UP : 'बुलडोजर की कार्रवाई अन्याय का प्रतीक', सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव ने बीजेपी पर साधा निशाना

सुप्रीम कोर्ट द्वारा देशभर में बुलडोजर की कार्रवाई पर रोक लगाने के आदेश के बाद सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और भाजपा पर बड़ा हमला बोला है। अखिलेश यादव ने कहा कि बुलडोजर से न्याय नहीं हो सकता। यह असंवैधानिक है। यह लोगों को डराने के लिए है। बुलडोजर जानबूझकर विपक्ष की आवाज दबाने के लिए है।
 | 
AKHILESH YADAV
सुप्रीम कोर्ट ने मंगलवार को बुलडोजर कार्रवाई पर सुनवाई की। कोर्ट ने इस पर बड़ा फैसला देते हुए 1 अक्टूबर को अगली सुनवाई तक बुलडोजर कार्रवाई पर रोक लगा दी है और साफ कर दिया है कि कोर्ट के आदेश के बिना इस समय सीमा में कोई भी ध्वस्तीकरण कार्रवाई न की जाए। हालांकि कोर्ट ने यह भी साफ किया कि अगर सार्वजनिक सड़क, फुटपाथ, रेलवे लाइन पर किसी तरह का अतिक्रमण है तो उसे हटाया जा सकता है। इसे हटाने पर कोई रोक नहीं है। READ ALSO:-मेरठ : शारदा एक्सपोर्ट के अलग अलग ठिकानों पर ED की रेड, साकेत, रेलवे रोड और परतापुर में ED की छानबीन जारी, मचा हड़कम

 

अखिलेश यादव ने बीजेपी पर बोला हमला 
सुप्रीम कोर्ट ने बुलडोजर कार्रवाई पर सुनवाई की और एक तय समय के लिए इस पर रोक लगा दी। इस पर अखिलेश यादव ने बयान दिया है। उन्होंने बीजेपी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि विपक्ष की आवाज को जानबूझकर दबाने के लिए बुलडोजर चलाया गया। मैं सुप्रीम कोर्ट को इस आदेश के लिए धन्यवाद देता हूं जिसकी वजह से बुलडोजर रुका। 

 


अखिलेश यादव ने यह भी कहा कि सीएम, यूपी सीएम और बीजेपी के लोगों ने 'बुलडोजर' का महिमामंडन ऐसे किया जैसे कि यह न्याय हो। अखिलेश ने यह भी कहा कि अब जब सुप्रीम कोर्ट ने निर्देश दे दिया है तो मुझे लगता है कि बुलडोजर रुकेगा और कोर्ट के जरिए न्याय होगा। 

 KINATIC

कांग्रेस ने बुलडोजर कार्रवाई पर हमला बोला 
याचिकाकर्ताओं ने कहा कि बुलडोजर कार्रवाई से पूरा परिवार प्रभावित हुआ है। कांग्रेस प्रवक्ता अंशु अवस्थी (UP Congress) ने कहा है कि यह फैसला उत्तर प्रदेश सरकार पर तमाचा है। प्रदेश में बुलडोजर कार्रवाई के जरिए सरकार भय का माहौल बनाना चाहती थी। योगी आदित्यनाथ सरकार लोकतांत्रिक अधिकारों को ताक पर रखकर संविधान का उल्लंघन कर रही है।
SONU

देश दुनिया के साथ ही अपने शहर की ताजा खबरें अब पाएं अपने WHATSAPP पर, क्लिक करें। Khabreelal के Facebookपेज से जुड़ें, Twitter पर फॉलो करें। इसके साथ ही आप खबरीलाल को Google News पर भी फॉलो कर अपडेट प्राप्त कर सकते है। हमारे Telegram चैनल को ज्वाइन कर भी आप खबरें अपने मोबाइल में प्राप्त कर सकते है।