चार धाम यात्रा: अब तक ढाई लाख से ज्यादा श्रद्धालुओं ने कराया अपना रजिस्ट्रेशन, यहां जानिए कब खुलेंगे कपाट

उत्तराखंड पर्यटन विकास परिषद (UTDC) ने पहले कहा था कि वह चारधाम यात्रा के दौरान दर्शन के लिए टोकन जारी करेगी। चूंकि, उत्तराखंड में चारधाम यात्रा देश के सबसे लोकप्रिय हिंदू तीर्थस्थलों में से एक है।
 | 
Chardham
चार धाम यात्रा: उत्तराखंड में चार धाम यात्रा पर जाने वाले श्रद्धालुओं की संख्या तेजी से बढ़ रही है। वहीं उत्तराखंड पर्यटन विकास परिषद ने सोमवार को बताया कि चार धाम यात्रा के लिए अब तक ढाई लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने पंजीकरण करवाया है। जहां केदारनाथ धाम के लिए 1.39 लाख रजिस्ट्रेशन हो चुके हैं। यूटीडीसी (UTDC) ने बताया कि बद्रीनाथ धाम के दर्शन के लिए 1.14 लाख लोगों ने पंजीकरण कराया है। Read Also:-काम की खबर : इंटरनेट बैंकिंग और एटीएम के जरिए मोबाइल नंबर इस तरह बदलें, यहां देखे स्टेप-बाय-स्टेप पूरी प्रक्रिया

 

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक 22 अप्रैल को गंगोत्री-यमुनोत्री के कपाट श्रद्धालुओं के लिए खोल दिए जाएंगे। जबकि केदारनाथ धाम के कपाट 25 अप्रैल और बदरीनाथ धाम के कपाट 27 अप्रैल को खुलेंगे. दरअसल, शनिवार को अधिकारियों ने बताया कि रुद्रप्रयाग जिला प्रशासन ने चारधाम यात्रा को लेकर तैयारी शुरू कर दी है।  अधिकारियों ने बताया कि जिला प्रशासन ने केदारनाथ धाम और केदारनाथ के पैदल मार्ग से बर्फ हटाने का काम शुरू कर दिया है। 

 


चारधाम यात्रा दर्शन के लिए यूटीडीसी (UTDC) टोकन जारी करेगा
हालांकि, उत्तराखंड पर्यटन विकास परिषद (UTDC) ने पहले कहा था कि वह चारधाम यात्रा के दौरान दर्शन के लिए टोकन जारी करेगी। चूंकि, उत्तराखंड में चारधाम यात्रा देश के सबसे लोकप्रिय हिंदू तीर्थस्थलों में से एक है। जानकारी के अनुसार यह तीर्थ चार पवित्र स्थानों-बद्रीनाथ, केदारनाथ, गंगोत्री और यमुनोत्री की यात्रा है। चूंकि हिमालय काफी ऊंचाई पर स्थित है। पहाड़ी मंदिर हर साल लगभग 6 महीने बंद रहते हैं, गर्मियों में (April or May) खुलते हैं और सर्दियों की शुरुआत (October or November) के साथ बंद हो जाते हैं।

 

यात्रा के लिए रजिस्ट्रेशन में बन गया एक नया रिकॉर्ड
बता दें कि, एक दिन पहले ही मुख्यमंत्री धामी ने चारधाम यात्रा को लेकर कहा था कि पिछले साल रिकॉर्ड संख्या में श्रद्धालु यात्रा में आए थे। ऐसे में इस बार इनकी संख्या बढ़ने की संभावनाओं को देखते हुए उत्तराखंड सरकार ने पूरी तैयारी कर ली है. सीएम ने बताया था कि इस साल 22 अप्रैल से शुरू होने वाली चारधाम यात्रा के लिए अब तक 2 लाख से ज्यादा श्रद्धालु अपना रजिस्ट्रेशन करा चुके हैं। 

 

धामी ने कहा था कि हमारा प्रयास है कि चारधाम यात्रा अच्छी और सरल हो। इस दौरान किसी भी श्रद्धालु को कोई परेशानी नहीं होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि पिछले वर्षों के अनुभवों को ध्यान में रखते हुए तीर्थयात्रियों के लिए बेहतर व्यवस्था करने का प्रयास किया जा रहा है। 
sonu

देश दुनिया के साथ ही अपने शहर की ताजा खबरें अब पाएं अपने WHATSAPP पर, क्लिक करें। Khabreelal के Facebookपेज से जुड़ें, Twitter पर फॉलो करें। इसके साथ ही आप खबरीलाल को Google News पर भी फॉलो कर अपडेट प्राप्त कर सकते है। हमारे Telegram चैनल को ज्वाइन कर भी आप खबरें अपने मोबाइल में प्राप्त कर सकते है।