मेरठ: उत्तर प्रदेश के 3 और शहरों से गुजरेगी वंदे भारत, मेरठ-सहारनपुर और मुजफ्फरनगर में स्टॉपेज, मेरठ से दिल्ली केवल 1 घंटे में पहुंचाएगी

प्रधान मंत्री मोदी ने वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन शुरू होने पर उत्तराखंड के लोगों को बधाई दी। प्रधान मंत्री ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए कहा कि इस ट्रेन के चलने से दिल्ली से देहरादून के बीच का सफर आसान और कम समय में हो जाएगा। इस ट्रेन की सुविधाएं सफर को आरामदायक बनाने वाली हैं। प्रधानमंत्री ने इस दौरान की अपनी विदेश यात्राओं का भी जिक्र किया है। उन्होंने कहा कि आज पूरी दुनिया भारत की ओर देख रही है।
उद्घाटन से पहले केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा, 'आज का दिन बहुत ही सौभाग्य का दिन है. पीएम आज देवभूमि को वंदे भारत की बड़ी सौगात दे रहे हैं। 10 साल पहले जब रेलवे के विकास की बात आई तो केंद्र सरकार की तरफ से 187 करोड़ रुपए मिलते थे। जब मोदी 2014 में आए, तो उन्होंने तुरंत उत्तराखंड के लिए धन की व्यवस्था की। उत्तराखंड में रेलवे की व्यवस्था 2000-4000 करोड़ रुपये की थी और इस बार उन्होंने 5000 करोड़ रुपये की व्यवस्था की।
वंदे भारत का नियमित परिचालन 28 मई से दिल्ली से और देहरादून से 29 मई से शुरू होगा। ट्रेन बुधवार को छोड़कर बाकी 6 दिन चलेगी। यह देहरादून से सुबह 7.00 बजे रवाना होगी और 11.45 बजे आनंद विहार रेलवे स्टेशन पहुंचेगी। इसका ट्रायल रन 23 मई को सफलतापूर्वक किया जा चुका है। रेलवे ने बुधवार को किराया तय करने के बाद ट्रेन का रिजर्वेशन शुरू कर दिया है। हालांकि वंदे भारत में पहले दिन एक भी आरक्षण नहीं हुआ।
वंदे भारत ट्रेन का देहरादून-दिल्ली के बीच सिर्फ पांच स्टॉपेज होंगे। इनमें हरिद्वार, रुड़की, सहारनपुर, मुजफ्फरनगर और मेरठ शामिल हैं। वंदे भारत एक्सप्रेस 3 राज्यों में 5 स्टेशनों पर रुकेगी। अगर आनंद विहार टर्मिनल से मेरठ की दूरी की बात करें तो वंदे भारत यह दूरी महज 57 मिनट में तय करेगा।

यह होगा ट्रेन का शेड्यूल
देहरादून से दिल्ली
स्टेशन- समय
देहरादून- 7.00 बजे
हरिद्वार- 8.04 बजे
रुड़की- 8.49 बजे
सहारनपुर- 9.27 बजे
मुजफ्फरगनर- 10.07 बजे
मेरठ- 10.37 बजे
आनंद विहार- 11.45 बजे
दिल्ली से देहरादून
आनंद विहार- शाम 5.20 बजे
मेरठ- 6.38
मुजफ्फरनगर- 7.08
सहारनपुर- 7.55
रुड़की- 8.31
हरिद्वार- 9.15
देहरादून- 10.35
ये होगा किराया
सेमी हाई स्पीड वंदे भारत ट्रेन के 8 कोच में 570 लोगों के बैठने की सुविधा होगी. इसी के साथ ट्रेन का दिल्ली से देहरादून के लिए इकोनॉमिक क्लास का किराया 1890 और चेयर कार का किराया 1065 रुपये है. इसके अलावा देहरादून से हरिद्वार के लिए इकोनॉमिक क्लास का किराया 955 रुपये और चेयर कार का किराया 540 रुपये होगा.
ट्रेन में यात्रियों को सभी लग्जरी सुविधाओं का लाभ मिलेगा. ट्रेन की सीट को 180 डिग्री तक घुमाया जा सकेगा. वहीं, ट्रेन में ग्रीन वाशरूम, ऑटोमेटेड डोर और CCTV कैमरे मौजूद हैं.