मेरठ: गन्ने से लदा ट्रक पलटने चौकीदार की हुई मौत, 24 घंटे से था लापता, परिजन जता रहे थे गन्ने के नीचे दबे होने का शक....

करीब 24 घंटे तक गन्ना लदे ट्रक के नीचे शव दबा रहा। मौके पर पहुंची पत्नी ने कहा कि मेरी तो दुनिया ही उजड़ गई है। वह बार -बार रोने से बेहोश हो रही थी।
 | 
gaurd
मेरठ जिले के हस्तिनापुर स्थित गन्ना क्रय केंद्र पर 24 घंटे तक भगत सिंह का शव ट्रक के नीचे दबा रहा और परिजन इधर-उधर ढूंढते रहे। भगत का बेटा शिवम बार-बार कह रहा था कि शुक्रवार को हादसे की सूचना मिलती तो वह खुद ही ट्रक सीधा करवा लेता। शायद बच जाती पिता की जान। Read Also:-पश्चिमी उत्तर प्रदेश में कोहरे से 2 हादसे, 40 गाड़ियां आपस में टकराई, 2 स्कूली छात्र समेत 30 लोग हुए घायल

 

शिवम के छोटे भाई पिंटू ने बताया कि पिता को ढूंढ़ते हुए जब वह क्रय केंद्र पहुंचा तो वहां उसे पलटे हुए ट्रक के अलावा कोई नजर नहीं आया। भगत की पत्नी सुरखा देवी ने कहा कि चीनी मिल अधिकारियों की लापरवाही ने उनकी जिंदगी बर्बाद कर दी। वह बार-बार रोने से बेहोश हो रही थी। उन्होंने बताया कि अब दो बेटे और दो बेटियों की परवरिश कौन करेगा। भगत सिंह घर में अकेले नौकरी कर परिवार का भरण-पोषण कर रहे थे।

 

बेटे शिवम ने बताया कि शुक्रवार शाम करीब पांच बजे उसके पिता ट्रक के नीचे दब गए। इसकी जानकारी क्रय केंद्र के संचालक ने उन्हें भी नहीं होने दी। हादसे के बाद ट्रक चालक व अन्य मौके से फरार हो गए। वह कई बार क्रय केंद्र आया, लेकिन वहां कोई नहीं मिला। उन्होंने आरोप लगाया कि मिल अधिकारियों की मंशा रात में ही शव को ट्रक के नीचे से निकाल कर कहीं और रखने की थी।

 

परिजन लगातार भगत सिंह के गन्ने के ट्रक के नीचे होने की आशंका जता रहे थे। लेकिन, घर वालों की बात को अनसुना किया जा रहा था। इस पर परिजन थाने पहुंचे और पुलिस को भगत सिंह के लापता होने और ट्रक पलट जाने की जानकारी दी।  इस पर पुलिस क्रय केंद्र पहुंची और जेसीबी की मदद से गन्ना हटवाया गया। गन्ने को हटाते ही भगत सिंह का शव दबा हुआ मिला। भगत सिंह की मृत्यु हो गई थी। चौकीदार का शव देख परिजनों में कोहराम मच गया। देर रात तक परिजन हंगामा करते रहे।

 

हादसे की सूचना पर प्रखंड प्रमुख नितिन पोसवाल मौके पर पहुंचे। उन्होंने पीड़ित परिवार को हर संभव मदद का आश्वासन दिया। उन्होंने उच्चाधिकारियों को मौके पर बुलाने की मांग की। कहा कि अगर अधिकारी नहीं आते हैं तो मिल गेट पर शव रखकर धरना दिया जाएगा। रात करीब 10 बजे एसडीएम मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों से बातचीत की।
sonu

देश दुनिया के साथ ही अपने शहर की ताजा खबरें अब पाएं अपने WHATSAPP पर, क्लिक करें। Khabreelal के Facebookपेज से जुड़ें, Twitter पर फॉलो करें। इसके साथ ही आप खबरीलाल को Google News पर भी फॉलो कर अपडेट प्राप्त कर सकते है। हमारे Telegram चैनल को ज्वाइन कर भी आप खबरें अपने मोबाइल में प्राप्त कर सकते है।