मेरठ: ब्रेकअप से नाराज था प्रेमी, मेरी नहीं तो किसी की नहीं, प्रेमी ने प्रेमिका की हत्या कर फिर खुद की कनपटी पर गोली मार की आत्महत्या
मेरठ में ब्रेकअप से बौखलाए प्रेमी ने प्रेमिका की गोली मारकर हत्या कर दी। फिर उसने कनपटी में खुद को गोली मारकर जान दे दी। प्रेमी शुभम ने प्रेमिका साक्षी की किसी और लड़के के साथ फोटो देख ली थी।
Tue, 21 Feb 2023
| 
मेरठ के जानी खुर्द में शुभम और साक्षी की मौत के मामले में एसएसपी रोहित सिंह सजवान ने बड़ा खुलासा किया है। एसएसपी ने बताया कि वैलेंटाइन डे के दो दिन बाद शुभम ने जघन्य वारदात को अंजाम देने की योजना बनाई थी। उसे शक था कि साक्षी किसी युवक से बात करती है। इससे बौखलाए शुभम ने साक्षी के सीने में गोली मारकर अपनी ही कनपटी पर पिस्टल से गोली मारली, जिससे उसकी मौत हो गई। शुभम के तीनों दोस्तों के बयान और मोबाइल की सीडीआर लेकर इसका खुलासा करने को कहा है। पुलिस ने मौके से बरामद पिस्टल, शुभम के फिंगर प्रिंट, पोस्टमार्टम रिपोर्ट फोरेंसिक लैब भेजने को कहा है। Read Also:-Video : मशहूर सिंगर सोनू निगम के साथ सेल्फी के लिए हुई बदसलूकी, स्टेज से उतरते वक्त सिंगर और उनके दोस्तों के साथ की हाथापाई, विधायक के बेटे पर हुआ केस दर्ज
रविवार को जानी थाना क्षेत्र के पेपला गांव निवासी नागेश के घर में उसकी पुत्री साक्षी और गांव के शुभम पुत्र देवेंद्र को गोलीलगी थी। शुभम की कनपटी और साक्षी के सीने में गोली लगी हुई थी। पुलिस के मुताबिक शुभम और साक्षी के बीच प्रेम प्रसंग चल रहा था। तीन दिन से दोनों के बीच विवाद चल रहा था। शुभम ने वॉट्सऐप स्टेटस पर लिखा था ब्रेकअप, टुडे आईएम वेरी सेड लिखा था'। आईजी मेरठ रेंज व एसएसपी ने मौके की बारीकी से जांच की थी।Read Also:-मेरठ में डबल मर्डर: प्रेमिका में घर में मिली युवक की लाश, गोली लगने से घायल युवती ने अस्पताल में दम तोड़ा
शुभम के भाई का आरोप है कि साक्षी की हत्या कर उसके भाई की हत्या की गई है। शुभम के परिजनों ने ऑनर किलिंग का मामला बताते हुए लिखित में दिया था।
इसको लेकर ग्रामीणों में भी तरह-तरह की चर्चा हुई। साक्षी के पिता, दोनों भाइयों और शुभम के तीन दोस्तों निखिल, आशीष, मनु समेत 15 लोगों से पूछताछ की। दोनों परिवारों के बयान दर्ज किए। एसएसपी रोहित सिंह सजवाण ने बताया कि जांच में स्पष्ट हुआ है कि शुभम ने पहले साक्षी के सीने में गोली मारी और फिर कनपटी पर खुद को गोली मार कर जान दे दी। शुभम ने तीन दिन पहले गांव के ही समीर से एक पिस्टल और सात कारतूस खरीदे थे। शुभम और साक्षी 14 फरवरी को वैलेंटाइन डे मनाने मेरठ शहर आए थे। सब कुछ अच्छा चल रहा था। पुलिस के हाथ 16 फरवरी को पिस्टल खरीदने और दोस्तों को साक्षी से ब्रेकअप की बात बताने समेत कई अहम सुराग हाथ लगे हैं। जिसके आधार पर स्पष्ट हो रहा है कि घटना को शुभम ने अंजाम दिया है।
