मेरठ: सुरंग खोदकर चोरों ने खंगाली दुकानें, फिर लिख दिया...चुन्नू-मुन्नू सुरंग चोर गिरोह के हैं, सॉरी, हम चोरी करने में कामयाब नहीं हो पाए ..दोबारा आएंगे
बदमाश ने दिल्ली-मेरठ हाईवे पर 15 फीट की सुरंग खोदकर एक ज्वैलरी शॉप में घुस गए। गैस खत्म होने के कारण बदमाशों ने लोहे का एंगल नहीं काट पाए । इस कारण बदमाश घटना को अंजाम देने में नाकाम रहे।
Thu, 2 Feb 2023
| 
गुरुवार की सुबह चोरी की घटना की जानकारी होने पर काफी संख्या में व्यापारी एकत्रित हो गए और पुलिस के सामने हंगामा करने लगे। इस बीच यूनाइटेड ट्रेड यूनियन व रिठानी ट्रेड यूनियन के अध्यक्ष भी वहां पहुंचे और पुलिस से घटना का खुलासा करने की मांग की और कहा कि अगर जल्द खुलासा नहीं किया गया तो वे एसएसपी के सामने धरना प्रदर्शन करेंगे। Read Also:-भारतीय रेलवे : देश में अब वंदे भारत की तरह दौड़ती नजर आएगी वंदे मेट्रो ट्रेन, हाइड्रोजन ईंधन देगा रफ्तार
जानकारी के अनुसार मोहकमपुर निवासी दीपक लोधी की रिठानी पीर के पास दीपक ज्वैलर्स एंड जनरल स्टोर नाम से दुकान है। बीती रात गिरोह नाले में सुरंग खोद कर दुकान में घुस गए और उसकी दुकान से 5,000 रुपये की नकदी और 45,000 रुपये के नकली आभूषण चुरा कर ले गए।
इतना ही नहीं चोरों ने तिजोरी तोड़ने का प्रयास किया लेकिन सफल नहीं हो सके। इसके बाद चोरों ने तिजोरी पर लिख दिया, चुन्नू-मुन्नू सुरंग चोर गिरोह के हैं, क्षमा करें, हम चोरी करने में सफल नहीं हो सके। हमें नाम कमाना है, हम कोई माल लेकर नहीं जा रहे हैं। इसके बाद उन्होंने वही स्लोगन लाल रंग के मार्कर से काउंटर पर अंग्रेजी में लिखा। इसके बाद पुथा रोड स्थित प्रवीण सरगम टेलीकॉम दुकान का ताला तोड़ चोरों ने दो लैपटॉप, कंप्यूटर, एलसीडी, डाटा केबल, इन्वर्टर बैटरी व दस हजार की नकदी चोरी कर ली जिसकी टोटल कीमत करीब तीन लाख है।
गुरुवार की सुबह चोरी की घटना का पता चलते ही रिठानी व्यापार संघ के अध्यक्ष सुनील वर्मा ने महासचिव आदित्य शर्मा समेत सैकड़ों व्यापारियों को एकत्र कर चोरी की घटना की निंदा करते हुए पुलिस को सूचना दी। रिठानी ट्रेड यूनियन अध्यक्ष ने घटना की जानकारी यूनाइटेड ट्रेड यूनियन अध्यक्ष नवीन गुप्ता व ट्रांसपोर्ट नगर अध्यक्ष गौरव शर्मा को दी, वे भी तत्काल मौके पर पहुंचे।
व्यापारियों ने घटना की जानकारी एसपी सिटी को दी और कहा कि अगर जल्द ही घटना का खुलासा नहीं किया गया तो सैकड़ों व्यापारी एसएसपी आवास पर धरना प्रदर्शन करेंगे। वहीं दीपक ज्वेलर्स के मालिक दीपक लोधी ने बताया कि उनकी दुकान में चौथी बार चोरी हुई है, जिसका खुलासा पुलिस आज तक नहीं कर पाई है। उन्होंने कहा कि अगर घटना का खुलासा नहीं हुआ तो वह दुकान बंद कर देंगे।
पुलिस सीसीटीवी फुटेज से बदमाशों की पहचान कर रही है
परतापुर थाना प्रभारी रामफल सिंह ने बताया कि घटनास्थल के आसपास की फुटेज को कब्जे में ले लिया है। कारोबार की तहरीर पर अज्ञात बदमाशों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। बदमाशों को पकड़ने के लिए दो टीमें काम कर रही हैं। जल्द ही घटना का खुलासा कर बदमाशों को पकड़ लिया जाएगा।
परतापुर थाना प्रभारी रामफल सिंह ने बताया कि घटनास्थल के आसपास की फुटेज को कब्जे में ले लिया है। कारोबार की तहरीर पर अज्ञात बदमाशों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। बदमाशों को पकड़ने के लिए दो टीमें काम कर रही हैं। जल्द ही घटना का खुलासा कर बदमाशों को पकड़ लिया जाएगा।
