मेरठ : पुलिस ने होटल में मारा छापा, होटल के अलग-अलग कमरों से पकड़े गए 10 प्रेमी जोड़े, मचा हड़कंप
पुलिस ने मंगलवार को होटल में छापेमारी की। इससे वहां हड़कंप मच गया। इस समय पुलिस ने होटल के अलग-अलग कमरों से 10 प्रेमी जोड़ों को पकड़ा।
Wed, 1 Mar 2023
| 
मेरठ जिले के कंकरखेड़ा थाना पुलिस ने देह व्यापार की सूचना पर मंगलवार को खिरवा रोड स्थित एक होटल में छापा मारा। इससे होटल मेंहड़कम मच गया। वहां से पुलिस ने होटल से 10 जोड़ों को पकड़ा। इनमें से पुलिस एक जोड़े को थाने ले गई।Read Also:-Meerur : पश्चमी उत्तर प्रदेश में मौसम का हाल, मार्च में पारा हुआ 29 के पार, एनसीआर (NCR) में सबसे ज्यादा मेरठ रहा प्रदूषित
वहीं, यहां पहुंचे विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने जमकर हंगामा किया। उन्होंने आरोप लगाया कि दूसरे समुदाय के युवक हिंदू समाज की लड़कियों को बहला-फुसलाकर गलत काम कर रहे हैं। ऐसी गतिविधियों पर रोक लगनी चाहिए।Read Also:-Aadhaar card : आधार कार्ड से आप अपने बैंक से जुड़े ये काम कर सकते हैं, इसके बारे में कम ही लोग जानते हैं......
विहिप पदाधिकारी रंजना वर्मा ने बताया कि उनके पास सूचना पहुंची थी कि एक समुदाय का युवक हिंदू समुदाय की एक छात्रा के साथ होटल में आया है। इसके बाद पुलिस भी पहुंची और जांच की। यहां से एक दंपती के साथ पुलिस टीम होटल में काम करने वाले तीन युवकों को भी थाने ले गई।
पुलिस के मुताबिक पूछताछ में दोनों बालिग निकले। पुलिस ने छात्रा के परिजनों को थाने बुलाया और छात्रा को उसके परिजनों को सौंप दिया। कंकरखेड़ा थाना प्रभारी उत्तम सिंह राठौर का कहना है कि तहरीर आने पर युवक के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
सीओ दौराला अभिषेक पटेल का कहना है कि विश्व हिंदू परिषद के लोगों ने बताया कि होटल में दो अलग-अलग समुदाय के युवक-युवतियां हैं, पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच कर रही है। युवती के परिजनों को सूचना दे दी गई है। रजिस्टर का मिलान किया जा रहा है।
