मेरठ : सहारनपुर में तैनात इंस्पेक्टर ने सर्विस रिवाल्वर से गोली मारकर की आत्महत्या, मेरठ में दो दिन की छुट्टी पर परिवार से मिलने आये थे

मेरठ में एक सब इंस्पेक्टर ने अपने आवास पर सर्विस रिवाल्वर से खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली। वह दो दिन की छुट्टी लेकर घर आये थे।
 | 
ins
मेरठ पुलिस लाइन में तैनात एक  इंस्पेक्टर ने खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली। बताया गया कि दारोगा ने अपनी ही पिस्टल से कनपटी पर गोली मारकर घटना को अंजाम दिया था। कमरे में दरोगा का शव चारपाई पर पड़ा मिला।Read Also:-मेरठ : बारात में घुसी बेकाबू कार, 3 की हुई मौत, बारात में डीजे पर हो रहा था डांस; मृतकों में दूल्हे के दो भाई भी थे;

 

सूचना मिलते ही पुलिस लाइन में हड़कंप मच गया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू की। हालांकि इंस्पेक्टर ने आत्महत्या किस वजह से की है इसकी असली वजह सामने नहीं आई है। मामले की जांच की जा रही है। वहीं एसएसपी रोहित सिंह सजवाण का कहना है कि दारोगा ने पारिवारिक कलह के चलते आत्महत्या की है.

 

पुलिस के अनुसार सहारनपुर के कोतवाली नगर में तैनात इंस्पेक्टर इंद्रजीत ने पारिवारिक कलह के चलते मेरठ पुलिस लाइन स्थित अपने सरकारी आवास पर खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली। एसपी ट्रैफिक एसपी देहात, एसपी सिटी, सीओ सिविल लाइन मौके पर पहुंचे। इंस्पेक्टर की बेटी (19) और बेटा (14) साल। बेटी ग्रेजुएशन कर रही है।

 

बताया कि दारोगा बेटी को दो दिन पहले देहरादून से लेकर आया था। परिवार को एक रिश्तेदार की शादी में जाना था। इंस्पेक्टर के छोटे भाई पुलिस में हैं और उनकी पोस्टिंग नोएडा में है। पिता पुलिस विभाग से ही सेवानिवृत्त हैं। दरोगा का अपनी पत्नी से किसी बात को लेकर विवाद हो गया था। पुलिस सभी पहलुओं पर जांच में जुटी है।
sonu

देश दुनिया के साथ ही अपने शहर की ताजा खबरें अब पाएं अपने WHATSAPP पर, क्लिक करें। Khabreelal के Facebookपेज से जुड़ें, Twitter पर फॉलो करें। इसके साथ ही आप खबरीलाल को Google News पर भी फॉलो कर अपडेट प्राप्त कर सकते है। हमारे Telegram चैनल को ज्वाइन कर भी आप खबरें अपने मोबाइल में प्राप्त कर सकते है।