UP : बिजली विभाग ने मजदूर को भेजा 1 लाख का बिल, परेशान होकर युवक ने की आत्महत्या,...परिजन बोले-तनाव में था
उत्तर प्रदेश में उन्नाव जिले के अचलगंज थाना क्षेत्र के कुशलपुर गांव के एक युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। पोस्टमार्टम हाउस पहुंचे पिता ने बताया कि उनका बेटा बिजली का बिल ज्यादा आने से परेशान था, जिसके चलते उसने यह कदम उठाया।
Oct 9, 2024, 18:23 IST
|
उत्तर प्रदेश में उन्नाव जिले के अचलगंज क्षेत्र के वसैना के मजरा कुशलपुर में मजदूर ने कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। पिता के मुताबिक घर में एक पंखा और एक बल्ब जलता है। इसके बाद भी बिजली विभाग ने एक लाख से अधिक का बिल भेज दिया। बेटे ने इधर-उधर दौड़-धूप कर अभी 16 हजार जमा ही किए थे कि 15 दिन बाद फिर आठ हजार का बिल आ गया। शव लटकता मिलने पर परिजनों ने बिजली विभाग पर गुस्सा जताया और हंगामा किया। पुलिस ने उन्हें समझाकर शांत कराया। READ ALSO:-गिरफ्तार शिक्षक ट्यूशन पढ़ाकर गुजारा नहीं कर पा रहा था, तो शुरू की मेरठ से दिल्ली-एनसीआर में अवैध हथियारों की सप्लाई
कुशलपुर निवासी 25 वर्षीय कौशल उर्फ शुभम बुधवार सुबह घर से लापता हो गया था। तलाश के दौरान परिजनों ने उसे घर के बगल में भूसे के कमरे में फंदे से लटका पाया। पिता महादेव ने पुलिस को बताया कि घर का बिजली कनेक्शन बेटे शुभम उर्फ कौशल के नाम है। मार्च 2022 में 566 रुपये का बिल जमा किया गया। इसके बाद एक सितंबर 2024 को 1.8 लाख रुपये का बिल आया।
इससे बेटा परेशान हो गया। इधर-उधर भागदौड़ करने के बाद उसने बिल संशोधित कराया और 14 सितंबर 2024 को 16377 रुपये देकर पिछला बकाया चुकता कर दिया। बिल संशोधन के नाम पर उससे कई हजार रुपये भी वसूले गए। अब एक महीने बाद बिजली विभाग ने फिर आठ हजार रुपये का बिल भेज दिया। बिल आने के बाद बेटा और परेशान हो गया।
कंप्यूटर की गलती से बढ़ा बिल पिता के मुताबिक घर में दो बल्ब, एक पंखा और एक एलईडी टीवी है। हर महीने ज्यादा बिल आने से मानसिक तनाव के चलते शुभम ने आत्महत्या कर ली। वह मजदूरी कर परिवार का भरण-पोषण करता था। जेई आशीष सिंह ने बताया कि कंप्यूटर की गलती से एक लाख से अधिक का बिल आ गया था। जिसे संशोधित कर 16377 रुपये कर दिया गया। जिसे शुभम ने जमा कर दिया था।
एसओ अचलगंज राजेश्वर त्रिपाठी ने बताया कि परिजनों ने बिल अधिक आने के कारण मजदूर के आत्महत्या करने की बात कही है। अब आठ हजार का बिल दोबारा कैसे पहुंचा, इसकी जांच की जा रही है। अभी तहरीर नहीं मिली है। तहरीर मिलने पर जांच कर कार्रवाई की जाएगी। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। उधर शुभम की मौत के बाद उसकी पत्नी रेखा देवी बेटे और बेटी के पालन पोषण को लेकर चिंतित है। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।