मेरठ : चौधरी चरण सिंह यूनिवर्सिटी में एक बार फिर फायरिंग, गुस्साएं छात्रों ने कुलपति कार्यालय का किया घेराव
शुक्रवार को एक बार फिर मेरठ स्थित चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय में फायरिंग से हड़कंप मच गया। भगत सिंह की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर रहे एबीवीपी कार्यकर्ताओं पर आठ-दस युवकों ने दिनदहाड़े सीसीएसयू के मैन गेट पर फायरिंग की, जिससे वहां हड़कंप मच गया।
Fri, 17 Mar 2023
| 
चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय शुक्रवार को एक बार फिर फायरिंग से दहल उठा। आठ-दस युवकों ने एबीवीपी कार्यकर्ताओं पर फायरिंग की और भगत सिंह की प्रतिमा पर माल्यार्पण करते हुए भाग गए घटना से आक्रोशित छात्रों ने आरोपी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग को लेकर कुलपति कार्यालय में हंगामा किया पूर्व छात्रसंघ उपाध्यक्ष हंस चौधरी का कहना है कि हमलावर जेल गए आरोपियों के साथी हैं।Read Also:-मेरठ: 24 वर्षीय युवक निकला कोरोना पॉजिटिव, 14 फरवरी के बाद लगातार तीसरे व्यक्ति में संक्रमण की हुई पुष्टि, मरीजों की संख्या हुई दो
1 मार्च को संघ के पूर्व उपाध्यक्ष और एबीवीपी के पदाधिकारी हंस चौधरी पर 10-12 युवकों ने कैंपस में हमला किया था इस मामले में मेडिकल पुलिस ने आरोपी को जेल भेज दिया था.
वहीं शुक्रवार को विश्वविद्यालय गेट के पास हंस चौधरी व अन्य छात्र भगत सिंह की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर रहे थे इसी दौरान आठ-दस युवक वहां पहुंचे और धमकाने लगे। कहासुनी बढ़ी तो आरोपी युवक गेट पर फायरिंग करते हुए भाग गए। छात्रों का कहना है कि यूनिवर्सिटी के सुरक्षा गार्डों ने उन्हें गिरफ्तार करने की कोशिश नहीं की आए दिन अराजक तत्व विवि में फायरिंग कर भाग जाते हैं। घटना के विरोध में छात्रों ने कुलपति कार्यालय में जमकर हंगामा किया। वे आरोपी की गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं। पूर्व छात्रसंघ उपाध्यक्ष हंस चौधरी का कहना है कि गोली मारने वाले हमलावरों के पूर्व साथी हैं।
