UP रोडवेज में बसों की भी दिखेगी लाइव लोकेशन, ट्रेनों की तरह स्टॉपेज, देरी और निरस्तीकरण की भी मिलेगी जानकारी

अब ट्रेनों की तरह उत्तर प्रदेश में रोडवेज बसों की भी लाइव लोकेशन मिलेगी। इससे यात्रियों को अपने गंतव्य तक पहुंचने के लिए बस चुनने में आसानी होगी। वहीं परिवहन निगम को भी फायदा होगा। रोडवेज एकीकृत वाहन ट्रैकिंग एवं यात्री सूचना प्रणाली के तहत बसों का संचालन करने की तैयारी कर रहा है।
 | 
UP ROADWAYS
ट्रेनों की तरह अब उत्तर प्रदेश की रोडवेज बसों की भी लाइव लोकेशन मिलेगी। इससे यात्रियों को अपने गंतव्य तक पहुंचने के लिए बस चुनने में आसानी होगी। वहीं परिवहन निगम को भी फायदा होगा। रोडवेज बसों में इंटीग्रेटेड व्हीकल ट्रैकिंग एंड पैसेंजर इंफॉर्मेशन सिस्टम के तहत बसों का संचालन करने की तैयारी कर रहा है।READ ALSO:-मेरठ: मेडिकल कॉलेज के 275 डॉक्टरों ने दिया इस्तीफा, जूनियर डॉक्टरों के साथ मारपीट पर आक्रोश, विरोध में लिया गया फैसला

 

जिस तरह आप हर मिनट सभी ट्रेनों को ट्रैक कर सकते हैं, उसी तरह अब रोडवेज बसों की भी लाइव लोकेशन मिलेगी। इसके लिए यूपीएसआरटीसी (UPSRTC) ने एक मोबाइल एप विकसित किया है। इसमें परिवहन निगम के सभी डिपो की बसों की फीडिंग की जा रही है। इसके बाद इंटीग्रेटेड व्हीकल ट्रैकिंग सिस्टम डिवाइस लगाई जाएगी।

 

निर्धारित शेड्यूल के अनुसार होगा संचालन
अमेठी डिपो से रोडवेज बसों का संचालन निर्धारित शेड्यूल के अनुसार करने की तैयारी की जा रही है। इसके तहत सबसे पहले बसों के संचालन की समय सारिणी तैयार की जा रही है। नई व्यवस्था में ट्रेनों की तरह यात्री मोबाइल एप की मदद से बसों की लोकेशन जान सकेंगे।

 

इससे अमेठी से दिल्ली, लखनऊ, वाराणसी, अयोध्या, प्रतापगढ़, रायबरेली समेत अन्य जिलों का सफर आसान हो जाएगा। नई व्यवस्था लागू होने पर चालक-परिचालकों की मनमानी पर भी रोक लगेगी। एआरएम काशी प्रसाद ने बताया कि परिवहन निगम अपने पूर्व निर्धारित संचालन ढांचे में बदलाव कर रहा है। प्रदेश स्तर पर पूरी व्यवस्था को डिजिटल प्लेटफार्म पर लाया जा रहा है। पहले बसों का समय निर्धारित करने के बाद उसे पुनर्निर्धारित किया जा रहा है।
KINATIC

देश दुनिया के साथ ही अपने शहर की ताजा खबरें अब पाएं अपने WHATSAPP पर, क्लिक करें। Khabreelal के Facebookपेज से जुड़ें, Twitter पर फॉलो करें। इसके साथ ही आप खबरीलाल को Google News पर भी फॉलो कर अपडेट प्राप्त कर सकते है। हमारे Telegram चैनल को ज्वाइन कर भी आप खबरें अपने मोबाइल में प्राप्त कर सकते है।