UP : शिव नाडर यूनिवर्सिटी में सहपाठी ने छात्रा की गोली मारकर हत्या की, फिर बॉयज हॉस्टल में खुद को मार डाला; घटना से पहले बात की और गले मिले
छात्रा की हत्या करने के बाद अनुज भागकर लड़कों के छात्रावास के कमरा नंबर 328 में गया और वहीं पर उसने पिस्टल से अपनी कनपटी पर फायर कर दिया और उसकी मौत हो गई।
May 18, 2023, 20:29 IST
| 
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली से सटे ग्रेटर नोएडा में एक छात्र ने छात्रा की गोली मारकर हत्या कर दी है। छात्रा की हत्या करने के बाद लड़के ने भी खुद को गोली मार कर आत्महत्या कर ली। जानकारी के मुताबिक छात्रा कानपुर की रहने वाली बताया जा रहा है और खुद को गोली मारने वाला छात्र अमरोहा का रहने वाला है। यह पूरा वाकया ग्रेटर नोएडा स्थित शिव नाडर यूनिवर्सिटी में हुआ है। हालांकि अभी तक आधिकारिक बयान नहीं आया है कि छात्र ने यह हत्या क्यों की, लेकिन बताया जा रहा है कि प्रेम प्रसंग के चलते इस घटना को अंजाम दिया गया है। READ ALSO:-Ghaziabad : कच्छा-बनियान गैंग के चोर ग्रिल उखाड़ कर घर में घुसे; 30 लाख के जेवर उड़ा ले गए, शोर न हो इसलिए जुराब पहने थे-देखें Video....
ये दोनों छात्र और छात्रा ग्रेटर नोएडा स्थित शिव नादर यूनिवर्सिटी में पढ़ते थे। दोनों यूनिवर्सिटी में बीए सोशियोलॉजी के थर्ड ईयर में पढ़ रहे थे। दोनों के बीच कुछ विवाद हुआ, जिसके चलते गुरुवार को छात्र ने यूनिवर्सिटी के डाइनिंग हॉल में छात्र की गोली मारकर हत्या कर दी, फिर भागकर बॉयज हॉस्टल पहुंच गया। लड़कों के हॉस्टल में जाकर लड़के ने भी अपनी कनपटी पर बंदूक सटा कर जान दे दी। यह मामला दादरी थाना क्षेत्र का है और पुलिस ने इस पूरी घटना की कड़ियों को जोड़कर जांच शुरू कर दी है।
ग्रेटर नोएडा शिव नादर यूनिवर्सिटी परिसर में छात्र द्वारा परिचित छात्रा को गोली मारने व बाद में खुद को भी गोली मारकर आत्महत्या करने की घटना के संबंध में @DCPGreaterNoida द्वारा दी गई बाइट। थाना-दादरी @Uppolice pic.twitter.com/sgIvXYJWN3
— POLICE COMMISSIONERATE GAUTAM BUDDH NAGAR (@noidapolice) May 18, 2023
पहले गले लगाया और फिर गोली मार दी
जानकारी के मुताबिक, हत्या को अंजाम देने वाले छात्र का नाम अनुज है, जो उसी विश्वविद्यालय के उसी विभाग में पढ़ता था, जिसमें लड़की भी पढ़ती थी। अनुज और छात्रा भी अच्छे दोस्त थे, लेकिन कुछ समय से दोनों के बीच किसी बात को लेकर विवाद चल रहा था। जो गुरुवार को दोनों की मौत के साथ खत्म हो गया।
गुरुवार को अनुज यूनिवर्सिटी के डाइनिंग हॉल में लड़की से मिला, दोनों ने कुछ देर बात की और फिर अनुज ने लड़की को गले से लगा लिया और पिस्टल निकाल कर उस पर फायरिंग कर दी। छात्रा की हत्या करने के बाद अनुज भागकर लड़कों के छात्रावास के कमरा नंबर 328 में गया और वहीं पिस्टल से कनपटी पर फायर कर दिया और उसकी मौत हो गई। पुलिस ने दोनों शवों को अपने कब्जे में लेकर दोनों के परिजनों को भी सूचना दे दी है।
अनुज के पड़ोसी बोले- यकीन नहीं हो रहा ऐसा करेगा
अमरोहा में अनुज के पड़ोसी यशपाल ने बताया, "उसके पिता लोकेश सिंह किसान हैं। उसकी एक बड़ी बहन है। अनुज घर का इकलौता बेटा था। वह मिलनसार था। जब भी वह कॉलेज से गांव आता था, सभी से बातचीत करता था। गांव में ज्यादा घुमता भी नहीं था। आज किसी को यकीन नहीं हो रहा है कि अनुज ने लड़की की हत्या करने के बाद खुद भी सुसाइड कर लिया।
अमरोहा में अनुज के पड़ोसी यशपाल ने बताया, "उसके पिता लोकेश सिंह किसान हैं। उसकी एक बड़ी बहन है। अनुज घर का इकलौता बेटा था। वह मिलनसार था। जब भी वह कॉलेज से गांव आता था, सभी से बातचीत करता था। गांव में ज्यादा घुमता भी नहीं था। आज किसी को यकीन नहीं हो रहा है कि अनुज ने लड़की की हत्या करने के बाद खुद भी सुसाइड कर लिया।