E-Air टैक्सी : दिल्ली और गुरुग्राम के बीच जल्द ही E-Air टैक्सी सर्विस होगी शुरू, घंटों का सफर होगा सिर्फ 7 मिनट में पूरा....

दिल्ली-गुरुग्राम E Air Taxi : अब दिल्ली से गुरुग्राम के बीच आपका सफर ट्रैफिक जाम से नहीं जूझेगा। दिल्ली और गुरुग्राम के बीच जल्द ही ई-एयर टैक्सी सेवा शुरू होने जा रही है। इस टैक्सी सेवा से महज 7 मिनट में दिल्ली से गुरुग्राम पहुंचा जा सकता है। आइये इसके बारे में विस्तार से जानते हैं। 
 | 
AIR TAXI
बड़े शहरों में ट्रैफिक जाम भीषण होने लगा है। वाहनों की बढ़ती संख्या मौजूदा बुनियादी ढांचे पर दबाव डाल रही है। दिल्ली, गुरुग्राम और बेंगलुरु जैसे कई बड़े शहरों में लोगों को हर दिन घंटों ट्रैफिक झेलना पड़ता है। ट्रैफिक के कारण कई बार लोगों को समय पर ऑफिस पहुंचने या किसी जरूरी काम से जाने में देर हो जाती है। ऐसे में समय की जरूरत को देखते हुए जल्द ही एक टैक्सी सेवा शुरू करने की कोशिश की जा रही है जो न सिर्फ आपको जाम से राहत दिलाएगी बल्कि चंद मिनटों में आपको आपकी मंजिल तक पहुंचाएगी। READ ALSO:-UP मौसम : उत्तर प्रदेश में मौसम में बदलाव, आज से सताने लगेगी सर्दी, रात में होने लगेगा शीत लहर का एहसास, जानिए अपने शहर के मौसम का हाल

 

ट्रैफिक जाम की समस्या को देखते हुए दिल्ली और गुरुग्राम के बीच जल्द ही एयर टैक्सी सेवा शुरू करने पर विचार किया जा रहा है। कुछ रिपोर्ट्स के मुताबिक इसे शुरू करने का समय 2026 तय किया गया है। आइए जानते हैं क्या है ई-एयर टैक्सी और इसमें क्या सुविधाएं होंगी।

 Electric air taxis to fly in India: Fly Blade, Eve Air tie up to deploy 200  of them in next 5 years

E-Air टैक्सी क्या है?
यह टैक्सी एक ऐसी टैक्सी है जो हवा में उड़कर एक जगह से दूसरी जगह तक जाएगी। खास बात यह है कि इसे चलाने पर कोई प्रदूषण भी पैदा नहीं होगा, क्योंकि यह टैक्सी पूरी तरह से इलेक्ट्रिक होगी और बैटरी से चलेगी। इसे पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर 2026 में शुरू करने की योजना बनाई जा रही है। इस उड़ने वाली टैक्सी में एक साथ चार लोग सफर कर सकेंगे। इसकी अधिकतम गति 140 से 160 किलोमीटर प्रति घंटा के बीच हो सकती है।

 

इस कंपनी ने एक डील साइन की
इंटग्लोब एंटरप्राइजेज नाम की कंपनी देश में E-Air Taxi शुरू कर सकती है। इस कंपनी ने कैलिफोर्निया स्थित लोकप्रिय इलेक्ट्रिक एयर टैक्सी निर्माता आर्चर एविएशन के साथ एक समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं, जिसके तहत 200 इलेक्ट्रिक वर्टिकल टेक ऑफ लैंडिंग वाहन (eVTOL) खरीदे जाएंगे। इससे देश में एयर टैक्सी सेवा शुरू करने में मदद मिलेगी.

 whatsapp gif

देश की राजधानी से उड़ान भरेगी E-Air Taxi
प्रस्तावित प्रोजेक्ट के मुताबिक यह सेवा सबसे पहले दिल्ली और गुरुग्राम के बीच शुरू की जाएगी। इस एयर टैक्सी की मदद से दिल्ली के कनॉट प्लेस से गुरुग्राम तक का सफर 60 से 90 मिनट में पूरा किया जा सकता है। इस पायलट प्रोजेक्ट के तहत पहली ई-एयर टैक्सी सेवा 2026 में शुरू करने की योजना है। कंपनी का कहना है कि इन एयर टैक्सियों को बैक टू बैक उड़ान भरने के लिए डिजाइन किया गया है, ताकि कम समय में ज्यादा से ज्यादा उड़ानें भरी जा सकें।
sonu

देश दुनिया के साथ ही अपने शहर की ताजा खबरें अब पाएं अपने WHATSAPP पर, क्लिक करें। Khabreelal के Facebookपेज से जुड़ें, Twitter पर फॉलो करें। इसके साथ ही आप खबरीलाल को Google News पर भी फॉलो कर अपडेट प्राप्त कर सकते है। हमारे Telegram चैनल को ज्वाइन कर भी आप खबरें अपने मोबाइल में प्राप्त कर सकते है।