UP : स्कूटी सवार दबंगों ने युवक को स्कूटी के पीछे बांधकर घसीटा, CCTV वायरल होने के बाद SSP ने बैठाई जांच, पुलिस दबंगों की तलाश में जुटी

उत्तर प्रदेश के बरेली जिले में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। बारादरी थाना क्षेत्र के संजय नगर में एक युवक को तालिबानी सजा दी गई। तीन दबंग स्कूटी सवारों ने एक युवक को पीछे से बांधकर सड़क पर कई मीटर तक घसीटा। जमीन पर घिसटता हुआ युवक दबंगों से रहम की भीख मांगता रहा। इसके बावजूद दबंगों को जरा भी रहम नहीं आया। 
 | 
BLY
उत्तर प्रदेश के बरेली में दबंगों ने एक युवक को स्कूटी से बांधकर काफी दूर तक घसीटते रहे। घटना का वीडियो सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया। लेकिन किसी ने घटना की शिकायत पुलिस से नहीं की। अब वीडियो वायरल होने के बाद एसएसपी प्रभाकर चौधरी ने पूरे मामले की जांच के निर्देश दिए हैं। वायरल वीडियो बरेली के बारादरी थाना क्षेत्र का बताया जा रहा है। READ ALSO:-दिल्ली देश का सब से खराब ट्रैफिक वाला शहर बना, कोलकत्ता और मुंबई की हालत भी है खराब...

 

ये 25 जुलाई का है वायरल वीडियो
बारादरी थाना क्षेत्र के मोहल्ला संजय नगर में होली चौराहे से श्मशान घाट की ओर आने वाली सड़क पर स्कूटी सवार तीन युवक एक युवक को घसीट रहे हैं। तीनों युवक संजय नगर पुलिस चौराहे से एक युवक को अपनी स्कूटी में रस्सी से बांधकर घसीटते हुए नजर आ रहे हैं।

 

25 जुलाई तड़के हुई इस घटना का वीडियो सड़क किनारे लगे सीसीटीवी में कैद हो गया। पुलिस ने बताया कि वीडियो शुक्रवार को वायरल हुआ। लेकिन किसी ने घटना की शिकायत पुलिस से नहीं की। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

 whatsapp gif

पुलिस आसपास के लोगों से जानकारी ले रही है
वीडियो वायरल होने के बाद एसएसपी प्रभाकर चौधरी ने इंस्पेक्टर से रिपोर्ट मांगी है। वहीं, वीडियो की भी जांच की जा रही ह।. जिसमें पुलिस ने अलग-अलग स्थानों पर पहुंचकर भी जानकारी की है। वीडियो में युवक के हाथ बंधे हुए हैं, युवक घुटनों के बल सड़क पर घिसट रहा है, जबकि युवक के दोनों पैर ऊपर उठे हुए हैं। 
monika

देश दुनिया के साथ ही अपने शहर की ताजा खबरें अब पाएं अपने WHATSAPP पर, क्लिक करें। Khabreelal के Facebookपेज से जुड़ें, Twitter पर फॉलो करें। इसके साथ ही आप खबरीलाल को Google News पर भी फॉलो कर अपडेट प्राप्त कर सकते है। हमारे Telegram चैनल को ज्वाइन कर भी आप खबरें अपने मोबाइल में प्राप्त कर सकते है।