मेरठ-डबल मर्डर: पुलिस ने नाखूनों में मिले बाल, चाकू और खून से सने कपड़े भेजे फॉरेंसिक लैब, नींद की गोलियां भी होंगी अहम सबूत
दंपती की हत्या के मामले में पुलिस आरोपियों को सजा दिलाने के लिए सबूत जुटाने में जुटी है। खून लगे चाकू और बालों को फॉरेंसिक लैब भेजा जाएगा। दंपति का विसरा भी सुरक्षित रख लिया गया है।
May 19, 2023, 14:53 IST
| 
मेरठ के शास्त्रीनगर सेक्टर 6 में प्रमोद कर्णवाल और उनकी पत्नी ममता की हत्या के मामले में पुलिस आरोपियों को सजा दिलाने के लिए पुख्ता सबूत जुटाने में जुट गई है। आरोपी के चाकू और खून से सने कपड़ों को जांच के लिए फोरेंसिक लैब भेज दिया गया है।READ ALSO:-मेरठ दोहरा हत्याकांड : माता-पिता की हत्या का असली सच-रेस्टोरेंट में पार्टी, फिर तयशुदा प्लानिंग के साथ पहुंचे घर, और कर डाला दिल दहला देने वाला हत्याकांड
मौके पर संघर्ष के दौरान ममता के नाखूनों में आदित्य के बाल भी मिले, इन्हें भी मिलान के लिए लैब भेजा गया है। पुलिस मेडिकल स्टोर से लेकर घर के पास लगे सीसीटीवी की फुटेज और मोबाइल की सीडीआर को भी चार्जशीट का हिस्सा बना रही है। एसएसपी रोहित सिंह सजवान का कहना है कि कोर्ट में पुख्ता सबूत पेश किए जाएंगे, ताकि दोनों हत्यारों को कड़ी से कड़ी सजा मिल सके।
प्रमोद कर्णवाल और उसकी पत्नी ममता की हत्या के आरोपी बेटे आर्यन और उसके दोस्त आदित्य के खिलाफ तमाम सबूत जुटाए जा रहे हैं। गढ़ रोड स्थित उस मेडिकल स्टोर का सीसीटीवी फुटेज लिया गया है, जहां से आरोपी ने नींद की गोलियां खरीदी थीं। साक्ष्य में घर के पास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज भी शामिल की जा रही है।
#Meerutpolice दिनांक 15/16.05.2023 की रात्रि में थाना क्षेत्र नौचन्दी में हुई दंपत्ति की हत्या का सफल अनावरण करते हुए दो अभियुक्तो की गिरफ्तारी के सम्बन्ध में #SSPMRT द्वारा दी गयी बाइट । #UPPolice pic.twitter.com/JZhvks8sSY
— MEERUT POLICE (@meerutpolice) May 17, 2023
आर्यन ने रात 11 बजकर 19 मिनट पर प्रमोद कर्णवाल को आदित्य के मोबाइल से कॉल कर गेट खुलवाया था, सीडीआर के इस साक्ष्य को भी सुबूतों में शामिल किया जा रहा है। हत्यारों ने खैरनगर से चाकू खरीदे थे, उस दुकानदार के बयान भी लिए जा रहे हैं। दोहरे हत्याकांड से पहले जिस रेस्टोरेंट में वह रात 9.45 से 11.15 के बीच आया था, उसके बारे में भी जानकारी जुटाई जा रही है। इसके अलावा आर्यन के दादा नरेंद्र प्रताप और दादी विनोद बाला के भी बयान दर्ज किए गए हैं।

खून से सने कपड़े भी लैब भेजे गए
सीओ सिविल लाइन अरविंद कुमार चौरसिया ने बताया कि आर्यन और आदित्य के कपड़ों पर प्रमोद कर्णवाल और ममता के खून के धब्बे लगे थे, उन कपड़ों की जांच मोदीनगर के निवाड़ी की फॉरेंसिक लैब में की जा रही है। ममता के नाखूनों में मिले चाकू और बाल दोनों की फॉरेंसिक जांच रिपोर्ट चार्जशीट का अहम् हिस्सा होगी।
सीओ सिविल लाइन अरविंद कुमार चौरसिया ने बताया कि आर्यन और आदित्य के कपड़ों पर प्रमोद कर्णवाल और ममता के खून के धब्बे लगे थे, उन कपड़ों की जांच मोदीनगर के निवाड़ी की फॉरेंसिक लैब में की जा रही है। ममता के नाखूनों में मिले चाकू और बाल दोनों की फॉरेंसिक जांच रिपोर्ट चार्जशीट का अहम् हिस्सा होगी।
विसरा टेस्ट में नींद की गोलियां भी बनेंगी सबूत
प्रमोद कर्णवाल और ममता की पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मौत का कारण स्पष्ट नहीं होने पर विसरा जांच के लिए भेजा गया। विसरा में मिली नींद की गोलियों के असर को भी फॉरेंसिक फैक्ट रिपोर्ट में शामिल किया जाएगा।
