मेरठ : विवाद और हंगामे के बीच निकाय चुनाव जारी, सूरजकुंड वार्ड में आपस में भिड़े पार्षद प्रत्याशी, मवाना में AIMIM एजेंट की पिटाई,
मेरठ के वार्ड 58 के सूरजकुंड वार्ड में अंशुल गुप्ता व पार्षद प्रत्याशी आपस में भिड़ गए। पुलिस ने दोनों को हिरासत में ले लिया है।
May 11, 2023, 13:24 IST
| 
मेरठ में आपसी विवाद और कहासुनी के बीच दूसरे चरण का मतदान जारी है। मेरठ करनावल में BJP की स्टार प्रचारक और पूर्व मिसेज यूनिवर्स रूबी फोगाट को पुलिस ने बूथ से बाहर निकाला। रूबी फोगाट बूथ में अंदर खड़े होकर BJP प्रत्याशी सतीश का प्रचार कर रही थी। वोट देने आई महिलाओं को रूबी यादव भ्रमित कर रही थी। वहीं मवाना में एमआईएमआईएम (MIMIM) के एजेंट को रालोद का प्रचार करते पकड़ा गया। उसका वीडियो भी वायरल हो गया। उधर मोदीपुरम में आप की मेयर प्रत्याशी ऋचा सिंह की भाजपाइयों से झड़प हो गई।READ ALSO:-दिल्ली सरकार की सलाह पर ही काम करेंगे (LG) एलजी, सुप्रीम कोर्ट ने कहा-यह सुनिश्चित करना होगा कि राज्य का शासन केंद्र के हाथ में न चला जाए
मिसेज यूनिवर्स बूथ से कर रही थी प्रचार
कुछ लोगों ने इसकी शिकायत कर दी। इसके बाद पुलिस ने मिसेज यूनिवर्स रूबी यादव को बूथ से बाहर निकाला। रूबी यादव UP-BJP महिला मोर्चा में पदाधिकारी रही हैं। 2015 की मिसेज यूनिवर्स हैं। मेरठ करनावल में BJP प्रत्याशी सतीश का चुनाव प्रचार करने आई थी।
कुछ लोगों ने इसकी शिकायत कर दी। इसके बाद पुलिस ने मिसेज यूनिवर्स रूबी यादव को बूथ से बाहर निकाला। रूबी यादव UP-BJP महिला मोर्चा में पदाधिकारी रही हैं। 2015 की मिसेज यूनिवर्स हैं। मेरठ करनावल में BJP प्रत्याशी सतीश का चुनाव प्रचार करने आई थी।
मवाना में AIMIM एजेंट को RLD का प्रचार करने पर पीटा
मेरठ मे मवाना नगर पालिका में एआईएमआईएम (AIMIM) का एजेंट कर रहा था रालोद प्रत्याशी का प्रचार। वीडियो हुआ वायरल। पार्टी कार्यकर्ताओं ने उसे जमकर पीटा और विरोध जताते हुए भगाया। मवाना नगर पालिका में असद्दुदीन ओवेसी की पार्टी एआईएमआईएम (AIMIM) के एजेंट को रालोद का प्रचार करता पकड़ा गया। वो रालोद प्रत्याशी अय्यूब कालिया का प्रचार कर रहा था। एआईएमआईएम (AIMIM) का एजेंट होकर रालोद का प्रचार करने पर समर्थकों ने विरोध जताया और एजेंट के साथ मारपीट कर दी। इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।
मेरठ मे मवाना नगर पालिका में एआईएमआईएम (AIMIM) का एजेंट कर रहा था रालोद प्रत्याशी का प्रचार। वीडियो हुआ वायरल। पार्टी कार्यकर्ताओं ने उसे जमकर पीटा और विरोध जताते हुए भगाया। मवाना नगर पालिका में असद्दुदीन ओवेसी की पार्टी एआईएमआईएम (AIMIM) के एजेंट को रालोद का प्रचार करता पकड़ा गया। वो रालोद प्रत्याशी अय्यूब कालिया का प्रचार कर रहा था। एआईएमआईएम (AIMIM) का एजेंट होकर रालोद का प्रचार करने पर समर्थकों ने विरोध जताया और एजेंट के साथ मारपीट कर दी। इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।
डीएमए स्कूल में आप और BJP समर्थक भिड़े
