यूपी: कोल्ड स्टोरेज हादसे में 8 लोगों की मौत, 24 घंटे से जारी है बचाव कार्य, 3 और लोगों के दबे होने की आशंका
इस्लाम नगर रोड, चंदौसी, संभल, उत्तर प्रदेश में एआर कोल्ड स्टोर के एक हिस्से की छत गिर गई। अब तक 11 लोगों को बचाया गया है। 8 लोगों की मौत हुई है। कुछ लोग अभी भी लापता हैं। रेस्क्यू ऑपरेशन अभी भी लगातार जारी है।
Mar 17, 2023, 13:48 IST
|
उत्तर प्रदेश के संभल के चंदौसी इलाके में आलू के कोल्ड स्टोरेज की छत गिरने से 8 लोगों की मौत हो गई है। करीब 11 लोगों को बचा लिया गया है। कुछ लोग अभी भी मलबे के नीचे दबे हुए हैं। एनडीआरएफ (DRF) और एसडीआरएफ (SDRF) की टीमें बचाव अभियान चला रही हैं।Read Also:-मेरठ: 24 वर्षीय युवक निकला कोरोना पॉजिटिव, 14 फरवरी के बाद लगातार तीसरे व्यक्ति में संक्रमण की हुई पुष्टि, मरीजों की संख्या हुई दो
डीआईजी शलभ माथुर ने बताया कि अब तक 11 लोगों को रेस्क्यू किया गया है। 8 लोगों की मौत हुई है। कुछ लोग अभी भी लापता हैं। रेस्क्यू ऑपरेशन अभी भी लगातार जारी है।
#WATCH | Several people feared trapped as the roof of a cold storage godown collapses in the Chandausi area of Sambhal, UP pic.twitter.com/ELZO6wbHCc
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) March 16, 2023
इस्लाम नगर रोड, चंदौसी, संभल, उत्तर प्रदेश में एआर कोल्ड स्टोर के एक हिस्से की छत गिर गई। अब तक 11 लोगों को बचाया गया है। 8 लोगों की मौत हुई है। कुछ लोग अभी भी लापता हैं। रेस्क्यू ऑपरेशन अभी भी लगातार जारी है.
Sambhal cold storage godown collapse: CM Yogi announces Rs 2 lakh each to kin of deceased
— ANI Digital (@ani_digital) March 17, 2023
Read @ANI Story | https://t.co/CrJcmkVIqR#Sambhal #ChiefMinisterYogiAdityanath #GodwonCollapse pic.twitter.com/RPQjoXNvuZ
जानकारी के अनुसार इस्लाम नगर रोड स्थित एआर कोल्ड स्टोर के एक हिस्से की छत गुरुवार सुबह ढह गई। उस वक्त करीब 30 मजदूर अंदर थे। कई घंटे की मशक्कत के बाद 19 मजदूरों को बाहर निकाला जा सका, जिनमें से दस की मौत हो गई। अभी भी कई मजदूरों के दबे होने की आशंका है.
कोल्ड रूम में आलू भरने का काम किया जा रहा था
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि कोल्ड स्टोरेज में सुबह से ही आलू भरने का काम किया जा रहा था। कुछ समय पहले कोल्ड स्टोरेज के नवनिर्मित हिस्से में करीब 30 मजदूर आलू की बोरियों को रैक पर रख रहे थे। पूर्वाह्न करीब 11 बजे आलू अधिक भर जाने से एक रैक नीचे गिर गया। काम में लगे मजदूर इस से पहले संभल पाते कि छत गिर गई।
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि कोल्ड स्टोरेज में सुबह से ही आलू भरने का काम किया जा रहा था। कुछ समय पहले कोल्ड स्टोरेज के नवनिर्मित हिस्से में करीब 30 मजदूर आलू की बोरियों को रैक पर रख रहे थे। पूर्वाह्न करीब 11 बजे आलू अधिक भर जाने से एक रैक नीचे गिर गया। काम में लगे मजदूर इस से पहले संभल पाते कि छत गिर गई।
UP: 8 killed, 11 rescued after cold storage roof collapses in Sambhal
— ANI Digital (@ani_digital) March 17, 2023
Read @ANI Story | https://t.co/NRxyarAFpY#Sambhal #buildingcollapse #UttarPradesh pic.twitter.com/ZFBlhKhsHz
मजदूर छत के मलबे और आलू की बोरियों के नीचे दब गए। परिसर में मौजूद अन्य मजदूर मदद के लिए दौड़े लेकिन अपने साथियों तक पहुंचने का कोई रास्ता नहीं होने के कारण वे बेबस रह गए। करीब आधे घंटे के बाद पुलिस और दमकल की टीमों ने राहत और बचाव के प्रयास शुरू किए।
मलबा हटाने का काम जारी है
