UP : बिजनौर के स्योहारा थानाक्षेत्र में शरारती तत्वों ने कांवड़ यात्रा जत्थे की गाड़ी पर किया पथराव, मौके पर पहुंची पुलिस ने संभाली स्थिति

 उत्तर प्रदेश के बिजनौर के स्योहारा थाना क्षेत्र में शरारती तत्वों ने सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने की कोशिश की। यहां कांवर यात्रा दल के वाहन पर पथराव किया गया।  सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रित किया।
 | 
BIJNOR
बिजनौर जिले के स्योहारा में कुछ अज्ञात बदमाशों ने कांवड़ यात्रा जत्थे के आगे चल रही ट्रैक्टर ट्रॉली पर पथराव कर दिया गया।  घटना की जानकारी कांवड़ टोली ने पुलिस को दी। घटना की सूचना पर पुलिस में हड़कंप मच गया।READ ALSO:-Old Vehicle Scrap Policy 2023: पुराने वाहन को घर से उठवाएगी सरकार, दिखते ही जब्त कर लिया जाएगा वाहन

सूचना मिलने पर एएसपी पूर्वी धर्म सिंह मार्छाल और थाना प्रभारी राजीव चौधरी मौके पर पहुंचे। सूचना मिलने पर हिंदू संगठन के लोग भी मौके पर पहुंच गए और आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। बाद में कांवड़ जत्थे को सुरक्षा का आश्वासन मिलने पर कांवड़ जत्थे को रवाना किया गया। READ ALSO: -Meerut : शनि मंदिर में पुजारी गुर्जरनाथ महाराज बनकर रह रहा था दूसरे समुदाय का गुल्लू खान, ऐसे खुला राज, हिंदू संगठनों ने किया हंगामा,

बुधवार शाम छह बजे बरेली जिले के भोजीपुरा निवासी 21 सदस्यीय शिवभक्तों का दल हरिद्वार से लौट रहा था। पीछे कांवड़ यात्रा का जत्था था, जबकि आगे-आगे शिवभक्तों का वाहन ट्रैक्टर ट्रॉली चल रही थी, जिसमें आधा दर्जन शिवभक्त मौजूद थे। स्योहारा फब्बारे चौक के पास उनकी गाड़ी पर कुछ शरारती तत्वों ने पथराव कर दिया। गनीमत रही कि किसी भी शिवभक्त को चोट नहीं आई।

 whatsapp gif

घटनास्थल से आधा किलोमीटर दूर आकर शिवभक्तों ने अपनी गाड़ी रोकी और घटना की जानकारी पुलिस को दी। सूचना मिलने पर हिंदू संगठन के लोग और बड़ी संख्या में पुलिस बल मौके पर पहुंचा और जानकारी ली। प्रभारी निरीक्षक राजीव चौधरी ने शिवभक्तों को अपने साथ लिया और मौका मुआयना कर कार्रवाई का आश्वासन देकर कांवड़ जत्थे को आगे भेजने का अनुरोध किया। शिवभक्तों ने कहा कि जब तक उनके साथी शिवभक्त स्योहारा से नहीं चले जाते, तब तक वे भी स्योहारा में ही रहेंगे।
monika

देश दुनिया के साथ ही अपने शहर की ताजा खबरें अब पाएं अपने WHATSAPP पर, क्लिक करें। Khabreelal के Facebookपेज से जुड़ें, Twitter पर फॉलो करें। इसके साथ ही आप खबरीलाल को Google News पर भी फॉलो कर अपडेट प्राप्त कर सकते है। हमारे Telegram चैनल को ज्वाइन कर भी आप खबरें अपने मोबाइल में प्राप्त कर सकते है।