UP : बुलेट बाइक को पेट्रोल से नहलाया..मडगार्ड पर दोस्त को बिठाया, फिर बनाई REEL, दोनों दोस्त हुए गिरफ्तार, बाइक भी हुई जब्त, देखें VIDEO
उत्तर प्रदेश के अमरोहा में पेट्रोल पंप पर टंकी फुल कराने के बाद बुलेट बाइक को पेट्रोल से नहलाने और दोस्त को मेडगार्ड पर बैठाकर रील बनाने का वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने दोनों युवकों को गिरफ्तार कर लिया है।
Jul 29, 2023, 20:50 IST
|
अमरोहा में पेट्रोल पंप पर टंकी फुल कराने के बाद बुलेट को पेट्रोल से नहलाने और दोस्त को मेडगार्ड पर बैठाकर रील बनाने का वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने दोनों युवकों को गिरफ्तार कर लिया है। साथ ही गोली भी जब्त कर ली गई है। पुलिस दोनों आरोपियों को कोर्ट में पेश कर जेल भेजने की तैयारी कर रही है। ये वीडियो हसनपुर का है।READ ALSO:-UP : स्कूटी सवार दबंगों ने युवक को स्कूटी के पीछे बांधकर घसीटा, CCTV वायरल होने के बाद SSP ने बैठाई जांच, पुलिस दबंगों की तलाश में जुटी
दरअसल, शुक्रवार को सोशल मीडिया पर दो चौंकाने वाले वीडियो सामने आए थे। एक वीडियो में युवक पेट्रोल पंप पर खड़ी होकर सबसे पहले बुलेट का टैंक फुल कराता है। टैंक फुल होते ही युवक टैंक से पेट्रोल नोजल निकाल लेता है और बुलेट को पेट्रोल से नहलाना शुरू कर देता है। इसके बाद सेल्समैन वहां आता है और पूरा नजारा देखकर हंसता है। इसके बाद युवक अपनी बुलेट बाइक लेकर वहां से निकल जाता है।
@khabreelal_news UP : बुलेट बाइक को पेट्रोल से नहलाया...और मेडगार्ड पर दोस्त को बिठाया, फिर बनाई REEL, पदोनों दोस्तों हुए गिरफ्तार, बाइक भी हुई जब्त pic.twitter.com/y00dKz6mSG
— MK Vashisth-Managing Editor-Khabreelal Media & PR) (@vadhisth) July 29, 2023
मडगार्ड पर दोस्त को बैठा कर चलाई बाइक
इसके साथ ही इस बुलेट बाइक सवार का एक और वीडियो सामने आता है जिसमें वह स्टंट करते हुए रील बनाता है। वीडियो में वह अपने दोस्त के साथ बुलेट के अगले पहिये के मडगार्ड पर बैठकर बुलेट चलाते नजर आ रहे हैं। यह वीडियो 22 सेकेंड का है। जो संभल-हसनपुर मार्ग का बताया जा रहा है। दोनों वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस हरकत में आई।
पैट्रोल पंप पर खतरनाक तरीके से मो0सा0 पर पैट्रोल डालने व साथी को मडगार्ड पर बैठाकर मो0सा0 चलाने सम्बन्धी वीडियो का @amrohapolice द्वारा तत्काल संज्ञान लेकर अभियोग पंजीकृत कर 03 अभियुक्त वाहन चालक व साथी तथा पैट्रोल पंप सैल्मैन को गिरफ्तार व बुलेट मो0सा0 को सीज किया गया।#UPPolice pic.twitter.com/kaaC4biGAp
— Amroha Police (@amrohapolice) July 28, 2023
पुलिस बोली- दोनों आरोपियों को खतरनाक कृत्य के लिए जेल भेजा जाएगा
मामले को लेकर कोतवाल सुशील कुमार वर्मा ने बताया कि वायरल वीडियो के आधार पर बुलेट बाइक के मालिक मोहम्मद शमी पुत्र नौसे अली निवासी संभल चौराहा और उसके दोस्त मोहम्मद अजहर पुत्र चांद मोहम्मद निवासी कोट पूर्वी हसनपुर को गिरफ्तार कर लिया गया है। दोनों ने पेट्रोल पंप पर खतरनाक हरकत की थी। इसके बाद उन्होंने बुलेट बाइक के मडगार्ड पर बैठकर रील बनाकर अपनी जान जोखिम में डाली। दोनों को कोर्ट में पेश किया जा रहा है। बुलेट बाइक जब्त कर ली गयी है। दोनों आरोपियों को जेल भेजा जा रहा है।