UP : हत्या के बाद बिटोड़ा में जलाया शव, कुलदीप था घर का इकलौता चिराग, मां और बहन का रो रो कर बुरा हाल

चार बहनों के इकलौते भाई की हत्या से परिवार में मातम का माहौल है। वहीं मां और बहनों के आंसू नहीं रुक रहे हैं। वह बार-बार एक ही बात कह रही हैं कि कुलदीप ने किसी का क्या बिगाड़ा था।
 | 
bitora
चार बहनों के इकलौते भाई की हत्या से परिवार में मातम का माहौल है। वहीं मां और बहनों के आंसू नहीं रुक रहे हैं। वह बार-बार एक ही बात कह रही हैं कि कुलदीप ने किसी का क्या बिगाड़ा था। कुलदीप की हत्या से गांव में भी दहशत फैल गई है। हालांकि हत्या के कारणों का अभी पता नहीं चला है। पुलिस सभी बिंदुओं पर जांच कर रही है।Read Also:-चार धाम यात्रा: अब तक ढाई लाख से ज्यादा श्रद्धालुओं ने कराया अपना रजिस्ट्रेशन, यहां जानिए कब खुलेंगे कपाट

 

शव को बिटोरे में रख कर जला दिया
शुक्रवार को खतौली क्षेत्र के शाहपुर गांव से लापता हुए कुलदीप उर्फ दीपक की हत्या कर उसके शव को बिटौदा में जला दिया गया। ग्रामीणों ने बिटोरे से आग बुझाई तो अधजला शव बरामद हुआ।

 हत्या, मुजफ्फरनगर पुलिस, Muzaffarnagar Police

उधर, घटना की जानकारी मिलते ही एसपी सिटी अर्पित विजयवर्गीय पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और मामले की जांच की। इसके बाद फोरेंसिक टीम और डॉग स्क्वायड ने भी मौके से साक्ष्य जुटाए।

 

बताया गया कि मूल रूप से शामली जिले के तीतरवाड़ा गांव निवासी सुभाष वर्तमान में अपने परिवार के साथ शाहपुर में रहता है। शुक्रवार शाम उसके पुत्र कुलदीप उर्फ दीपक (21) के मोबाइल पर कॉल आई। इसके बाद वह परिजनों को बिना बताए घर से निकल गया। लेकिन, रात तक नहीं लौटा। शनिवार को भी उसकी तलाश की गई, लेकिन पता नहीं चला। पुलिस को भी सूचना दी गई।

 

उधर, रविवार की सुबह जब ग्रामीण खेतों की ओर जाने लगे तो देखा कि गांव के बाहरी हिस्से में बिटोरे में आग लगी हुई थी। ग्रामीणों ने किसी तरह आग बुझाई। इसी बीच बिटोड़े में एक युवक का अधजला शव पड़ा मिला। शव मिलने की सूचना पर कुलदीप के परिजन भी मौके पर पहुंच गए। कपड़े व अन्य सामान से उन्होंने मृतक की पहचान अपने पुत्र कुलदीप के रूप में की।

 हत्या, मुजफ्फरनगर पुलिस, Muzaffarnagar Police

सूचना मिलते ही एसपी सिटी अर्पित विजय वर्गीय, सीओ रविशंकर सहित अन्य पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंच गए। डॉग स्क्वायड और फॉरेंसिक टीम ने भी मौके पर पहुंचकर जांच की। एसपी सिटी ने बताया कि युवक लापता था। घटना की जांच के लिए तीन टीमों का गठन किया गया है। जल्द ही खुलासा होगा।

 

कुलदीप चार शादीशुदा बहनों डोली, किरण, राखी और अंजू का इकलौता भाई था। मां बबिता गृहिणी और पिता सुभाष ट्रैक्टर चालक हैं। कुलदीप ने आईटीआई किया था। वह आईटीआई करने के बाद नौकरी की तलाश कर रहा था।
sonu

देश दुनिया के साथ ही अपने शहर की ताजा खबरें अब पाएं अपने WHATSAPP पर, क्लिक करें। Khabreelal के Facebookपेज से जुड़ें, Twitter पर फॉलो करें। इसके साथ ही आप खबरीलाल को Google News पर भी फॉलो कर अपडेट प्राप्त कर सकते है। हमारे Telegram चैनल को ज्वाइन कर भी आप खबरें अपने मोबाइल में प्राप्त कर सकते है।