Chief Minister's visit: UP के मुख्यमंत्री योगी के कार्यक्रम की तैयारी में जुटा प्रशासन, मिल सकती है उत्तर प्रदेश के बिजनौर को बड़ी सौगात

 मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के प्रस्तावित दौरे को लेकर जिले के प्रशासनिक अधिकारी तैयारियों में जुटे हुए हैं। जिले में युद्ध स्तर पर काम किया जा रहा है। 
 | 
BIJNOR
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के 22 जुलाई को प्रस्तावित बिजनौर दौरे को देखते हुए विदुर कुटी को दुल्हन की तरह सजाने की तैयारी की जा रही है। प्रशासनिक अमला युद्धस्तर पर काम करा रहा है। जिले के वरिष्ठ अधिकारी विदुर कुटी और विदुर कुटी की और जाने वाले रास्ते पर पहुँच कर तैयारियों का निरीक्षण कर रहे हैं।READ ALSO:-UP : बिजनौर के नजीबाबाद में पुलिस ने तीन शातिर ऑनलाइन ठगों को पकड़ा, नकदी, लैपटॉप और मोबाइल बरामद, फर्जी कॉल सेंटर भी चलाते थे

 

वहीं, बिजनौर चांदपुर मार्ग पर विदुर कुटी तिराहे के पास मुख्यमंत्री के हेलीपैड का निर्माण कार्य चल रहा है। इसके अलावा बिजनौर से नहर के रास्ते बैराज तक सड़क की मरम्मत और नहर की सिल्ट की सफाई की जा रही है।

 

बताया गया कि यात्री प्रतीक्षालय में नये रंग-रोगन, पेड़ों की कटाई और साफ-सफाई का काम युद्ध स्तर पर चल रहा है। बिजनौर जिला अधिकारी उमेश कुमार मिश्रा स्वयं अपने निर्देशन में सभी कार्य करा रहे हैं।

 

मुख्यमंत्री के बिजनौर दौरे के दौरान पूरे जिले का प्रशासनिक अमला विदुर कुटी पर डेरा डाले हुए है। उधर, एसपी सिटी, सीओ सिटी और शहर कोतवाल सुरक्षा व्यवस्था पर नजर रखे हुए हैं। मुख्यमंत्री की जनसभा के लिए मंच बनाने का काम बिजनौर-चांदपुर रोड पर ही किया जा रहा है।

 whatsapp gif

माना जा रहा है कि इस बार मुख्यमंत्री विदुर कुटी को कोई नई सौगात दे सकते हैं। क्योंकि जिस तरह से मुख्यमंत्री ने जल्दबाजी में दौरा किया है। उम्मीद जताई जा रही है कि मुख्यमंत्री की ओर से जनपद बिजनौर को कोई बड़ी सौगात दी जाएगी।
monika

देश दुनिया के साथ ही अपने शहर की ताजा खबरें अब पाएं अपने WHATSAPP पर, क्लिक करें। Khabreelal के Facebookपेज से जुड़ें, Twitter पर फॉलो करें। इसके साथ ही आप खबरीलाल को Google News पर भी फॉलो कर अपडेट प्राप्त कर सकते है। हमारे Telegram चैनल को ज्वाइन कर भी आप खबरें अपने मोबाइल में प्राप्त कर सकते है।