UP : बिजनौर के नजीबाबाद में पुलिस ने तीन शातिर ऑनलाइन ठगों को पकड़ा, नकदी, लैपटॉप और मोबाइल बरामद, फर्जी कॉल सेंटर भी चलाते थे
बिजनौर की नजीबाबाद पुलिस ने फर्जी कॉल सेंटर चलाकर लोगों से ठगी करने वाले तीन शातिर आरोपियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपी बेहद शातिर हैं। जो लोगों से ऑनलाइन ठगी करते हैं।
Jul 19, 2023, 22:34 IST
|
बिजनौर की नजीबाबाद पुलिस ने फर्जी कॉल सेंटर चलाकर लोगों से ठगी करने वाले तीन शातिर आरोपियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपी बेहद शातिर हैं। जो लोगों से ऑनलाइन ठगी करते हैं। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 7 लैपटॉप, 6 मोबाइल और 94.5 हजार रुपये नकद बरामद किए हैं। पुलिस आरोपियों को जेल भेजने की कवायद में जुटी है। READ ALSO:-UP : बिजनौर के स्योहारा थानाक्षेत्र में शरारती तत्वों ने कांवड़ यात्रा जत्थे की गाड़ी पर किया पथराव, मौके पर पहुंची पुलिस ने संभाली स्थिति
मामला बिजनौर के नजीबाबाद थाना क्षेत्र का है. जहां नजीबाबाद पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी। मोहल्ला वाहिद नगर सम्राट वाली गली में वसीम के घर पर कुछ लोग ऑनलाइन ठगी कर रहे हैं।
#BijnorPolice
— Bijnor Police (@bijnorpolice) July 19, 2023
थाना नजीबाबाद़ पुलिस द्वारा फर्जी कॉल सेंटर चलाकर लोगों से साइबर ठगी करने वाले 03 अभियुक्तगण, 07 लैपटॉप, 06 मोबाईल, 94,500 रूपये ठगी की रकम सहित गिरफ्तार।#UPPolice#GoodWorkUPP pic.twitter.com/TJudpzlweu
पुलिस ने घेराबंदी कर तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया
सूचना पर पुलिस टीम ने मकान पर छापा मारकर घेराबंदी की और तीन आरोपियों नमन सिंह पुत्र राजेंद्र सिंह सुल्तानपुरी दिल्ली, इमरान पुत्र शेख अब्दुल निवासी पार्क सर्कस जिला कुकर कोलकाता पश्चिम बंगाल और समीर मंसूरी पुत्र अली हसन निवासी हापुड़ को गिरफ्तार किया। पुलिस ने उनके कब्जे से 7 लैपटॉप, 6 मोबाइल फोन, लैपटॉप उपकरण, 9 क्रेडिट कार्ड, दो डेबिट कार्ड, दो आधार कार्ड, 94,500 रुपये नकद बरामद किए।
पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वे मिलकर साइबर ठगी का काम करते हैं। जिसके लिए वे विदेशी नंबर लेकर सोशल मीडिया साइट्स के जरिए लोगों की निजी जानकारी हासिल कर, कॉलिंग सॉफ्टवेयर के जरिए विदेशी नंबरों पर ऑनलाइन कॉल कर एंटी वायरस वेबसोल्यूशन सर्विस देने के नाम पर लोगों को गुमराह करते हैं। वे पैसे आपस में बांट लेते हैं। उन्होंने यह भी बताया कि उनका सर्टिफिकेट भी फर्जी है।