मेरठ : शारदा एक्सपोर्ट के अलग अलग ठिकानों पर ED की रेड, साकेत, रेलवे रोड और परतापुर में ED की छानबीन जारी, मचा हड़कम
Updated: Sep 17, 2024, 15:09 IST
|
उत्तर प्रदेश के मेरठ में मशहूर कालीन कारोबारी के घर ईडी ने छापेमारी की है। शहर के मशहूर कारोबारी शारदा एक्सपोर्ट के मालिक के साकेत स्थित घर पर ईडी की टीम ने मंगलवार सुबह अचानक छापेमारी की है। टीम ने कारोबारी के साकेत स्थित घर पर छापेमारी की है। शारदा एक्सपोर्ट कालीन के एक बड़े कारोबारी है। READ ALSO:-बिजनौर : पुलिस और गौ तस्कर के बीच मुठभेड़, पुलिस पर फायरिंग, इंस्पेक्टर की बुलेटप्रूफ जैकेट में लगी गोली, बची जान; जवाबी फायरिंग आरोपी घायल, हुआ गिरफ्तार
Uttar Pradesh: ED raided Sharda Export's facilities in Meerut, including Saket, Railway Road, and Partapur. The operation has caused significant disruption. Sharda Export is a major player in the country's export sector pic.twitter.com/20fpeYwv2G
— IANS (@ians_india) September 17, 2024
मेरठ के साकेत में उनका मकान और रिठानी में फैक्ट्री है। फैक्ट्री में बड़े पैमाने पर कालीन बनते हैं। शारदा एक्सपोर्ट पूरे देश में कालीन सप्लाई करता है। ईडी ने परतापुर स्थित रिठानी फैक्ट्री, रेलवे रोड बर्फखाना और आलू कोल्ड स्टोर पर छापेमारी की है। सीओ सिविल लाइन अभिषेक कुमार ने बताया कि फैक्ट्री संचालक के साकेत स्थित घर पर छापेमारी की गई है।
जितेंद्र गुप्ता का मेरठ में शारदा एक्सपोर्ट के नाम से कालीन बनाने का बहुत बड़ा कारोबार है। शारदा एक्सपोर्ट दुनिया के सात से ज्यादा देशों में सप्लाई करता है। देश और दुनिया के कई देशों में उनका नाम है। ईडी ने आज सुबह जितेंद्र गुप्ता के ठिकानों पर छापेमारी की है।
ईडी की टीम सबसे पहले कंपनी के मालिक जितेंद्र गुप्ता के साकेत स्थित घर पहुंची। फिर घर के बाद ईडी की टीम परतापुर के रिठानी स्थित उनकी फैक्ट्री पहुंची। इसके साथ ही ईडी की एक टीम रेलवे रोड स्थित बर्फखाना पहुंची। टीम की सभी गाड़ियां और सभी अधिकारी अभी अंदर ही हैं।
सेवा के उनके उत्कृष्ट कार्यों के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 2 अक्टूबर 2019 को लखनऊ में स्वच्छता ही सेवा सम्मान से सम्मानित किया है। प्रधानमंत्री मोदी ने अपने निजी आवास पर स्वच्छता प्रहरी के रूप में जितेंद्र गुप्ता से मुलाकात की है।