganjpolice) September 15, 2024
बेशक पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। लेकिन इस घटना के बाद कई सवाल खड़े हो गए हैं। वहां मौजूद पुलिसकर्मियों ने उसे ऐसा करने से क्यों नहीं रोका? रील बना रहे युवक की इस हरकत की वजह से काफी देर तक ट्रैफिक जाम रहा, इसके लिए कौन जिम्मेदार है? अगर इस दौरान कोई बड़ी घटना हो जाती तो इसके लिए कौन जिम्मेदार होता? ऐसे कई सवाल पुलिस के सामने हैं। बहरहाल मामले में आगे की कार्रवाई जारी है।