मजदूरों के लिए रास्ता बनाने के लिए 12 जेसीबी, आठ हाइड्रा को सेवा में लगाया गया। दोपहर बाद एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीम भी पहुंच गई। दोपहर 1.45 बजे तक मशीनों से मलबा हटाकर मजदूरों को निकाला जा सका।
मजदूरों के लिए रास्ता बनाने के लिए 12 जेसीबी, आठ हाइड्रा को सेवा में लगाया गया। दोपहर बाद एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीम भी पहुंच गई। दोपहर 1.45 बजे तक मशीनों से मलबा हटाकर मजदूरों को निकाला जा सका।
मृतकों और घायलों के नाम
गांव अटोल निवासी रोहताश उर्फ टीटी (28), बररई गांव निवासी राकेश (30) व मई निवासी इश्तियाक (30) की मौत हो गई। दोनों मृतकों की शिनाख्त नहीं हो पाई है। महेश (30), सूरज (30), किशोरी (26), भूरे (26) निवासी अटोल, राममोहन (32), प्रेम (27) निवासी कैथल, मनोज (28) निवासी बरराई, रूप सिंह (35), अरुण (30) निवासी रामनगर, राजेंद्र (30) निवासी बर्रई घायल हुए हैं। गंभीर रूप से घायलों को मुरादाबाद के टीएमयू में भर्ती कराया गया है।
गांव अटोल निवासी रोहताश उर्फ टीटी (28), बररई गांव निवासी राकेश (30) व मई निवासी इश्तियाक (30) की मौत हो गई। दोनों मृतकों की शिनाख्त नहीं हो पाई है। महेश (30), सूरज (30), किशोरी (26), भूरे (26) निवासी अटोल, राममोहन (32), प्रेम (27) निवासी कैथल, मनोज (28) निवासी बरराई, रूप सिंह (35), अरुण (30) निवासी रामनगर, राजेंद्र (30) निवासी बर्रई घायल हुए हैं। गंभीर रूप से घायलों को मुरादाबाद के टीएमयू में भर्ती कराया गया है।
आक्रोशित लोगों ने तोड़फोड़ की
मजदूरों के परिजनों व स्थानीय लोगों ने कोल्ड स्टोरेज संचालक पर लापरवाही का आरोप लगाया है। आक्रोशित लोगों ने संचालक के केबिन में तोड़फोड़ शुरू कर दी। रोकने का प्रयास करने पर लोग पुलिस से बहस करने लगे। अधिकारियों ने राहत कार्य को प्राथमिकता बताकर लोगों को शांत कराया।
मजदूरों के परिजनों व स्थानीय लोगों ने कोल्ड स्टोरेज संचालक पर लापरवाही का आरोप लगाया है। आक्रोशित लोगों ने संचालक के केबिन में तोड़फोड़ शुरू कर दी। रोकने का प्रयास करने पर लोग पुलिस से बहस करने लगे। अधिकारियों ने राहत कार्य को प्राथमिकता बताकर लोगों को शांत कराया।
संचालकों पर गैर इरादतन हत्या का मुकदमा
डीआईजी शलभ माथुर ने बताया कि कोल्ड स्टोरेज संचालक चंदौसी के सुंदर मोहल्ला निवासी अंकुर अग्रवाल और रोहित अग्रवाल के खिलाफ गैर इरादतन हत्या (304) का मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने यह कार्रवाई मृतक रोहताश के पिता भूरे की तहरीर पर की है। मामले की जांच की जा रही है।
डीआईजी शलभ माथुर ने बताया कि कोल्ड स्टोरेज संचालक चंदौसी के सुंदर मोहल्ला निवासी अंकुर अग्रवाल और रोहित अग्रवाल के खिलाफ गैर इरादतन हत्या (304) का मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने यह कार्रवाई मृतक रोहताश के पिता भूरे की तहरीर पर की है। मामले की जांच की जा रही है।
मृतकों के परिजनों को 2-2 लाख, गंभीर रूप से घायलों को 50-50 हजार मुआवजा
उधर, सीएम योगी ने मृतकों के परिजनों को 2 लाख रुपये और गंभीर रूप से घायलों को 50 हजार रुपये मुआवजा देने का ऐलान किया है। वहीं, सभी घायलों का नि:शुल्क इलाज किया जाएगा। कमिश्नर व डीआईजी मुरादाबाद की अध्यक्षता में कमेटी का गठन किया गया है। यह हादसे की जांच कर रिपोर्ट सरकार को सौंपेगी।
उधर, सीएम योगी ने मृतकों के परिजनों को 2 लाख रुपये और गंभीर रूप से घायलों को 50 हजार रुपये मुआवजा देने का ऐलान किया है। वहीं, सभी घायलों का नि:शुल्क इलाज किया जाएगा। कमिश्नर व डीआईजी मुरादाबाद की अध्यक्षता में कमेटी का गठन किया गया है। यह हादसे की जांच कर रिपोर्ट सरकार को सौंपेगी।