प्रमोद कर्णवाल और ममता की पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मौत का कारण स्पष्ट नहीं होने पर विसरा जांच के लिए भेजा गया। विसरा में मिली नींद की गोलियों के असर को भी फॉरेंसिक फैक्ट रिपोर्ट में शामिल किया जाएगा।
आर्यन खुद को सीबीआई से दिखाता था
आर्यन ने अपने ट्रूकॉलर प्रोफाइल में अपना नाम सेंट्रल ब्यूरो ऑफ इंडिया दिनेश राणा लिखा था। आदित्य के मोबाइल पर उसने सेंट्रल ब्यूरो ऑफ इंडिया आदित्य कौशिक नाम से आईडी बनाई थी। आर्यन जब किसी अनजान शख्स को कॉल करता था तो उसके मोबाइल पर सेंट्रल ब्यूरो ऑफ इंडिया दिनेश राणा लिखा हुआ आता था। वह ऐसा इसलिए करता था ताकि वह लोगों को रौब ग़ालिब कर सके।
आर्यन ने अपने ट्रूकॉलर प्रोफाइल में अपना नाम सेंट्रल ब्यूरो ऑफ इंडिया दिनेश राणा लिखा था। आदित्य के मोबाइल पर उसने सेंट्रल ब्यूरो ऑफ इंडिया आदित्य कौशिक नाम से आईडी बनाई थी। आर्यन जब किसी अनजान शख्स को कॉल करता था तो उसके मोबाइल पर सेंट्रल ब्यूरो ऑफ इंडिया दिनेश राणा लिखा हुआ आता था। वह ऐसा इसलिए करता था ताकि वह लोगों को रौब ग़ालिब कर सके।
आर्यन की प्रेमिका खतौली में रहती है। गुरुवार को पुलिस ने उससे फोन पर भी बात की। प्रेमिका ने बताया कि उसे इस घटना की कोई जानकारी नहीं है।
क्या था मामला
नौचंदी थाना क्षेत्र के सेक्टर छह में रहने वाले प्रमोद कर्णवाल (50) व उनकी पत्नी शिक्षिका ममता (45) की सोमवार की रात घर में गला रेत कर हत्या कर दी गयी। पुलिस ने दोहरे हत्याकांड का खुलासा करते हुए प्रमोद पुत्र आर्यन (22) और उसके दोस्त आदित्य (21) को गिरफ्तार किया था। आर्यन ने पुलिस को बताया था कि उसके पिता शराब के नशे में उसकी मां ममता के साथ मारपीट करते थे। इस वजह से आर्यन अपने पिता से नफरत करने लगा था। इसी के चलते उसने दोस्त आदित्य के साथ मिलकर अपने पिता को मारने की योजना बनाई. हत्या के समय मां की नींद खुल गई थी, इसलिए मजबूरी में उसे मारना पड़ा।
नौचंदी थाना क्षेत्र के सेक्टर छह में रहने वाले प्रमोद कर्णवाल (50) व उनकी पत्नी शिक्षिका ममता (45) की सोमवार की रात घर में गला रेत कर हत्या कर दी गयी। पुलिस ने दोहरे हत्याकांड का खुलासा करते हुए प्रमोद पुत्र आर्यन (22) और उसके दोस्त आदित्य (21) को गिरफ्तार किया था। आर्यन ने पुलिस को बताया था कि उसके पिता शराब के नशे में उसकी मां ममता के साथ मारपीट करते थे। इस वजह से आर्यन अपने पिता से नफरत करने लगा था। इसी के चलते उसने दोस्त आदित्य के साथ मिलकर अपने पिता को मारने की योजना बनाई. हत्या के समय मां की नींद खुल गई थी, इसलिए मजबूरी में उसे मारना पड़ा।
अंतिम संस्कार किया लेकिन अस्थियां विसर्जित नहीं कर पाया
आर्यन ने अपने माता-पिता की चिता को मुखाग्नि दी, लेकिन जेल जाने के बाद उनकी अस्थियां विसर्जित नहीं कर पाया। गुरुवार को प्रमोद अग्रवाल के साले संजय व पिता नरेंद्र प्रताप ने अस्थियां चुन कर ब्रजघाट गंगा में विसर्जित कर दिया।
आर्यन ने अपने माता-पिता की चिता को मुखाग्नि दी, लेकिन जेल जाने के बाद उनकी अस्थियां विसर्जित नहीं कर पाया। गुरुवार को प्रमोद अग्रवाल के साले संजय व पिता नरेंद्र प्रताप ने अस्थियां चुन कर ब्रजघाट गंगा में विसर्जित कर दिया।
हत्यारों को सख्त से सख्त सजा दिलाने के लिए CCTV फुटेज, मोबाइल की CDR को साक्ष्य में शामिल किया जा रहा है। चाकू, खून से सने कपड़े आदि की Forensic जांच की जा रही है। पुलिस पुख्ता सबूतों के आधार पर पुख्ता चार्जशीट दाखिल करेगी। -रोहित सिंह सजवान
