UP : 'बुलडोजर की कार्रवाई अन्याय का प्रतीक', सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव ने बीजेपी पर साधा निशाना
सुप्रीम कोर्ट द्वारा देशभर में बुलडोजर की कार्रवाई पर रोक लगाने के आदेश के बाद सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और भाजपा पर बड़ा हमला बोला है। अखिलेश यादव ने कहा कि बुलडोजर से न्याय नहीं हो सकता। यह असंवैधानिक है। यह लोगों को डराने के लिए है। बुलडोजर जानबूझकर विपक्ष की आवाज दबाने के लिए है।
Sep 17, 2024, 16:54 IST
|
सुप्रीम कोर्ट ने मंगलवार को बुलडोजर कार्रवाई पर सुनवाई की। कोर्ट ने इस पर बड़ा फैसला देते हुए 1 अक्टूबर को अगली सुनवाई तक बुलडोजर कार्रवाई पर रोक लगा दी है और साफ कर दिया है कि कोर्ट के आदेश के बिना इस समय सीमा में कोई भी ध्वस्तीकरण कार्रवाई न की जाए। हालांकि कोर्ट ने यह भी साफ किया कि अगर सार्वजनिक सड़क, फुटपाथ, रेलवे लाइन पर किसी तरह का अतिक्रमण है तो उसे हटाया जा सकता है। इसे हटाने पर कोई रोक नहीं है। READ ALSO:-मेरठ : शारदा एक्सपोर्ट के अलग अलग ठिकानों पर ED की रेड, साकेत, रेलवे रोड और परतापुर में ED की छानबीन जारी, मचा हड़कम
अखिलेश यादव ने बीजेपी पर बोला हमला
सुप्रीम कोर्ट ने बुलडोजर कार्रवाई पर सुनवाई की और एक तय समय के लिए इस पर रोक लगा दी। इस पर अखिलेश यादव ने बयान दिया है। उन्होंने बीजेपी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि विपक्ष की आवाज को जानबूझकर दबाने के लिए बुलडोजर चलाया गया। मैं सुप्रीम कोर्ट को इस आदेश के लिए धन्यवाद देता हूं जिसकी वजह से बुलडोजर रुका।
सुप्रीम कोर्ट ने बुलडोजर कार्रवाई पर सुनवाई की और एक तय समय के लिए इस पर रोक लगा दी। इस पर अखिलेश यादव ने बयान दिया है। उन्होंने बीजेपी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि विपक्ष की आवाज को जानबूझकर दबाने के लिए बुलडोजर चलाया गया। मैं सुप्रीम कोर्ट को इस आदेश के लिए धन्यवाद देता हूं जिसकी वजह से बुलडोजर रुका।
#WATCH | On Supreme Court's direction, SP chief Akhilesh Yadav says, "Bulldozer can't be justice. It was unconstitutional, it was to scare people. Bulldozer was to deliberately suppress the voice of Opposition. I thank Supreme Court for this direction that has stopped bulldozer.… https://t.co/F1BTLXy3l8 pic.twitter.com/21FnXOxSA8
— ANI (@ANI) September 17, 2024
अखिलेश यादव ने यह भी कहा कि सीएम, यूपी सीएम और बीजेपी के लोगों ने 'बुलडोजर' का महिमामंडन ऐसे किया जैसे कि यह न्याय हो। अखिलेश ने यह भी कहा कि अब जब सुप्रीम कोर्ट ने निर्देश दे दिया है तो मुझे लगता है कि बुलडोजर रुकेगा और कोर्ट के जरिए न्याय होगा।
कांग्रेस ने बुलडोजर कार्रवाई पर हमला बोला
याचिकाकर्ताओं ने कहा कि बुलडोजर कार्रवाई से पूरा परिवार प्रभावित हुआ है। कांग्रेस प्रवक्ता अंशु अवस्थी (UP Congress) ने कहा है कि यह फैसला उत्तर प्रदेश सरकार पर तमाचा है। प्रदेश में बुलडोजर कार्रवाई के जरिए सरकार भय का माहौल बनाना चाहती थी। योगी आदित्यनाथ सरकार लोकतांत्रिक अधिकारों को ताक पर रखकर संविधान का उल्लंघन कर रही है।
याचिकाकर्ताओं ने कहा कि बुलडोजर कार्रवाई से पूरा परिवार प्रभावित हुआ है। कांग्रेस प्रवक्ता अंशु अवस्थी (UP Congress) ने कहा है कि यह फैसला उत्तर प्रदेश सरकार पर तमाचा है। प्रदेश में बुलडोजर कार्रवाई के जरिए सरकार भय का माहौल बनाना चाहती थी। योगी आदित्यनाथ सरकार लोकतांत्रिक अधिकारों को ताक पर रखकर संविधान का उल्लंघन कर रही है।