Meerut : दुबई में बिग बॉस-16 का मुख्य चेहरा रही अर्चना गौतम को मिला दादा साहेब फाल्के अवॉर्ड, 2018 में जीता था मिस बिकिनी इंडिया का खिताब
मेरठ की अर्चना गौतम को दुबई में दादा साहेब फाल्के आइकॉन अवॉर्ड से नवाजा गया। इससे पहले उन्हें 2018 में मिस बिकनी इंडिया का खिताब मिल चुका है। उन्होंने बिग बॉस 16 में हिस्सा लेकर मेरठ की एक अलग पहचान बनाई थी।
Mar 18, 2023, 19:15 IST
|
मेरठ की अर्चना गौतम को दुबई में दादा साहेब फाल्के आइकॉन अवॉर्ड से नवाजा गया। इससे पहले उन्हें 2018 में मिस बिकनी इंडिया का खिताब मिल चुका है। उन्होंने बिग बॉस 16 में हिस्सा लेकर मेरठ की अपनी एक अलग पहचान बनाई थी। तभी से सोशल मीडिया पर उनके डायलॉग्स वायरल होने लगे थे। दादासाहेब फाल्के पुरस्कार प्राप्त करने के बाद अर्चना ने एक और खिताब जीता।Read Also:-UP : बिजली हड़ताल से 30 लाख लोग परेशान, 35 घंटे में कई जिलों में 80 फीसदी आपूर्ति प्रभावित; संविदाकार्मिकों की सेवाएं समाप्त करने का सिलसिला शुरू.....
कांग्रेस नेत्री और अभिनेत्री अर्चना गौतम ने कांग्रेस पार्टी के टिकट पर हस्तिनापुर विधानसभा से विधानसभा चुनाव लड़ा था। उन्होंने फिल्म उद्योग में भी काम किया है। इसके बाद अर्चना का चयन बिग बॉस सीजन-16 के लिए हो गया। शो के दौरान बिग बॉस हाउस में अर्चना पर कमेंट किया गया था। जिसकी वजह से अर्चना को बाहर कर दिया गया। तभी से अर्चना चर्चा में आ गई थीं। लेकिन कम वोटिंग की वजह से अर्चना फिनाले से बाहर हो गईं।
I hated every minute of training but I said Dont quit. Suffer now, and live the rest of your life as a champion.~Muhammad Ali
— Team Archana Gautam Official FC 🌟 (@team_ArchanaFC) March 18, 2023
ICONIC PERFORMER ARCHANA pic.twitter.com/KLk3EfpRMN
अर्चना ने आईआईएमटी यूनिवर्सिटी गंगानगर से पत्रकारिता की पढ़ाई की है। उनका परिवार गांव से जुड़ा हुआ है। इसके बावजूद अर्चना ने खूब मेहनत की और मेरठ का नाम देश-विदेश में रोशन किया। अब अर्चना गौतम किसी परिचय की मोहताज नहीं हैं। उन्होंने मॉडलिंग और अभिनय के माध्यम से नाम कमाया और शुक्रवार को दुबई में दादा साहब फाल्के पुरस्कार 2023 प्राप्त कर मेरठ का नाम रोशन किया।
यूथ अर्चना के बिंदास अंदाज के दीवाने हैं
बिग बॉस-16 की टॉप 4 फाइनलिस्ट अर्चना गौतम अपने बिंदास अंदाज से युवाओं का मन मोह रही हैं। फाइनल में बाहर होने के बावजूद अर्चना का दिल्ली से मेरठ तक जोरदार स्वागत किया गया। उसे देखने के लिए युवक-युवतियों की काफी भीड़ जमा हो गई थी। उनके कुछ डायलॉग्स हैं, जो युवाओं को खूब पसंद आ रहे हैं।
बिग बॉस-16 की टॉप 4 फाइनलिस्ट अर्चना गौतम अपने बिंदास अंदाज से युवाओं का मन मोह रही हैं। फाइनल में बाहर होने के बावजूद अर्चना का दिल्ली से मेरठ तक जोरदार स्वागत किया गया। उसे देखने के लिए युवक-युवतियों की काफी भीड़ जमा हो गई थी। उनके कुछ डायलॉग्स हैं, जो युवाओं को खूब पसंद आ रहे हैं।