मेरठ में मोदीपुरम स्थित डीएमए स्कूल में आम आदमी पार्टी की प्रत्याशी ऋचा सिंह ने भाजपा समर्थकों पर मनमानी का आरोप लगाया। इस बीच BJP कार्यकर्ताओं की आप पार्टी के कार्यकर्ताओं के साथ बहस हुई। ऋचा सिंह ने कहा कि BJP कार्यकर्ता पुलिस के साथ भी बहस कर रहे हैं। इस संबंध में उन्होंने उच्च अधिकारियों से भी शिकायत की। ऋचा सिंह ने बताया कि फतेहउल्लापुर में भी गड़बड़ी की शिकायत मिल रही हैं।गंगानगर के इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल में वार्ड 37 के अंतर्गत 1545 वोट हैं। यहां मतदाता अभी तक बहुत ही कम संख्या में पहुंचे हैं। अभी तक 103 मत ही डाले गए हैं। स्कूल में दो बूथ हैं जिसमें कुल 3100 वोट हैं। एक बूथ पर 103 दूसरे पर 110 वोट अभी तक डाले गए हैं।नानक चंद बूथ पर हापुड़ रोड पर बूथ नंबर 944 पर 18 मिनट ईवीएम बंद रही। मतदान देर से शुरू हुआ।
मेरठ में मोदीपुरम स्थित डीएमए स्कूल में आम आदमी पार्टी की प्रत्याशी ऋचा सिंह ने भाजपा समर्थकों पर मनमानी का आरोप लगाया। इस बीच BJP कार्यकर्ताओं की आप पार्टी के कार्यकर्ताओं के साथ बहस हुई। ऋचा सिंह ने कहा कि BJP कार्यकर्ता पुलिस के साथ भी बहस कर रहे हैं। इस संबंध में उन्होंने उच्च अधिकारियों से भी शिकायत की। ऋचा सिंह ने बताया कि फतेहउल्लापुर में भी गड़बड़ी की शिकायत मिल रही हैं।गंगानगर के इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल में वार्ड 37 के अंतर्गत 1545 वोट हैं। यहां मतदाता अभी तक बहुत ही कम संख्या में पहुंचे हैं। अभी तक 103 मत ही डाले गए हैं। स्कूल में दो बूथ हैं जिसमें कुल 3100 वोट हैं। एक बूथ पर 103 दूसरे पर 110 वोट अभी तक डाले गए हैं।नानक चंद बूथ पर हापुड़ रोड पर बूथ नंबर 944 पर 18 मिनट ईवीएम बंद रही। मतदान देर से शुरू हुआ।
मतदान के दौरान ये घटनाएं भी हुई..
समाजवादी पार्टी के विधायक अतुल प्रधान ने शिकायत कर दी कि फतेउल्लापुर में चोकी प्रभारी बूथ के भीतर बैठकर पोलिंग करा रहे हैं। अतिसंवेदनशील प्लस की श्रेणी के वार्ड 55 के बूथ नंबर 661,662,674 पर आरोप लगाया है चौकी प्रभारी बूथ में बैठकर वोट डलवा रहे हैं। जांच में पता चला कि एक मतदाता हाथ की लिखी गई पर्ची ले गया था। पहचान पत्र नहीं लाया था। इसी बात पर शिकायत हो गई।
समाजवादी पार्टी के विधायक अतुल प्रधान ने शिकायत कर दी कि फतेउल्लापुर में चोकी प्रभारी बूथ के भीतर बैठकर पोलिंग करा रहे हैं। अतिसंवेदनशील प्लस की श्रेणी के वार्ड 55 के बूथ नंबर 661,662,674 पर आरोप लगाया है चौकी प्रभारी बूथ में बैठकर वोट डलवा रहे हैं। जांच में पता चला कि एक मतदाता हाथ की लिखी गई पर्ची ले गया था। पहचान पत्र नहीं लाया था। इसी बात पर शिकायत हो गई।
BJP प्रत्याशी अंशुल गुप्ता को थाने लाई पुलिस
सूरजकुंड के वार्ड 58 से भाजपा प्रतयाशी अंशुल गुप्ता ने कहा कि दूसरा प्रत्याशी बाहर के लड़के बुलाकर फर्जी वोटिंग करा रहा था। सिविल लाइन थाना पुलिस दोनों दलों के प्रत्याशियों को लेकर सिविल लाइन थाना पहुंची और मुचलका भर दिया। दोनों दलों में टीशर्ट पहनने पर विवाद हुआ। सूचना पर सिविल लाइन थाना पुलिस पहुंची और दलों के प्रत्याशियों को थाने ले आई। 498, 499 बूथ पर हुआ था हंगामा।
सूरजकुंड के वार्ड 58 से भाजपा प्रतयाशी अंशुल गुप्ता ने कहा कि दूसरा प्रत्याशी बाहर के लड़के बुलाकर फर्जी वोटिंग करा रहा था। सिविल लाइन थाना पुलिस दोनों दलों के प्रत्याशियों को लेकर सिविल लाइन थाना पहुंची और मुचलका भर दिया। दोनों दलों में टीशर्ट पहनने पर विवाद हुआ। सूचना पर सिविल लाइन थाना पुलिस पहुंची और दलों के प्रत्याशियों को थाने ले आई। 498, 499 बूथ पर हुआ था हंगामा।
