मेरठ: 24 वर्षीय युवक निकला कोरोना पॉजिटिव, 14 फरवरी के बाद लगातार तीसरे व्यक्ति में संक्रमण की हुई पुष्टि, मरीजों की संख्या हुई दो
मेरठ में एक और कोरोना मरीज मिला है। फिलहाल युवक होम आइसोलेशन में है। जिले में अब कोरोना मरीजों की संख्या दो हो गई है।
Mar 17, 2023, 12:36 IST
|
उत्तर प्रदेश के मेरठ में गुरुवार को कोरोना का एक नया मरीज सामने आया है। 24 वर्षीय युवक दौराला प्रखंड के एक गांव का रहने वाला है। खांसी-जुकाम की शिकायत पर मेडिकल कॉलेज की माइक्रोबायोलॉजी लैब में जांच की गई, जिसमें कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है। फिलहाल युवक होम आइसोलेशन में है। जिले में अब कोरोना मरीजों की संख्या दो हो गई है।Read Also:-Indian Railway: अब रेलवे स्टेशनों पर ट्रैन का लम्बा इंतज़ार करके बोर नहीं होंगे यात्री, सरकार ने अचानक किया ये बड़ा ऐलान, जानिए क्या है ये खबर.....
गुरुवार को मिले नए मरीज में संक्रमण के बाद अब जिले में एक्टिव केस की संख्या दो हो गई है। जिला सर्विलांस अधिकारी डॉ. अशोक तलियान का कहना है कि मरीज ठीक है, उसे सर्दी के अलावा और कोई लक्षण नहीं है। वह होम आइसोलेशन में हैं।
इससे पहले रविवार को जिला अस्पताल में डीएनबी कोर्स कर रहे 25 वर्षीय युवक में कोरोना की पुष्टि हुई थी। हालांकि युवक के संपर्क में आए 11 लोगों की भी जांच की गई। लेकिन किसी में संक्रमण की पुष्टि नहीं हुई। इससे पहले 14 फरवरी 2023 को सिंगापुर से लौटे 42 वर्षीय सरकारी अधिकारी में कोरोना की पुष्टि हुई थी। वह शास्त्रीनगर का रहने वाला था।