शामली : गनपॉइंट पर बैंक से 40 लाख की लूट, बदमाश ने मैनेजर पर दोनों हाथों से ताना तमंचा, बोला-मुझ पर 38 लाख रुपये का कर्जा है

उत्तर प्रदेश के शामली में दिनदहाड़े एक्सिस बैंक में लूट हो गई। मंगलवार दोपहर एक बदमाश दोनों हाथों में बंदूक लहराते हुए बैंक में घुसा। उसने ब्रांच मैनेजर की कनपटी पर बंदूक तान दी। बोला- पैसे लाओ, नहीं तो गोली मार दूंगा। मुझ पर लोन है, जो मुझे चुकाना है। तभी सिक्योरिटी गार्ड ने उस पर बंदूक तान दी और मैनेजर ने बंदूक नीचे गिरा दी।
 | 
SHAMLI
उत्तर प्रदेश के शामली में एक्सिस बैंक के मैनेजर को गन प्वाइंट पर लेकर बदमाश ने 40 लाख रुपये लूट लिए और फरार हो गए। घटना की सूचना मिलने पर एसपी कई थानों की फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे। सीसीटीवी के आधार पर जांच की जा रही है। एसपी ने घटना को संदिग्ध मानते हुए मैनेजर और कैशियर से पूछताछ शुरू कर दी है। दावा किया कि जल्द ही घटना का खुलासा कर दिया जाएगा। READ ALSO:-UP रोडवेज में बसों की भी दिखेगी लाइव लोकेशन, ट्रेनों की तरह स्टॉपेज, देरी और निरस्तीकरण की भी मिलेगी जानकारी

 

कोतवाली क्षेत्र के धीमानपुरा में एक्सिस बैंक है। दोपहर दो बजे युवक नकाब पहनकर बैंक पहुंचा और मैनेजर के कमरे में जाकर बैठ गया। 

 


आरोपी पर है 38 लाख का कर्ज 
इसके बाद आरोपी ने मैनेजर नमन जैन निवासी बड़ौत से कहा कि मुझ पर 38 लाख रुपये का कर्ज है। मुझे 40 लाख रुपये चाहिए। नहीं दोगे तो गोली मार दूंगा। इसके बाद आरोपी बदमाश ने दोनों हाथों में पिस्टल निकाल ली और मैनेजर को बंधक बना लिया। मैनेजर के इशारे पर कैशियर रोहित कुमार 40 लाख रुपये लेकर मैनेजर के कमरे में पहुंचा। आरोपी बदमाश ने दोनों को बंधक बना लिया और 40 लाख रुपये लेकर फरार हो गया। 

 


बैंक में कैश लेकर आए एलआईसी कैशियर के साथ गार्ड भी आया था। घटना को देख उसने आरोपी पर राइफल तान दी, लेकिन मैनेजर ने गोली चलाने से मना कर दिया। इसके बाद आरोपी बदमाश वहां से भाग निकला। 

 

पुलिस सीसीटीवी खंगाल रही है सूचना मिलने पर एसपी राम सेवक गौतम, एएसपी संतोष कुमार सिंह कई थानों की फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे और जानकारी ली। पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी भी खंगाल रही है। एसपी राम सेवक गौतम ने बताया कि घटना के संबंध में पांच टीमें लगाई गई हैं। मैनेजर से जानकारी ली जा रही है। जल्द ही घटना का खुलासा किया जाएगा। एलडीएम ने भी मौके पर पहुंचकर जानकारी ली। 

 

बाइक से शहर के रास्ते भाग निकला बदमाश 
बैंक कर्मचारियों के मुताबिक घटना के बाद आरोपी बाइक से शहर के रास्ते भागे। पुलिस शहर में लगे सीसीटीवी भी खंगाल रही है। बैंक में कोई स्थाई सुरक्षाकर्मी नहीं है। घटना के समय बैंक में कुल 21 कर्मचारी मौजूद थे।
KINATIC

देश दुनिया के साथ ही अपने शहर की ताजा खबरें अब पाएं अपने WHATSAPP पर, क्लिक करें। Khabreelal के Facebookपेज से जुड़ें, Twitter पर फॉलो करें। इसके साथ ही आप खबरीलाल को Google News पर भी फॉलो कर अपडेट प्राप्त कर सकते है। हमारे Telegram चैनल को ज्वाइन कर भी आप खबरें अपने मोबाइल में प्राप्त कर सकते है।