गाजियाबाद मॉल में स्पा की आड़ में देह व्यापार, DCP ने ग्राहक बनकर पुलिसकर्मियों को भेजा, खुलासा हुआ; 7 को FIR

 गाजियाबाद के पैसिफिक मॉल स्थित 8 स्पा सेंटरों पर बुधवार शाम पुलिस की छापेमारी हुई। 99 युवक-युवतियों को हिरासत में लिया गया है।
 | 
GZB
गाजियाबाद के पैसिफिक मॉल स्थित 8 स्पा सेंटरों पर बुधवार शाम पुलिस की छापेमारी हुई। 99 युवक-युवतियों को हिरासत में लिया गया है। पुलिस ने इसमें 5 युवकों और 2 युवतियों को गिरफ्तार किया है, ये सभी स्पा सेंटर के प्रबंधक हैं। शेष 58 लड़कियों को पीड़िता के रूप में छोड़ दिया गया है। वहीं, 34 ग्राहक युवक भी जमानत पर छूटे हैं, लेकिन उन्हें प्राथमिकी में आरोपी बनाया गया है। इन सभी के खिलाफ लिंक रोड थाने में अनैतिक वेश्यावृत्ति अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है। READ ALSO:-केदारनाथ यात्रा के लिए हेलीकॉप्टर बुकिंग हुई शुरू, जानिए कीमत और इस की पूरी प्रक्रिया के बारे में.....

 

आठ स्पा सेंटरों से करीब एक लाख रुपये नकद, बड़ी संख्या में मोबाइल, रजिस्टर, डायरी, कपड़े और आपत्तिजनक सामग्री बरामद की गयी है। डीसीपी विवेक चंद्र यादव ने सबसे पहले अपनी स्पेशल टीम के सदस्यों को ग्राहक बनाकर इन स्पा सेंटरों पर भेजा था, तभी सच सामने आया। 

 

स्पा सेंटर में छोटे-छोटे केबिन बनाए गए थे
पुलिस का दावा है कि मसाज और थैरेपी की आड़ में स्पा सेंटरों में खुलेआम देह व्यापार चल रहा था. इस केंद्र पर आकर्षक मसाज के नाम पर ग्राहक को झांसा दिया जाता था। फिर केंद्र के केबिन में पहुंचते ही लड़कियां सब कुछ चढ़ा देती थीं। एक ग्राहक से 3 से 5 हजार रुपये वसूले जा रहे थे। यहां काम करने वाली लड़कियों को हर ग्राहक का कमीशन मिलता था। ये लड़कियां ब्यूटी पार्लर या कॉल सेंटर में नौकरी दिलाने की बात कहकर घर से निकल जाती थीं।

 

पैसिफिक मॉल के 8 स्पा सेंटरों पर कार्रवाई की गई
पैसिफिक मॉल दिल्ली-यूपी सीमा पर गाजियाबाद के कौशांबी इलाके में स्थित है। यहां कुल 9 स्पा सेंटर चल रहे हैं। इनके बारे में लंबे समय से अनैतिक देह व्यापार करने की जानकारी पुलिस को मिल रही थी। अधिकारियों की टीम ने सबसे पहले अपने मुखबिरों को भेजकर इस सूचना का सत्यापन कराया। इसके बाद डीसीपी विवेक चंद्र यादव और एसीपी स्वतंत्र कुमार सिंह ने पुलिस बल लेकर बुधवार शाम इन स्पा सेंटरों पर छापेमारी की।

 

डीसीपी विवेक चंद्र यादव ने बताया कि 8 स्पा सेंटरों पर सेक्स रैकेट चल रहा था। यहां से 60 लड़कियों और 39 लड़कों को हिरासत में लिया गया है। इसमें बड़ी संख्या में ऐसी लड़कियां हैं जिन्हें देह व्यापार में धकेला जा रहा था। ऐसी लड़कियों को इस मामले में शिकार बनाया जाएगा और उनके परिजनों को सौंप दिया जाएगा। स्वेच्छा से इसमें शामिल होने वाली युवतियों और स्पा सेंटर संचालकों के खिलाफ अनैतिक देह व्यापार अधिनियम का मामला दर्ज किया गया है। 

 

ग्राहक सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म से कॉल करते थे
पकड़े गए लोगों में तीन युवक दिल्ली के वकील भी बताए गए हैं। और भी कई हाई प्रोफाइल लोग हैं। इनसे निजात पाने के लिए रात भर लोग थाना लिंक रोड पर जमा रहे। हालांकि सभी सिफारिशों को दरकिनार कर सभी युवकों को आरोपी बनाया गया है। पुलिस ने लड़के और लड़कियों के मोबाइल जब्त कर लिए हैं। पता चला है कि सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के जरिए भी स्पा सेंटरों का प्रचार-प्रसार कर ग्राहकों को आकर्षक ऑफर दिए जा रहे थे।

 

पुलिस चौकी प्रभारी पर कार्रवाई की जा सकती है
विशिष्ट मॉल के ठीक सामने महाराजपुर पुलिस थाना है। यहां के कर्मचारियों ने सब कुछ जानते हुए भी आंखें मूंदे रखीं। क्षेत्र की पुलिस ने अब तक कोई कार्रवाई नहीं की है। यही वजह रही कि इस कार्रवाई में डीसीपी व एसीपी को पुलिस लाइन से बल लगाना पड़ा। थाना लिंक रोड की पुलिस ने जब तक छापेमारी की तब तक कनौंकन खबर नहीं मिली थी. उन्हें तब पता चला जब पुलिस स्पा सेंटरों के अंदर घुसी थी। महाराजपुर पुलिस चौकी प्रभारी की भूमिका संदिग्ध है। उनके खिलाफ विभागीय कार्रवाई की जा सकती है।

 

डायरी से कुछ और सुराग मिल सकते हैं
पूरी रात लिंक रोड थाने में लिखने का सिलसिला चला। गिरफ्तार सभी युवकों के नाम व पते दर्ज किए गए। यह भी पता लगाया गया कि कौन ग्राहक है, कौन संचालक है और कॉल गर्ल कौन है। ये सभी गाजियाबाद, नोएडा, दिल्ली, गुरुग्राम समेत आसपास के शहरों के रहने वाले हैं। पुलिस ने स्पा सेंटर से रजिस्टर और कुछ डायरी भी जब्त की है।  माना जा रहा है कि डायरी से पुलिस को कुछ और सुराग मिल सकते हैं।

देश दुनिया के साथ ही अपने शहर की ताजा खबरें अब पाएं अपने WHATSAPP पर, क्लिक करें। Khabreelal के Facebookपेज से जुड़ें, Twitter पर फॉलो करें। इसके साथ ही आप खबरीलाल को Google News पर भी फॉलो कर अपडेट प्राप्त कर सकते है। हमारे Telegram चैनल को ज्वाइन कर भी आप खबरें अपने मोबाइल में प्राप्त कर सकते है।