मेरी नहीं तो किसी की नहीं
साक्षी सीए कर रही थी। साक्षी को ट्यूशन पढ़ाने वाले युवक से प्रेम संबंध की मनगढ़ंत कहानी सुनकर शुभम परेशान हो गया। इसी बात को लेकर साक्षी और शुभम के बीच मोबाइल पर कहासुनी हो गई। साक्षी ने शुभम को फोन पर समझाने की कई बार कोशिश की, लेकिन वह नहीं माना। शुभम बार-बार दोस्तों से कहता था कि साक्षी ने धोखा दिया है। वो मेरी नहीं तो किसी की नहीं होगी।
साक्षी सीए कर रही थी। साक्षी को ट्यूशन पढ़ाने वाले युवक से प्रेम संबंध की मनगढ़ंत कहानी सुनकर शुभम परेशान हो गया। इसी बात को लेकर साक्षी और शुभम के बीच मोबाइल पर कहासुनी हो गई। साक्षी ने शुभम को फोन पर समझाने की कई बार कोशिश की, लेकिन वह नहीं माना। शुभम बार-बार दोस्तों से कहता था कि साक्षी ने धोखा दिया है। वो मेरी नहीं तो किसी की नहीं होगी।
एसएसपी ने कहा, इसका सबूत बनाएंगे
- घटना से पहले शुभम ने अपनी बहन सोनिया को फोन किया और कहा कि वह हमेशा के लिए साक्षी के साथ रहने वाला है। यह सुनकर सोनिया साक्षी के घर की ओर दौड़ी, जहां दोनों के शव मिले थे। बहन-भाई के मोबाइल से बातचीत की सीडीआर का मिलान।
- घटना से पांच मिनट पहले दोपहर 2:18 बजे शुभम ने साक्षी के पिता को फोन कर गांव के ही बस स्टैंड पर आने को कहा। शुभम ने कहा कि कुछ जरूरी बात करनी है, आप आ जाओ। साक्षी के पिता बस स्टैंड पहुंचे, लेकिन शुभम वहां नहीं मिला। शुभम और साक्षी के पिता के मोबाइल की सीडीआर का मिलान।
- साक्षी के पिता ने अपने छोटे बेटे को बुलाया और कहा कि साक्षी घर पर अकेली है, तुम घर जाओ। भाई फोन पर बात करते हुए घर पहुंचा तो दोनों की लाशें मिलीं। पिता-पुत्र के मोबाइल की सीडीआर मैचिंग।
- शुभम का व्हाट्सएप स्टेटस, तीनों दोस्तों के बयान, साक्षी के पिता-भाइयों के बयान। सबूत के तौर पर फिंगर प्रिंट और पिस्टल के मिलान की बात कही गई थी। अब जल्द ही फॉरेंसिक लैब से रिपोर्ट मिलने की बात कही जा रही है।
- शुभम को कनपटी में और साक्षी को सीने में गोली लगी हुई थी। पुलिस का कहना है कि अगर इस घटना को कोई और अंजाम देता तो वह दोनों के सीने या सिर में गोली मार देता। अधिकारियों ने घटना स्थल को समझा।
सीओ सरधना बृजेश सिंह के मुताबिक शुभम के दोस्त निखिल, आशीष और मनु ने अपने बयान में बताया कि 16 फरवरी को मुल्ताननगर टीपीनगर निवासी एक युवक ने अपने मोबाइल में साक्षी के साथ फोटो और व्हाट्सएप चैटिंग दिखाई थी। उक्त युवक ने साक्षी से लगातार बातचीत की बात कहकर शुभम को उकसाया, जिसे सुनकर शुभम भड़क गया। पुलिस ने उक्त युवक और शुभम के मोबाइल की सीडीआर निकाली, जिसमें स्पष्ट हुआ कि दोनों 16 फरवरी को खड़ौली, कंकरखेड़ा में मिले थे।
