Bijnor : रेलवे ट्रैक पर फंसे रेल इंजन को धक्का मारकर चलाते दिखे रेलवे कर्मी, रेलवे फाटक आधे घंटे तक बंद रहा, खूब वायरल हो रहा है ये वीडियो
बिजनौर में रेल इंजन को धक्का देते हुए मजदूर नजर आए। रेलवे विभाग के कर्मचारियों का वीडियो वायरल हो रहा है। वे ट्रेन के इंजन को धक्का देकर चलाने की कोशिश कर रहे हैं। वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस घटना को लेकर रेलवे विभाग खामोश है।
Updated: Sep 16, 2024, 18:20 IST
|
बिजनौर रेलवे स्टेशन के पास आज एक अजीबोगरीब घटना सामने आई, जब कुछ लोग रेलवे ट्रैक पर एक एक ख़राब हुए रेल इंजन को धक्का देकर खींचते नजर आए। इस अनोखे नजारे को देखकर हर कोई हैरान रह गया, क्योंकि आमतौर पर हम लोगों को बस, कार या ट्रक को धक्का लगाते हुए देखते हैं, लेकिन रेलवे इंजन को धक्का देकर ले जाने का ऐसा नजारा पहली बार देखने को मिला है।READ ALSO:-बिजनौर : साईं मंदिर में लाखों की चोरी; गणेश प्रतिमा, सोने का छत्र, मुकुट और दान पात्र लेकर गए चोर, अँधेरे में मुंह ढककर आए थे चोर....
घटना बिजनौर रेलवे स्टेशन के पास नगीना रेलवे फाटक के पास हुई, जहां चांदपुर से बिजनौर आ रहा रेलवे इंजन अचानक ट्रैक पर खराब हो गया। इसकी सूचना रेलवे कर्मचारियों को दी गई, जिन्होंने मिलकर रेलवे इंजन को नगीना रेलवे फाटक से धक्का देकर स्टेशन तक खींचा। एक राहगीर ने इसका लाइव वीडियो अपने मोबाइल में कैद कर लिया।
वीडियो में आप देख सकते हैं कि किस तरह रेलवे कर्मचारी और स्थानीय लोग मिलकर रेलवे इंजन को धक्का देकर ले जा रहे हैं। इस दौरान नगीना रेलवे रोड फाटक करीब आधे घंटे तक बंद रहा, जिस कारण रेलवे फाटक के दोनों और वाहनों की लम्बी लाइन लग गई।