UP आंगनबाड़ी भर्ती : आंगनबाड़ी में 10 हजार पदों पर भर्ती, गृह विज्ञान में स्नातक महिलाओं के लिए गोल्डन चांस....

 उत्तर प्रदेश में गृह विज्ञान स्नातक महिलाओं के लिए एक बहुत अच्छी खबर आई है। जहां उत्तर प्रदेश सरकार ने आंगनबाड़ी में 10 हजार पदों पर भर्ती कर जन्माष्टमी पर तोहफा दिया है...जानने के लिए पढ़ें पूरी खबर...
 | 
UP Anganwadi Recruitment
उत्तर प्रदेश में गृह विज्ञान में स्नातक करने वाली महिलाओं के लिए एक बहुत बड़ी खुशखबरी आई है। जहां उत्तर प्रदेश सरकार ने जन्माष्टमी पर तोहफा देते हुए आंगनबाड़ी में 10 हजार पदों पर भर्ती का ऐलान किया है। यह भर्ती प्रदेश के सभी 75 जिलों में 10684 पदों पर 11 महीने के लिए संविदा पर की जाएगी। READ ALSO:-जीएसटी रिटर्न को लेकर बड़ा अपडेट, जारी की एडवाइजरी, 1 सितंबर से लागू होगा नया नियम

 

इन शिक्षिकाओं को 10313 रुपये प्रतिमाह मानदेय मिलेगा। हालांकि शिक्षिका की भूमिका के लिए आवश्यक योग्यता कम से कम 50 प्रतिशत अंकों के साथ गृह विज्ञान की परीक्षा उत्तीर्ण होना है। नियुक्त होने वाली सभी शिक्षिकाओं को बाल्यावस्था देखभाल एवं शिक्षा के लिए बेसिक शिक्षा परिषद के अंतर्गत चल रहे 10,684 सह-स्थित आंगनबाड़ी केंद्रों में रखा जाएगा।

 

कब तक पूरी होगी चयन प्रक्रिया
सरकार की ओर से जारी इस भर्ती की चयन प्रक्रिया 30 सितंबर तक पूरी कर ली जाएगी। इसके लिए प्रदेश की डीजी स्कूल शिक्षा कंचन वर्मा ने सभी जिलों के बेसिक शिक्षा अधिकारी को पत्र लिखा है। सभी शिक्षिकाओं को संबंधित विद्यालय के प्रधानाचार्य के मार्गदर्शन में काम करना होगा। इनका मुख्य कार्य तीन से छह वर्ष की आयु के बच्चों को औपचारिक शिक्षा के लिए तैयार करना होगा।

 KINATIC

चयन के लिए समिति गठित
कंचन वर्मा ने बताया कि पूरी चयन प्रक्रिया के लिए हर जिले में एक चयन समिति गठित की गई है। समिति में डायट प्राचार्य, जिला कार्यक्रम अधिकारी, जिला सेवायोजन अधिकारी और वित्त एवं लेखाधिकारी बेसिक शिक्षा को सदस्य तथा जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी शामिल हैं। इसके साथ ही समिति की मदद से एक उप समिति भी बनाई जाएगी। उप समिति का काम चयन प्रक्रिया का संचालन और योग्यता प्रमाणीकरण कराना होगा। इस उप समिति के अध्यक्ष को जिलाधिकारी नामित करेंगे।

 whatsapp gif

शैक्षिक योग्यता 
भर्ती के लिए पात्र होने के लिए किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से गृह विज्ञान की परीक्षा न्यूनतम 50 प्रतिशत अंकों के साथ उत्तीर्ण करनी होगी। वहीं, आरक्षित वर्गों को भर्ती में पांच प्रतिशत की छूट दी जाएगी। इसके साथ ही कोई भी अभ्यर्थी जिसके पास नर्सरी टीचर एजुकेशन में कम से कम दो वर्षीय डिप्लोमा, एनटीटी, सीटी (Nursery) या डीपीएसई (DPSE) या समकक्ष योग्यता हो, वह भी इस भर्ती के लिए आवेदन कर सकता है। अभ्यर्थियों की आयु 1 जुलाई 2024 तक 40 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए, जबकि न्यूनतम आयु 18 वर्ष है।
SONU

देश दुनिया के साथ ही अपने शहर की ताजा खबरें अब पाएं अपने WHATSAPP पर, क्लिक करें। Khabreelal के Facebookपेज से जुड़ें, Twitter पर फॉलो करें। इसके साथ ही आप खबरीलाल को Google News पर भी फॉलो कर अपडेट प्राप्त कर सकते है। हमारे Telegram चैनल को ज्वाइन कर भी आप खबरें अपने मोबाइल में प्राप्त कर सकते है।