महंगाई पर सरकार का सीधा वार, सस्ता प्याज, टमाटर और आटा बेचने के बाद लाई सस्ती 'भारत दाल'
'महंगाई' का असर अब सरकार के फैसलों पर भी दिखने लगा है। पहले जब प्याज और टमाटर के दाम बढ़े थे तो सरकार ने सस्ते दर पर इनकी होम डिलीवरी कराई थी। इसके बाद 'भारत आटा' लॉन्च किया गया और अब 'भारत दाल' पेश किया गया है।
Nov 14, 2023, 18:38 IST
| 
पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव और फिर लोकसभा चुनाव की सरगर्मियों के बीच केंद्र सरकार ने महंगाई पर 'सीधा हमला' शुरू कर दिया है। विपक्ष काफी समय से महंगाई के मुद्दे पर सरकार को घेर रहा है। इसलिए जब प्याज और टमाटर के दाम बढ़ने लगे तो सरकार ने मोबाइल वैन के जरिए लोगों को सस्ता प्याज और टमाटर बेचा। आधी कीमत वाला 'भारत आटा' भी लॉन्च किया गया। इस कड़ी में नया नाम है 'भारत दल' READ ALSO:-E-Air टैक्सी : दिल्ली और गुरुग्राम के बीच जल्द ही E-Air टैक्सी सर्विस होगी शुरू, घंटों का सफर होगा सिर्फ 7 मिनट में पूरा....
केंद्र सरकार अब चना दाल की खुदरा बिक्री 'भारत दाल' ब्रांड नाम से कर रही है। सरकार ने जुलाई में इसे पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर लॉन्च किया था। 'भारत दाल' ब्रांड के तहत एक किलोग्राम दाल 60 रुपये के खुदरा मूल्य पर बेची जा रही है। जल्द ही यह पूरे देश में उपलब्ध होगी। यह दालों की बाजार कीमत का लगभग आधा है।
इन जगहों पर मिलता है 'भारत दल'
वर्तमान में, 'भारत दाल' की बिक्री नेशनल एग्रीकल्चरल को-ऑपरेटिव मार्केटिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया (NAFED), नेशनल कंज्यूमर्स को-ऑपरेटिव फेडरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड (NCCF), केंद्रीय भंडार और सफल स्टोर्स से की जा रही है। सरकार इस दाल को मोबाइल वैन से भी बेच रही है, इसे 'भारत आटे' के साथ बेचा जा रहा है।
वर्तमान में, 'भारत दाल' की बिक्री नेशनल एग्रीकल्चरल को-ऑपरेटिव मार्केटिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया (NAFED), नेशनल कंज्यूमर्स को-ऑपरेटिव फेडरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड (NCCF), केंद्रीय भंडार और सफल स्टोर्स से की जा रही है। सरकार इस दाल को मोबाइल वैन से भी बेच रही है, इसे 'भारत आटे' के साथ बेचा जा रहा है।
27.50 रुपये प्रति किलो 'भारत आटा'
इस महीने की शुरुआत में सरकार ने 'भारत आटा' की बिक्री शुरू की थी। यह 27.50 रुपये प्रति किलोग्राम की कीमत पर उपलब्ध है। इसकी बिक्री देशभर में NAFED, NCCF और केंद्रीय भंडार के कुल 2000 आउटलेट्स से की जा रही है। इसके अलावा सरकार 800 मोबाइल वैन के जरिए भी 'भारत आटा' बेच रही है।
इस महीने की शुरुआत में सरकार ने 'भारत आटा' की बिक्री शुरू की थी। यह 27.50 रुपये प्रति किलोग्राम की कीमत पर उपलब्ध है। इसकी बिक्री देशभर में NAFED, NCCF और केंद्रीय भंडार के कुल 2000 आउटलेट्स से की जा रही है। इसके अलावा सरकार 800 मोबाइल वैन के जरिए भी 'भारत आटा' बेच रही है।
दालों का बफर स्टॉक बनाए रखता है
सरकार देश में दाल, आटा, चावल, प्याज, आलू और टमाटर जैसी आवश्यक वस्तुओं का बफर स्टॉक रखती है। इसके लिए मूल्य स्थिरीकरण कोष बनाया गया है। इसके तहत सरकार चना, उड़द, अरहर, मूंग और मसूर जैसी दालों का स्टॉक रखती है। कीमतों को नियंत्रण में रखने के लिए इस स्टॉक से दालों की खेप बाजार में जारी की जाती है।
सरकार देश में दाल, आटा, चावल, प्याज, आलू और टमाटर जैसी आवश्यक वस्तुओं का बफर स्टॉक रखती है। इसके लिए मूल्य स्थिरीकरण कोष बनाया गया है। इसके तहत सरकार चना, उड़द, अरहर, मूंग और मसूर जैसी दालों का स्टॉक रखती है। कीमतों को नियंत्रण में रखने के लिए इस स्टॉक से दालों की खेप बाजार में जारी की जाती है।
इतना ही नहीं, सरकार ने उड़द और तुअर के आयात को मार्च 2024 तक 'मुक्त श्रेणी' में रखा है। वहीं, मसूर के आयात पर शुल्क कम कर दिया गया है।
प्याज 25 रुपये किलो मिल रहा है
फिलहाल NAFED दालें 60 रुपये प्रति किलो, आटा 27.50 रुपये प्रति किलो और प्याज 25 रुपये प्रति किलो की दर से बेच रहा है।
फिलहाल NAFED दालें 60 रुपये प्रति किलो, आटा 27.50 रुपये प्रति किलो और प्याज 25 रुपये प्रति किलो की दर से बेच रहा है।
