मेरठ दोहरा हत्याकांड : माता-पिता की हत्या का असली सच-रेस्टोरेंट में पार्टी, फिर तयशुदा प्लानिंग के साथ पहुंचे घर, और कर डाला दिल दहला देने वाला हत्याकांड
इसके बाद मेरठ आ गए। तय प्लानिंग के मुताबिक रात 11.15 बजे आर्यन दोस्त आदित्य के साथ घर पहुंचा। पिता के मोबाइल पर कॉल कर दरवाजा खुलवाया।
लैपटॉप चलाया, सोने का नाटक किया
आर्यन ने पिता प्रमोद कर्णवाल से कहा कि आदित्य को भी सुबह गुरुग्राम जाना है, ऐसे में वे साथ में निकलेंगे। पापा ने कहा कि दोनों को सो जाना चाहिए। नींद की गोली दिए जाने से मां ममता पहले ही सो चुकी थी। दरवाजा खुलवाने के लिए पिता प्रमोद को बुलाने के कारण नींद की गोली नहीं दी गई।
#Meerutpolice दिनांक 15/16.05.2023 की रात्रि में थाना क्षेत्र नौचन्दी में हुई दंपत्ति की हत्या का सफल अनावरण, दो अभियुक्त गिरफ्तार, कब्जे से घटना में प्रयुक्त चाकू, स्कूटी आदि बरामद। #UPPolice pic.twitter.com/VBIuYSBTRG
— MEERUT POLICE (@meerutpolice) May 17, 2023
बताया गया कि आर्यन और आदित्य दोनों गैलरी में चारपाई पर लेट गए। लैपटॉप भी खोल दिया। एक घंटे बाद जब दोनों को यकीन हो गया कि पिता प्रमोद सो गया है तो दोनों कमरे में दाखिल हुए।
पिता के मुंह पर रखा रुमाल, आदित्य ने मां को मार डाला
गला काटने से पहले आदित्य ने रूमाल से प्रमोद का मुंह ढक लिया और आर्यन ने गले पर चाक़ू चला दिया। सब्जी काटने के लिए चाकू का इस्तेमाल होने के कारण गला पूरी तरह नहीं काट पाया था। पिता प्रमोद के चिल्लाने पर आदित्य ने प्रमोद का मुंह दबा लिया। प्रमोद की आर्यन से हाथापाई भी हुई, जिसके बाद आदित्य ने भी प्रमोद पर चाकू से कई वार किए।
उधर, नींद की गोली के कारण मां ममता पर नींद की गोली का असर था, लेकिन जब हाथापाई की आवाज आई तो उनकी आंख खुल गई। यह देखकर आदित्य को लगा कि वह चीख उठेगी। उसने पहले ममता के गले पर वार किया और फिर पेट में चाकू घोंप दिया।