UP बोर्ड में मिलेंगी रंगीन उत्तर पुस्तिकाएं,10वीं-12वीं कक्षा की परीक्षा में नकल रोकने का अनूठा तरीका

सरकारी निर्देशों को ध्यान में रखते हुए नई कॉपियों की छपाई का काम शुरू हो गया है। इन कॉपियों को UP बोर्ड परीक्षा से पहले विभिन्न जिलों में पहुंचाया जाना है। मालूम हो कि उत्तर प्रदेश में नकल पर लगाम लगाने के लिए वर्ष 2023 से कॉपियों को रंगीन किया गया था।
 | 
UP Board
उत्तर प्रदेश सरकार ने बोर्ड परीक्षाओं में नकल पर नकेल कसने के लिए नया कदम उठाया है। दरअसल परीक्षाओं में नकल रोकने के लिए हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षाओं में उत्तर पुस्तिकाओं का रंग बदला जाएगा। हाईस्कूल की उत्तर पुस्तिका का रंग जहां मैजेंटा पिंक तय किया गया है, वहीं 12वीं के छात्रों को भूरे रंग की कॉपी पर उत्तर लिखने होंगे। इतना ही नहीं सरकार की ओर से अन्य कदम भी उठाए गए हैं।READ ALSO:-UP : बिजली विभाग ने मजदूर को भेजा 1 लाख का बिल, परेशान होकर युवक ने की आत्महत्या,...परिजन बोले-तनाव में था

 

सरकारी निर्देशों को ध्यान में रखते हुए नई कॉपियों की छपाई का काम शुरू हो गया है। ये कॉपियां परीक्षा से पहले विभिन्न जिलों में पहुंचाई जानी हैं। मालूम हो कि उत्तर प्रदेश में वर्ष 2023 से नकल पर लगाम लगाने के लिए कॉपियों का रंग बदला गया था। कॉपियों का रंग बदलने के पीछे एक वजह यह भी है कि अगर हर साल कॉपी का रंग बदला जाएगा तो अगले साल उसका इस्तेमाल नहीं हो पाएगा। यह कॉपी बाजार में उपलब्ध नहीं होगी।

 

कॉपियों को सरकारी प्रेस में प्रिंट किया जाएगा और फिर परीक्षा के लिए भेजा जाएगा। मिली जानकारी के मुताबिक हाईस्कूल की परीक्षा के लिए ए कॉपी मैजेंटा रंग की और बी कॉपी लाल रंग की होगी। 12वीं के लिए ए कॉपी का रंग भूरा और बी कॉपी का रंग बैंगनी होगा. छात्र कॉपियों की अदला-बदली न करें, इसके लिए सीरियल नंबर लिखने का प्रावधान है। उदाहरण के लिए अगर कोई छात्र बी कॉपी लेता है तो उसमें ए कॉपी का सीरियल नंबर लिखना होगा।  

 KINATIC

रोल नंबर और परीक्षा तिथि लिखने के लिए गोले बनाए गए हैं। सबसे ऊपर उत्तर प्रदेश बोर्ड का लोगो होगा। पहले और आखिरी पेज पर बारकोड होगा। यानी अगर कोई कॉपी लेकर बाहर गया तो पकड़ा जाएगा। कॉपी के पेज 20 लाइन के होंगे और पेज नंबर भी निर्धारित किया गया है। आपको बता दें कि एक आंकड़े के मुताबिक इस साल उत्तर प्रदेश में 10वीं के लिए 27 लाख से ज्यादा और 12वीं के लिए 26 लाख से ज्यादा बच्चों ने रजिस्ट्रेशन कराया है। 
SONU

देश दुनिया के साथ ही अपने शहर की ताजा खबरें अब पाएं अपने WHATSAPP पर, क्लिक करें। Khabreelal के Facebookपेज से जुड़ें, Twitter पर फॉलो करें। इसके साथ ही आप खबरीलाल को Google News पर भी फॉलो कर अपडेट प्राप्त कर सकते है। हमारे Telegram चैनल को ज्वाइन कर भी आप खबरें अपने मोबाइल में प्राप्त कर सकते है।