मेरठ : गैंगस्टर मामले में पूर्व मंत्री याकूब कुरैशी के दूसरे बेटे फिरोज को भी मिली जमानत, मीट माफिया के दोनों बेटे जल्दी आएंगे जेल से बाहर

पूर्व मंत्री याकूब कुरैशी के बेटे फिरोज को भी बुधवार को हाईकोर्ट से जमानत मिल गई है। इससे पहले मंगलवार को फिरोज के भाई इमरान को जमानत मिल गई थी। अब दोनों भाई जल्द ही जेल से बाहर आ सकते हैं. याकूब कुरैशी की जमानत अर्जी पर भी जल्द सुनवाई हो सकती है। 
 | 
Firoj
पूर्व मंत्री याकूब कुरैशी के बेटे फिरोज को भी बुधवार को हाईकोर्ट से जमानत मिल गई है। इससे पहले मंगलवार को फिरोज के भाई इमरान को जमानत मिल गई थी। अब दोनों भाई जल्द ही जेल से बाहर आ सकते हैं। याकूब कुरैशी की जमानत अर्जी पर भी जल्द सुनवाई हो सकती है। Read Also:-  मेरठ: पूर्व मंत्री हाजी याकूब कुरैशी के बेटे इमरान को गैंगस्टर में हाईकोर्ट से जमानत मिली

 

पुलिस ने 31 मार्च 2022 को याकूब कुरैशी की फैक्ट्री में छापेमारी कर मीट पैकिंग का भंडाफोड़ किया था। याकूब कुरैशी, उनकी पत्नी संजीदा बेगम, बेटे इमरान, फिरोज पर पुलिस ने दो मामलों (Illegal Meat Packing And Gangster) में मामला दर्ज किया था। दोनों ही मामलों में इमरान और फिरोज को हाईकोर्ट से जमानत मिल गई है। याकूब की जमानत अर्जी हाईकोर्ट में लंबित है। इस पर जल्द सुनवाई होनी है।

 

संपत्ति होगी कुर्क : एसएसपी
एसएसपी रोहित सिंह सजवान का कहना है कि एसपी सिटी पीयूष सिंह को गैंगस्टर के तहत संपत्ति कुर्क करने की कार्रवाई में लगाया गया है।  उनकी अधिकांश संपत्ति को चिह्नित किया गया था।

 

नगर निगम, एमडीए, पीडब्ल्यूडी समेत कई विभागों से रिपोर्ट आ चुकी है। जांच रिपोर्ट आने के बाद जब्ती की कार्रवाई की जाएगी। एसपी सिटी ने बताया कि याकूब कुरैशी के स्कूल, अस्पताल, दो घरों, 33 वाहनों समेत अन्य कई संपत्तियों की जानकारी जुटाई गई है। 

 

एसएसपी रोहित सिंह सजवाण ने बताया कि राज्य स्तर पर पूर्व मंत्री याकूब कुरैशी, सारिक, भूपेंद्र बाफर, योगेश भदौरा, उधम सिंह, सन्नी काकरान, बदन सिंह बद्दो को माफिया घोषित किया गया है. अधिकारी इसकी निगरानी कर रहे हैं। याकूब, सारिक व सन्नी काकरान की एसपी सिटी, भूपेंद्र बाफर के एसपी ट्रैफिक, योगेश भदौरा, उधम सिंह व बद्दो की निगरानी एसपी देहात को दी गई है। 
sonu

 

देश दुनिया के साथ ही अपने शहर की ताजा खबरें अब पाएं अपने WHATSAPP पर, क्लिक करें। Khabreelal के Facebookपेज से जुड़ें, Twitter पर फॉलो करें। इसके साथ ही आप खबरीलाल को Google News पर भी फॉलो कर अपडेट प्राप्त कर सकते है। हमारे Telegram चैनल को ज्वाइन कर भी आप खबरें अपने मोबाइल में प्राप्त कर सकते है।