UP : बिजनौर के नजीबाबाद में पुलिस ने तीन शातिर ऑनलाइन ठगों को पकड़ा, नकदी, लैपटॉप और मोबाइल बरामद, फर्जी कॉल सेंटर भी चलाते थे

बिजनौर की नजीबाबाद पुलिस ने फर्जी कॉल सेंटर चलाकर लोगों से ठगी करने वाले तीन शातिर आरोपियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपी बेहद शातिर हैं। जो लोगों से ऑनलाइन ठगी करते हैं। 
 | 
NAJIBABAD
बिजनौर की नजीबाबाद पुलिस ने फर्जी कॉल सेंटर चलाकर लोगों से ठगी करने वाले तीन शातिर आरोपियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपी बेहद शातिर हैं। जो लोगों से ऑनलाइन ठगी करते हैं। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 7 लैपटॉप, 6 मोबाइल और 94.5 हजार रुपये नकद बरामद किए हैं। पुलिस आरोपियों को जेल भेजने की कवायद में जुटी है। READ ALSO:-UP : बिजनौर के स्योहारा थानाक्षेत्र में शरारती तत्वों ने कांवड़ यात्रा जत्थे की गाड़ी पर किया पथराव, मौके पर पहुंची पुलिस ने संभाली स्थिति

 

मामला बिजनौर के नजीबाबाद थाना क्षेत्र का है. जहां नजीबाबाद पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी। मोहल्ला वाहिद नगर सम्राट वाली गली में वसीम के घर पर कुछ लोग ऑनलाइन ठगी कर रहे हैं।

 


पुलिस ने घेराबंदी कर तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया
सूचना पर पुलिस टीम ने मकान पर छापा मारकर घेराबंदी की और तीन आरोपियों नमन सिंह पुत्र राजेंद्र सिंह सुल्तानपुरी दिल्ली, इमरान पुत्र शेख अब्दुल निवासी पार्क सर्कस जिला कुकर कोलकाता पश्चिम बंगाल और समीर मंसूरी पुत्र अली हसन निवासी हापुड़ को गिरफ्तार किया। पुलिस ने उनके कब्जे से 7 लैपटॉप, 6 मोबाइल फोन, लैपटॉप उपकरण, 9 क्रेडिट कार्ड, दो डेबिट कार्ड, दो आधार कार्ड, 94,500 रुपये नकद बरामद किए।

 whatsapp gif

पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वे मिलकर साइबर ठगी का काम करते हैं। जिसके लिए वे विदेशी नंबर लेकर सोशल मीडिया साइट्स के जरिए लोगों की निजी जानकारी हासिल कर, कॉलिंग सॉफ्टवेयर के जरिए विदेशी नंबरों पर ऑनलाइन कॉल कर एंटी वायरस वेबसोल्यूशन सर्विस देने के नाम पर लोगों को गुमराह करते हैं। वे पैसे आपस में बांट लेते हैं। उन्होंने यह भी बताया कि उनका सर्टिफिकेट भी फर्जी है। 
monika

देश दुनिया के साथ ही अपने शहर की ताजा खबरें अब पाएं अपने WHATSAPP पर, क्लिक करें। Khabreelal के Facebookपेज से जुड़ें, Twitter पर फॉलो करें। इसके साथ ही आप खबरीलाल को Google News पर भी फॉलो कर अपडेट प्राप्त कर सकते है। हमारे Telegram चैनल को ज्वाइन कर भी आप खबरें अपने मोबाइल में प्राप्त कर सकते है।