UP : इस्लामिक लगाए, और B.Tech के छात्र ने काट दी बस कंडक्टर की गर्दन, Video बना कर किया सोशल मीडिया पर शेयर

उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में B.Tech के एक छात्र ने बस कंडक्टर पर धारदार हथियार से हमला कर दिया। इतना ही नहीं आरोपी छात्र ने अपने कबूलनामे का वीडियो भी बनाया है। पुलिस ने इस पूरे मामले में बताया है कि छात्र का कंडक्टर के साथ टिकट को लेकर विवाद हो गया था। 
 | 
PRAYAAGPAJ
उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में शुक्रवार को एक बस कंडक्टर पर बीटेक छात्र ने इस्लामिक नारे लगाते हुए चॉपर (Sharp Weapon) से हमला कर दिया। इस हमले में पीड़ित की गर्दन काटने की कोशिश की गई। इस जानलेवा हमले में घायल इलेक्ट्रिक सिटी बस के कंडक्टर हरिकेश विश्वकर्मा का इलाज राजकीय मेडिकल कॉलेज के SRN अस्पताल में चल रहा है। घायल कंडक्टर SRN अस्पताल के ICU वार्ड में भर्ती है, जहां उसकी हालत में सुधार हो रहा है। इस बीच कंडक्टर हरिकेश विश्वकर्मा के पिता राम शिरोमणि विश्वकर्मा ने उत्तर प्रदेश की योगी सरकार से आरोपी बीटेक छात्र लारेब हाशमी के खिलाफ कठोर कार्रवाई की मांग की है। READ ALSO:-मेरठ: फॉगिंग के कारण महिलाओं और बच्चों समेत 9 हुए बेहोश, 2 को गंभीर हालत में मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया, लोगों का प्रशासन के खिलाफ गुस्सा

 

घायल कंडक्टर के पिता राम शिरोमणि और मां फूल पत्ती देवी भी अस्पताल में मौजूद हैं और परिवार के इकलौते चिराग के जल्द स्वस्थ होने की कामना कर रहे हैं।  गरीब और लाचार पिता ने अपने बेटे के इलाज के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सरकार से मदद की गुहार लगाई है। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री  योगी आदित्यनाथ के शासन में न्याय की उम्मीद जताई है। हरिकेश विश्वकर्मा के पिता राम शिरोमणि फूलपुर तहसील के प्रतापपुर के सेमरी गांव के निवासी हैं।

 टिकट पर विवाद, कंडक्टर ने इस्लाम के खिलाफ अपशब्द कहे... मुस्लिम छात्र ने चापड़ से गर्दन पर किया हमला

आपको बता दें कि यूनाइटेड इंजीनियरिंग कॉलेज में बीटेक प्रथम वर्ष का छात्र लारेब हाशमी असवा हाजीगंज सोरांव का रहने वाला है। वह रोजाना फाफामऊ से इलेक्ट्रिक सिटी बस से इंजीनियरिंग कॉलेज जाता था। कुछ दिन पहले बस किराये को लेकर इलेक्ट्रिक बस के कंडक्टर हरिकेश विश्वकर्मा से उसकी झड़प हो गई थी।  शुक्रवार को भी आरोपी छात्र फाफामऊ से बस में चढ़ा था। इस दौरान किराये को लेकर एक बार फिर विवाद हो गया, जिसके बाद उसने बैग से चापड़ निकाला और बस कंडक्टर पर हमला कर दिया। 

 

चापड़ के हमले में बस कंडक्टर हरिकेश विश्वकर्मा की गर्दन और हाथ पर गंभीर चोटें आईं, जिससे वह लहूलुहान हो गया। पुलिस ने तुरंत कंडक्टर हरिकेश विश्वकर्मा को इलाज के लिए SRN अस्पताल में भर्ती कराया, जहां कंडक्टर हरिकेश विश्वकर्मा की सेहत में सुधार हो रहा है। वहीं देर शाम आरोपी बीटेक छात्र लारेब हाशमी की निशानदेही पर हथियार बरामद करने के दौरान मुठभेड़ हो गई। जवाबी फायरिंग में लारेब हाशमी के पैर में गोली लगी। इस मामले में पिता राम शिरोमणि विश्वकर्मा की शिकायत पर औद्योगिक थाने में जानलेवा हमले के आरोप में IPC की धारा 307 के तहत मामला दर्ज कर पुलिस अग्रिम कानूनी कार्रवाई कर रही है। 

 whatsapp gif

जिस तरह से आरोपी छात्र ने हमले के बाद धार्मिक नारे लगाए थे और गिरफ्तारी से पहले उसने अपना एक वीडियो भी वायरल किया था। इसे लेकर प्रयागराज पुलिस कमिश्नर ने एक राजपत्रित अधिकारी के नेतृत्व में एक टीम गठित की है, जो पूरे मामले की विस्तृत जांच कर रही है। देर रात पुलिस की एक टीम आरोपी के घर असवा हाजीगंज सोरांव पहुंची। इसके अलावा आरोपी छात्र के आतंकी कनेक्शन होने की आशंका को देखते हुए खुफिया एजेंसियां भी इस मामले में सतर्क हो गई हैं।
sonu

देश दुनिया के साथ ही अपने शहर की ताजा खबरें अब पाएं अपने WHATSAPP पर, क्लिक करें। Khabreelal के Facebookपेज से जुड़ें, Twitter पर फॉलो करें। इसके साथ ही आप खबरीलाल को Google News पर भी फॉलो कर अपडेट प्राप्त कर सकते है। हमारे Telegram चैनल को ज्वाइन कर भी आप खबरें अपने मोबाइल में प्राप्त कर सकते है।