मेरठ: सड़क पर उतरा दीवान ग्रुप का पारिवारिक झगड़ा, बहू बोली- चाय में जहर पिला दिया, अब ससुराल में भी एंट्री नहीं

मेरठ में दीवान पब्लिक स्कूल और दीवान ग्रुप के निदेशक अजय दीवान और उनकी पत्नी नेहा दीवान के बीच घरेलू विवाद अब खुलकर सामने आ गया है। दीवान परिवार की बहू नेहा दीवान शनिवार को सड़क पर रोती-चिल्लाती रही। वह घर का गेट पीटती रही। लेकिन, उसे ससुराल में एंट्री नहीं दी गई।
 | 
diwan
मेरठ के दीवान गुट का पारिवारिक कलह अब सड़क पर पहुंच गया है। समूह की प्रबंधन समिति की सदस्य नेहा दीवान ने अपने पति पर उत्पीड़न की रिपोर्ट दर्ज कराई। रिपोर्ट में नेहा ने कहा, नशे में मेरे साथ मारपीट की गई और मुझे चाय में जहर दिया गया। इस पर साकेत ए-70 निवासी अजय दीवान के खिलाफ सिविल लाइन थाने में धारा 498ए (Cruelty To Wife), 323 (Assault), 504 (Threatening), 338 (Causing Grievous Hurt) के तहत मामला दर्ज किया गया है। Read Also:-मनीष सिसोदिया की रिमांड 6 मार्च तक बढ़ी, जमानत अर्जी पर फैसला 10 मार्च तक सुरक्षित, कोर्ट ने सीबीआई से भी मांगा जवाब

 

अजय की पत्नी नेहा दीवान का दावा है कि वह 14 साल से जागृति विहार स्थित दीवान स्कूल चला रही हैं। अजय दीवान इंटरनेशनल स्कूल, दिल्ली रोड चलाते हैं। नेहा का आरोप है कि अजय ड्रग्स का आदी है। शराब के नशे में गाली देता है और मारपीट करता है।

 नेहा दीवान

कई बार दोनों परिवारों में इस बारे में बात हुई और परिवार के जिम्मेदार लोगों में समझौता हो गया। अगस्त 2021 को नोएडा में अजय ने नेहा के साथ मारपीट की। नोएडा के थाने में शिकायत की गई। आरोप है कि 22 फरवरी की शाम नेहा की चाय में जहरीला पदार्थ मिला दिया गया था। 

 
बेहोश होने से पहले नेहा ने अपने भाई को फोन कर इसकी जानकारी दी। भाई ने साकेत पहुंचकर डायल 112 पर सूचना दी। पुलिस ने पहुंचकर उसे अस्पताल में भर्ती कराया। आरोप है कि इससे पहले भी उन्हें जान से मारने की कोशिश की गई थी। अजय ने कई बार दूसरी शादी की धमकी भी दी। वहीं, एसएसपी रोहित सिंह सजवान का कहना है कि परिवार को टूटने से बचाने के लिए समझौता करने का प्रयास किया जा रहा है।

 सीओ सिविल लाइन अरविंद चौरसिया ने गार्ड विंडो पर कहा बात करनी है, कहो सीओ साहब आए हैं।

पुलिस ने कई बार बचाई मेरी जान
नेहा ने बताया कि डायल 112 पर तैनात पुलिसकर्मियों ने कई बार उनकी जान बचाई है। परिवार को बचाने के लिए उन्होंने खुद कार्रवाई न करने की बात कही। लेकिन अब तो जब हद हो गई तो कमिश्नर, डीएम और एसएसपी से मिली और शिकायत की।

 

यह मेरे परिवार के बारे में है। मेरी शादी को 21 साल हो गए हैं। अजय मेरे बच्चों का पिता है, मैं उसके बारे में कभी गलत नहीं सोच सकती। परिवार की बदनामी देखकर चुपचाप सहती आई हूं। केस हो गया, लेकिन अब परिवार को बचाने की कोशिश करूंगी।-नेहा दीवान
sonu

देश दुनिया के साथ ही अपने शहर की ताजा खबरें अब पाएं अपने WHATSAPP पर, क्लिक करें। Khabreelal के Facebookपेज से जुड़ें, Twitter पर फॉलो करें। इसके साथ ही आप खबरीलाल को Google News पर भी फॉलो कर अपडेट प्राप्त कर सकते है। हमारे Telegram चैनल को ज्वाइन कर भी आप खबरें अपने मोबाइल में प्राप्त कर सकते है।