समाजवादी पार्टी के नेता स्वामी प्रसाद मौर्य के फिर से बिगड़े बोल, जानें क्या कहा अब, हिंदू महासभा ने दर्ज कराई शिकायत

उन्होंने समाजवादी पार्टी मुखिया अखिलेश यादव से स्वामी प्रसाद को पार्टी से निकालने की भी मांग की है। उन्होंने कहा कि अगर उनके खिलाफ कार्रवाई नहीं की गई तो अखिल भारत हिंदू महासभा के कार्यकर्ता अखिलेश यादव के बंगले का घेराव करेंगे। उन्होंने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से स्वामी प्रसाद मौर्य के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार करने की भी मांग की है। एसीपी हजरतगंज अरविंद वर्मा ने बताया कि संस्था की शिकायत मिली है। साक्ष्य और शिकायत के आधार पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
एक दिग्भ्रमित नेता जी अपनी पत्नी से बहुत ज्यादा प्रभावित हैं मैं तो उन्हें सुझाव दूंगा कि सुबह उठकर पत्नी का पैर धोकर नित्य चरणामृत की तरह आचमन करें पर हमारे हिन्दू धर्म सनातन संस्कृति परंपरा व देवी-देवताओं के बारे में अभद्र टिप्पणी न करें।
— I.P. Singh (@IPSinghSp) November 14, 2023
उधर, समाजवादी पार्टी प्रवक्ता आईपी सिंह ने ट्वीट कर कहा कि एक दिग्भ्रमित नेता जी अपनी पत्नी से बहुत ज्यादा प्रभावित हैं मैं तो उन्हें सुझाव दूंगा कि सुबह उठकर पत्नी का पैर धोकर नित्य चरणामृत की तरह आचमन करें पर हमारे हिन्दू धर्म सनातन संस्कृति परंपरा व देवी-देवताओं के बारे में अभद्र टिप्पणी न करें।
5 वर्ष बीजेपी में आप कैबिनेट मंत्री रहे तब मां लक्ष्मी जी और भगवान गणेश जी पर अभद्र टिप्पणी करते हुए डरते थे।
— I.P. Singh (@IPSinghSp) November 13, 2023
आपकी बेटी बदायूं से सांसद हैं अपने को सनातनी बताती हैं कोई पूजा-पाठ नहीं छोड़ती। कम से कम आप अपने बेटे बेटी को समझा लेते।
पार्टी को नुकसान पहुँचाना बन्द करिये।
ये आपके… https://t.co/BRwXom9h4k pic.twitter.com/RL7uxGao8E
पार्टी ने इस बयान से खुद को अलग कर लिया है
इससे पहले आईपी सिंह ने लिखा था कि जब आप 5 साल तक भारतीय जनता पार्टी में कैबिनेट मंत्री थे तो आप माता लक्ष्मी जी और भगवान गणेश जी पर अभद्र टिप्पणी करने से डरते थे। आपकी बेटी बदायूँ से सांसद है, वह खुद को सनातनी कहती है और कोई भी पूजा नहीं छोड़ती। कम से कम अपने बेटे-बेटी को तो समझा देते। पार्टी को नुकसान पहुंचाना बंद करें। ये आपके निजी विचार हैं। इसका समाजवादी पार्टी से कोई लेना-देना नहीं है। समाजवादी पार्टी सभी धर्मों का सम्मान करती है।
दीपोत्सव के अवसर पर अपनी पत्नी का पूजा व सम्मान करते हुए कहा कि पूरे विश्व के प्रत्येक धर्म, जाति, नस्ल, रंग व देश में पैदा होने वाले बच्चे के दो हाथ, दो पैर, दो कान, दो आंख, दो छिद्रों वाली नाक के साथ एक सिर, पेट व पीठ ही होती है, चार हाथ,आठ हाथ, दस हाथ, बीस हाथ व हजार हाथ वाला… pic.twitter.com/CP5AjKODfq
— Swami Prasad Maurya (@SwamiPMaurya) November 12, 2023
समाजवादी पार्टी नेता ने क्या दिया बयान?
दिवाली पर स्वामी प्रसाद ने ट्वीट किया था, दीपोत्सव के अवसर पर अपनी पत्नी का पूजा व सम्मान करते हुए कहा कि पूरे विश्व के प्रत्येक धर्म, जाति, नस्ल, रंग व देश में पैदा होने वाले बच्चे के दो हाथ, दो पैर, दो कान, दो आंख, दो छिद्रों वाली नाक के साथ एक सिर, पेट व पीठ ही होती है, चार हाथ,आठ हाथ, दस हाथ, बीस हाथ व हजार हाथ वाला बच्चा आज तक पैदा ही नहीं हुआ तो चार हाथ वाली लक्ष्मी कैसे पैदा हो सकती है?
